Friday, August 31, 2018

फरीदाबाद में लड़की को अगवा करने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सरेराह बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवती के साथ मारपीट कर उसे जबरन अपहरण करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद लोगों के विरोध के चलते बदमाश वहां से जाने को मजबूर हो गए.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना सीसीटीवी में कैद हुई घटना

फरीदाबाद, 01 सितंबर 2018, अपडेटेड 09:45 IST

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में बीच बाजार बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवती के साथ मारपीट कर उसे जबरन अगवा करने की कोशिश की. गनीमत ये रही कि स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर बदमाश वहां से भाग गए.
बदमाशों ने युवती को बचाने आये एक बुजुर्ग की भी पिटाई कर दी. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता करा कर मामले को रफादफा कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, ये वायरल हुआ वीडियो दो दिन पुराना है और घटना 27 अगस्त दोपहर 2:20 की है. इसमें साफ़ दिखाई दे रहा है कि कुछ नकाबपोश बदमाश एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं फिर वहां से निकल रही एक लड़की को जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर उसका अपहरण करने की कोशि‍श कर रहे हैं.
अपहरण करने की कोशिश के दौरान मारपीट के चलते शोर-शराबा हो गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई.
घटनास्थल के पड़ोस में रहने वाली सीमा जैन पूरी घटना की चश्मदीद रही. सीमा जैन की मानें तो उनके शोर मचाने के बाद बदमाश युवती को वहीं पर छोड़कर भाग गए वरना युवती का अपहरण कर वहां से फरार हो जाने में कामयाब हो जाते.
सीमा जैन के मुताबिक, उन्होंने एसीपी, थाना प्रभारी और कंट्रोल रूम को कई फोन किए, लेकिन मौके पर कोई नहीं आया. फिर उन्होंने घटना की जानकारी युवती के परिजनों को दी और उन्हें मौके पर बुलवाकर युवती उनके हवाले कर दी.
वहीं चावला कॉलोनी पुलिस चौकी के इंचार्ज विजेंद्र सिंह की मानें तो उन्हें परसों कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी, जिस पर दोनों पक्षों को थाने बुलवाया गया और दोनों ने आपस में समझौता कर लिया.
Share:

आज पेमेंट्स बैंक का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, देशभर में 650 शाखाओं की शुरुआत

इस व्यवस्था के लागू होने से देश से सभी डाकघर 31 दिसंबर 2018 तक आईपीपीबी प्रणाली से जुड़ जाएंगे. आईपीपीबी के जरिए भुगतान के अलावा पैसा ट्रांसफर और बिल जमा करने जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.
IPPB से जुड़ेंगे सभी 1.55 लाख डाकघर IPPB से जुड़ेंगे सभी 1.55 लाख डाकघर

नई दिल्ली, 01 सितंबर 2018, अपडेटेड 09:47 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक' (आईपीपीबी) का शुभारंभ करेंगे. आईपीपीबी की देश भर में 650 शाखाएं और 3250 एक्सेस प्वाइंट होंगे, जहां समानांतर रूप से शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. देश भर में सभी 1.55 लाख डाकघर 31 दिसंबर, 2018 तक आईपीपीबी प्रणाली से जुड़ जाएंगे.
आईपीपीबी को आम आदमी के लिए एक सुगम, किफायती और भरोसेमंद बैंक के रूप में स्थापित करने की कोशिश की जा रही है, ताकि केन्द्र सरकार के वित्तीय समावेश उद्देश्यों को तेजी से पूरा करने में मदद मिल सके. देश के हर कोने में फैले डाक विभाग के 3,00,000 से अधिक डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों के विशाल नेटवर्क से इसे काफी लाभ मिलेगा. इसलिए आईपीपीबी भारत में लोगों तक बैंकों की पहुंच बढ़ाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाएगा.
आईपीपीबी बचत और चालू खातों, धन हस्तांतरण, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, बिल और उपयोगिता भुगतान और उद्यम एवं वाणिज्यिक भुगतान जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा, इन सुविधाओं एवं इससे जुड़ी अन्य संबंधित सेवाओं को बैंक के अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए बहु-विकल्प माध्यमों (काउंटर सेवाएं, माइक्रो-एटीएम, मोबाइल बैंकिंग एप, एसएमएस और आईवीआर) के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा.
बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भारतीय डाक विभाग की तरफ से शुरू किया गया है. इसमें आप सेविंग्स अकाउंट के साथ करंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक न सिर्फ आपको बचत खाते पर ज्यादा ब्याज देगा, बल्क‍ि यह आपको डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा भी देगा. इसका मतलब यह है कि अब आप अपने घर पर बैठ कर ही बैंक खाता खुलवा सकेंगे.
Share:

Thursday, August 30, 2018

देश की सबसे बड़ी ट्रेन रॉबरी, सुलझाने के लिए लेनी पड़ी नासा की मदद

ट्रेन में इलैक्ट्रिक इंजन लगने से पहले ही बोगी की छत से सेंध लगाई गई और बोगी की छत काटकर लुटेरे पांच करोड़ की रकम ले उड़े. सब हैरान थे कि ऐसे भी ट्रेन में रॉबरी हो सकती है?
इस मामले में अभी भी पुलिस कई आरोपियों की तलाश कर रही है इस मामले में अभी भी पुलिस कई आरोपियों की तलाश कर रही है

नई दिल्ली, 30 अगस्त 2018, अपडेटेड 14:59 IST

पूरे 730 दिन लगे. 2 हजार लोगों से पूछताछ की गई. लाखों कॉल डिटेल खंगाली गई. और आखिर में नासा से मदद ली गई. तब जाकर पता चला कि हिंदुस्तान की अब तक की सबसे बड़ी ट्रेन रॉबरी किसने की थी? 8 अगस्त 2016 को तमिलनाडु के सेलम से चेन्नई जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में 342 करोड़ रुपये ले जाए जा रहे थे. पैसों की हिफाजत के लिए बोगी में हथिय़ारों से लैस 18 पुलिस वाले भी मौजूद थे. मगर फिर भी ट्रेन में डाका पड़ गया. अब दो साल बाद पुलिस ने दावा किया है कि द ग्रेट ट्रेन रॉबरी के केस को सुलझा लिया गया है.
8 अगस्त 2016, सेलम रेलवे स्टेशन, तमिलनाडु
दो साल पहले तमिलनाडु के सेलम रेलवे स्टेशन से सेलम चेन्नई इग्मोर एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई के लिए रवाना हुई. पैसेंजर ट्रेन की दो रिज़र्व बोगियों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई के 342 करोड़ रुपये रखे थे. जिसकी हिफाज़त के लिए 18 पुलिसवाले तैनात थे. मगर जब तक ट्रेन सेलम से विरधाचलम का 140 किमी. का सफर पूरा करती, तब तक ट्रेन में डाका पड़ चुका था. लुटेरे बोगी में करीब दो फीट का छेद कर 5.78 करोड़ रुपये ले उड़े.
Share:

थाने पहुंचा कैडिला फार्मा के राजीव मोदी और उनकी पत्नी का झगड़ा, सुलह की कोशिशें तेज

मोनिका का आरोप है कि राजीव मोदी का दूसरी महिला के साथ नाजायज रिश्ता है, जिसके चलते पिछले लंबे वक्त से दोनों के संबंधों में दरार आ चुकी है.
गुजरात पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर गुजरात पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर

अहमदाबाद, 30 अगस्त 2018, अपडेटेड 16:00 IST

देश की जानीमानी दवा कंपनी कैडिला फार्मा के चेयरमैन राजीव मोदी और उनकी पत्नी मोनिका मोदी का झगड़ा अब पुलिस स्टेशन पहुंच गया है. मोनिका मोदी ने पुलिस में शिकायत की है कि अहमदाबाद स्थित उनके बंगले में उनके पति राजीव मोदी के जरिये उनके साथ मारपीट की गई.
इस घटना के बाद पुलिस मोनिका मोदी के बंगले पर पहुंची और उन्हें अहमदाबाद के शोला पुलिस स्टेशन ले आई. मोनिका मोदी खुद कैडिला फार्मा की निदेशक हैं और गरवारे पॉली लिमिटेड की प्रबंध निदेशक हैं.
मोनिका मोदी के पुलिस थाने पहुंचते ही उनके पति राजीव मोदी भी वहां आ पहुंचे. बाद में दोनों पक्षों के वकील भी आए. मोनिका का आरोप है कि राजीव मोदी का दूसरी महिला के साथ नाजायज रिश्ता है जिसके चलते पिछले लंबे वक्त से दोनों के संबंधों में दरार आ चुकी है. मोनिका यह भी आरोप लगाती रही हैं कि उसी महिला के चलते राजीव मोदी उनके साथ मारपीट करते हैं.
थाने में दोनों पक्षों के बीच सुलह की कोशिश हुई. इसमें मोनिका के वकील सुधीर नाणावटी और राजीव मोदी के वकील शालीन महेता आगे आए.
ताजा जानकारी के मुताबिक, राजीव और मोनिका के बीच प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर समाधान हुआ है. बच्चे किसके साथ रहेंगे, इसका फैसला बच्चों पर ही छोड़ा गया है. हालांकि समाधान की शर्तों को जगजाहिर न करने की बात दोनों पक्षों की ओर से पेश की गई है.
फिलहाल इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है लेकिन मोनिका ने चार महीने में मामला सुलटाने की शर्त रखी है. अगर इस दौरान बांट-बंटवारा नहीं निपटा तो आधिकारिक तौर पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई है.
Share:

Wednesday, August 29, 2018

नाबालिग बेटी और भतीजी संग किया कई बार रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोनों लड़कियों ने डर की वजह से घर में किसी को कुछ नहीं बताया और एक दिन घर से दोनों भाग निकली. इसके बाद घरवालों ने उन्हें तलाश किया और उनसे भागने का कारण पूछा तब उन दोनों आपबीती सुनाई.
पुलिस ने दबिश देकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने दबिश देकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है

जयपुर, 29 अगस्त 2018, अपडेटेड 20:48 IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी बेटी और भतीजी के साथ कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
मामला जयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाले आनंद सिंह ने अपनी नाबालिग बेटी और भतीजी के साथ कई बार बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि दोनों पीड़िताओं की मां प्रताप नगर थाने पहुंची और इस संबंध में मामला दर्ज करवाया.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी आनंद सिंह को फौरन गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपी आनंद ने पुलिस को बताया कि पिछले माह जब उसकी पत्नी शहर से बाहर गई थी. तो उस दौरान शराब के नशे में उसने अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया और 3 से अधिक बार उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.
इसी तरह आरोपी के छोटे भाई की पत्नी भी जब कोई पूजा करने के लिए शहर से बाहर गई, तो उसने शराब के नशे में ही अपनी नाबालिग भतीजी को भी हवस का शिकार बना डाला. दोनों पीड़िताओं ने डर की वजह से अपनी माताओं को कुछ नहीं बताया और एक दिन बिना बताए दोनों घर से भाग गईं.
जब परिजनों ने दोनों बालिकाओं को ढूंढा और उनसे घर से भागने का कारण पूछा तब जाकर दोनों पीड़िताओं ने आपबीती सुनाई. उनकी बात सुनकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. तब इस मामले में प्रताप नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश कर 1 दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
Share:

8 महीने की बच्ची की बाल्टी में डुबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

गुजरात में एक मार्मिक घटना घटी जिसमें 8 महीने की बच्ची की पानी से भरी बाल्टी में गिरने से मौत हो गई. हालांकि पुलिस को शक है कि बेड के पास पानी से भरी बाल्टी क्यों रखी गई थी. पुलिस इसी तफ्तीश में जुटी है.
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सूरत, 29 अगस्त 2018, अपडेटेड 23:02 IST

सूरत के पांडेसरा इलाके में बुधवार सुबह सनसनी फैल गई, जब 8 महीने की मासूम बच्ची की पानी की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई. पलंग पर सो रही बच्ची नींद में ही पानी की बाल्टी में गिर गई और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
यह बाल्टी पलंग के पास रखी हुई थी. सोने के दौरान बच्ची नींद में पलटी और सीधे पानी से भरी बाल्टी में गिर गई, और फिर उसकी मौत हो गई.
बताया यही जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बच्ची और उसकी मां घर में अकेले थीं. मां अपनी बच्ची के साथ पलंग पर सो रही थी और पिता सुबह जल्दी काम पर चले गए थे.
सुबह जब मां उठी तो उसने बिस्तर पर बच्ची को सोते देखा और फिर जब वह वापस लौटी तो उसे बाल्टी में गिरा हुआ देखा. हादसे के बारे में जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली वो मौके पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रहा है क्योंकि उसे 8 महीने की इस बच्ची की पानी भरी बाल्टी में डूबने से हुई बात पर शंका हो रही है.
पांडेसरा इलाके में आए नागसन नगर में दशरथ कुशवाहा का परिवार रह रहा है. पुलिस इंस्पेक्टर जाला का कहना है कि जैसे इस हादसे के बारे में जानकारी मिली तुंरत ही हमारी टीम मौके पर पहुंची गई. पुलिस को बताया गया कि बच्ची के पंलग पर रेंगने की वजह से बाल्टी में गिर गई थी.
दूसरी ओर, पुलिस को बच्ची की मौत कहीं ना कहीं शंका पैदा करने वाली लग रही है. पुलिस को यह भी आशंका है कि बच्ची अचानक कैसे पलट गई और जिस जगह पर सो रही थी उसी के करीब नीचे की साइड पर पानी भरी बाल्टी क्यों रखी गई. बच्ची अगर पानी में गिरी तो उसके रोने की आवाज मां को क्यों नहीं सुनाई दी. फिलहाल जांच जारी है.
Share:

दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, पुलिस को आरोपियों की तलाश

दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है. बच्ची के साथ इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब वह शौचालय के निकली थी. पुलिस को आरोपियों को तलाश है.
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली, 23 अगस्त 2018, अपडेटेड 17:54 IST

देश की राजधानी दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ हैवानियत हुई है. साउथ दिल्ली के वसंत कुंज के रंगपुरी इलाके में दरिंदों ने अंधेरे का फायदा उठाकर बच्ची के साथ गैंगरेप किया. बच्ची को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
आरोपियों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब बच्ची अपने घर से शौचालय के लिए निकली थी. अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपियों ने बच्ची के साथ गैंगरेप किया और उसको छोड़कर फरार हो गए.
रंगपुरी इलाके में बुधवार रात करीब 9 बजे बच्ची अपने घर से शौचालय के लिए निकली. सार्वजनिक शौचालय के चारों तरफ अंधेरा रहता है. यहां पर अक्सर नशेड़ी घूमा करते हैं. अंधेरे का फायदा उठाकर दरिंदों ने चौथी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची को झाड़ियों में ले गए और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
इलाके में रहने वाली औरतों ने बच्ची को जब इस हालत में देखा तो तुरंत बच्ची के घरवालों को बताया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जिस तरह से बच्ची के साथ हैवानियत हुई है उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं और बच्ची की हालत एम्स ट्रामा सेंटर में गंभीर बनी हुई है.
बच्ची की हालत को देखते हुए स्थानीय लोग का कहना है यहां न तो कोई गार्ड है न ही यहां रोशनी रहती है. इलाके के नशेड़ी अक्सर शौचालय के आसपास घूमते रहते हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और फांसी की सजा दी जाए. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया की बच्ची के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
Share:

रायपुर में लड़की का गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

रायपुर में एक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना हुई, लेकिन पुलिस को घटना पर विश्वास नहीं हो रहा है. हालांकि लड़की के आरोप पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है और जांच भी जारी है.
रायपुर पुलिस रायपुर पुलिस

रायपुर, 30 अगस्त 2018, अपडेटेड 00:26 IST

रायपुर में सरेराह एक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना हो गई. राखी के दिन देर शाम पीड़ित लड़की अपने घर से बाहर निकली थी. उसका दावा है कि वो त्योहार मनाने के लिए अपने भाई के घर गई थी, लेकिन वहशी दरिंदों ने उसकी इज्जात तार-तार कर दी.
हालांकि पीड़ित लड़की का आरोप पुलिस की गले नहीं उतर रही है. बावजूद इसके पुलिस ने पीड़ित लड़की के बयानों के आधार पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है. उसके बताए गए तथ्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
रायपुर के मुजगहन थाना प्रभारी एलडी दिवान के मुताबिक पुरानी बस्ती इलाके में रहने वाली 24 वर्षीय युवती रविवार की शाम अपने भाई को राखी बांधने के लिए बोरियाखुर्द टॉउनशिप के लिए निकली थी.
संतोषी नगर में सिटी बस से उतरकर वह पैदल बोरियाखुर्द आरडीए कॉलोनी की ओर जा रही थी. रास्ते में युवती ने ऑटो को रोका. उसमें तीन लोग सवार थे. युवती भी उसमें बैठ गई.
पीड़िता के मुताबिक जब वह ऑटो में बैठी तो ऑटो चालक आरडीए कॉलोनी की तरफ ना मोड़ ऑटो को कांदुल की ओर मोड़ दिया. उसने बताया कि इस पर जब उसने टोका तो ऑटो में सवार दो युवकों ने हाथ-पैर पकड़कर मुंह दबा दिया और अंधेरा होते तक घुमाते रहे. इसके बाद दतरेंगा में एक खेत में बने खाली मकान में युवकों ने उस लड़की के साथ  दुष्कर्म किया.
पीड़ित लड़की के इस बयान की भी पुलिस तस्दीक कर रही है. दिवान के मुताबिक इस घटना के बाद पीड़ित लड़की को मौके पर ही छोड़ के आरोपी फरार हो गए. उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की ने पुरी रात घटनास्थल पर ही गुजारी.
उन्होंने कहा कि अगली सुबह वह किसी तरह थाने पहुंची और उसने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. उसके बयान के आधार पर दो आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है. इसके लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
फिलहाल पीड़ित लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. इसकी रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है. पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद कुछ ऑटो चालकों से भी पूछताछ की है. आमतौर पर जिस इलाके में यह वारदात की घटना हुई है, वह इलाका राहगीरों से भरा पड़ा है. इस इलाके में वीरानी ना होकर झुग्गी, झोपड़िया, बस्तियां और कई कॉलोनी हैं.
ऐसे में लड़की ने अपने बचाव की कोशिश या शोरगुल क्यों नहीं मचाया. यह पुलिस को समझ से परे नजर आ रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पीड़ित लड़की को हथियार भी नहीं दिखाया. ऐसे में लड़की के डरे सहमे घंटों तक ऑटो रिक्शा की सवारी करना और घटना स्थल में पूरी रात गुजरना गले से नहीं उतर रहा है.
Share:

वाराणसी: बाप-बेटे पर डायनामाइट से हमला, दोनों की मौत

वाराणसी में बाप-बेटे की हत्या कर दी गई. हत्या जिस तरीके से की गई वह काफी हैरान कर देने वाला है. बाप-बेटे की हत्या में डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया है.
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

वाराणसी, 30 अगस्त 2018, अपडेटेड 08:44 IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे डेटोनेटर से बाप-बेटे को मौत के घाट उतारने का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला शहर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मिलकोपुर गांव का है. बाप-बेटे की हत्या तब की गई जब वे दोनों घर के बाहर सो रहे थे. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है.
इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वो दहशत मे आ गया. आनन-फानन मे हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मृतकों की पहचान लालजी यादव और अजय यादव के रूप में हुई है.
धमाका देर रात हुआ, लोगों ने टायर ब्लास्ट मानकर ध्यान नहीं दिया. सुबह उठकर जब ग्रामीणों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. दोनों ही लाशों के परखचे उड़े हुए थे. जिस समय धमाका हुआ उस वक्त घर में बाप-बेटे के अलावा कोई नहीं था. सभी रक्षाबंधन पर बाहर गए हुए थे.
परिजनों की मानें तो लालजी यादव के मकान के पीछे ही एक फैक्ट्री वाले से जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था और अभी कुछ महीने पहले दोनों की लड़ाई भी हुई थी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने भी शुरूआती जांच में पाया कि बाप-बेटे की हत्या डेटोनेटर के जरिए ब्लास्ट करके की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मृतकों के परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जाहिर तौर पर यह मामला सिर्फ बाप-बेटे की हत्या का नहीं है, बल्कि पूरे वाराणसी की सुरक्षा का भी है. क्योंकि जब तक आरोपी इस मामले मे पकड़ा नहीं जाता तब तक खतरा टला नहीं है.
Share:

शाह बोले- देश का IQ राहुल से ज्यादा, कांग्रेस का जवाब- तू इधर-उधर की ना बात कर

राफेल डील का मुद्दा दिन प्रति दिन बढ़ा होता जा रहा है. कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं की टीम को इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए मैदान में उतारा है.
अमित शाह, राहुल गांधी (फाइल फोटो, Getty) अमित शाह, राहुल गांधी (फाइल फोटो, Getty)

नई दिल्ली, 30 अगस्त 2018, अपडेटेड 08:53 IST
राफेल डील के मुद्दे पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में अब आर-पार की लड़ाई चल रही है. इस लड़ाई में अब देश की दो सबसे बड़ी पार्टियों के अध्यक्ष एक दूसरे पर वार कर रहे हैं. बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर से वार किया, तो अमित शाह ने भी ट्विटर से ही जवाब दिया.
दरअसल, इसकी शुरुआत वित्त मंत्री अरुण जेटली के ब्लॉग से हुई. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी से 15 सवाल पूछे थे, इसका जवाब देते हुए राहुल ने ट्वीट किया कि "ग्रेट राफेल रॉबरी पर फिर से देश का ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया जेटली जी. क्यों न इस मामले को निपटाने के लिए संयुक्त संसदीय समिति से जांच करा ली जाए?
राहुल ने लिखा कि समस्या यह है कि आपके सुप्रीम लीडर अपने दोस्त को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, और इसलिए थोड़ी तकलीफ हो सकती है. पता कर लीजिए, और 24 घंटे में जवाब दीजिए. हम इंतज़ार कर रहे हैं".
राहुल गांधी का जवाब देते हुए अमित शाह ने लिखा कि 24 घंटे का इंतजार क्यों करना जब आपके पास अपनी जेपीसी- झूठी पार्टी कांग्रेस है. देश को मूर्ख बनाने वाले आपके झूठ स्वप्रमाणित हैं, जब आप दिल्ली, कर्नाटक, रायपुर, हैदराबाद, जयपुर और संसद में राफेल की अलग-अलग कीमत बताते हैं. लेकिन देश की बुद्धिमत्ता (IQ) आपसे ज्यादा है.
Share:

हिज्बुल चीफ सलाउद्दीन के बेटे को NIA ने श्रीनगर से किया गिरफ्तार

गुरुवार सुबह ही NIA ने श्रीनगर में उसके घर पर छापेमारी की, छानबीन की और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज़

श्रीनगर, 30 अगस्त 2018, अपडेटेड 08:54 IST

राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार सुबह श्रीनगर से हिज्बुल मुजाहिद्दीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन के बेटे सैयद शकील अहमद को उसके घर से गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी के पीछे कारण क्या है, अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है.
बता दें कि इससे पहले भी एनआईए सलाउद्दीन के एक बेटे को गिरफ्तार कर चुकी है. पिछले साल NIA ने सैयद शाहिद को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था. तभी से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.
Share:

सरकार रोज बदलती रही गोल, फिर भी नोटबंदी फेल: चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने एक बार फिर नोटबंदी को एक विफल नीति बताते हुए कहा कि इस मामले में सरकार हर दिन अपना लक्ष्य बदलती रही है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से 100 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
चिदंबरम चिदंबरम

नई दिल्ली, 30 अगस्त 2018, अपडेटेड 09:16 IST

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इस बात को एक बार फिर दोहराया है कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी पूरी तरह से फेल रही है. इंडिया टुडे-आजतक से बातचीत में चिदंबरम ने एनडीए सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि नोटबंदी के मामले में सरकार अपना लक्ष्य हर दिन बदलती रहती है.
चिदंबरम ने कहा, 'एक नीतिगत साधन के रूप में नोटबंदी विफल रही है.' गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने हाल में एक रिपोर्ट जारी की है जिससे यह पता चलता है कि नोटबंदी के बाद 99.3 फीसदी पुराने नोट बैकिंग तंत्र में वापस आ गए.
100 से ज्यादा लोगों की मौत
नोटबंदी के बाद डिजिटाइजेशन को कितना बढ़ावा मिला है, इस सवाल पर चिदंबरम ने कहा कि क्या ऐसी नीति को लागू करना नैतिक कहा जाएगा जिसमें 100 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि नोटबंदी के बाद के सात महीनों में डिजिटल लेनदेन में काफी बढ़त हुई थी.
चिदंबरम ने कहा कि नोटबंदी की वजह से हजारों लघु उद्योग ईकाइयां बंद हो गईं, लाखों नौकरियां खत्म हो गईं, सिर्फ तमिलनाडु में पांच लाख लोग बेरोजगार हो गए. उन्होंने कहा कि लाखों लोगों को इतना ज्यादा दर्द देकर क्या डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देना उचित है?
क्या नोटबंदी पर श्वेतपत्र आना चाहिए
क्या नोटबंदी के बाद हुए हालात पर प्रकाश डालने के लिए एक श्वेतपत्र आना चाहिए? इस सवाल पर चिंदबरम ने कहा, 'यह सरकार कभी भी यह नहीं करेगी, तो इसकी मांग करने का कोई मतलब नहीं है.'
भ्रष्टाचार पर कोई रोक नहीं
क्या नोटबंदी से कालेधन पर अंकुश और आतंकियों को वित्तपोषण, नकली नोटों पर अंकुश लगाने में मदद मिली, इस सवाल पर चिंदबरम ने कहा, 'क्या नोटबंदी के बाद पैसे नहीं पकड़े गए. सच तो यह है कि नोटबंदी के सात महीने के बाद ही गुजरात के कांडला पोर्ट में घूसखोरी का पहला मामला सामने आया जिसमें बड़े पैमाने पर 2000 रुपये के नोट जब्त किए गए.'
Share:

Sunday, August 26, 2018

रोहतक: गुरुकुल में 5 छात्रों के यौन शोषण से खलबली, सीनियर्स पर शक

बता दें कि मामला सामने आने के बाद कुछ छात्रों का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. जबकि वॉर्डन ने बताया कि क्योंकि बच्चे यहां से जाना चाहते हैं, इसलिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

रोहतक, हरियाणा, 27 अगस्त 2018, अपडेटेड 12:00 IST

हरियाणा के रोहतक से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गुरुकुल में पांच बच्चों से यौन शोषण के मामले ने खलबली मचा दी है. यौन शोषण करने का आरोप छात्रों के सीनियर्स पर लगा है. इस बीच इस मामले की जांच करने के लिए आज बाल सुरक्षा अधिकारी गुरुकुल का दौरा कर सकते हैं. इस बीच मामला सामना आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी छात्रों को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है.
गुरुकुल के आचार्य हरिदत्त ने आजतक को बताया कि इस तरह की घटना सामने आई है, पुलिस जांच कर रही है. यह तो पुलिस ही बता सकती है कि इसमें कितनी सच्चाई है बाकी कभी-कभी छोटी-मोटी घटनाएं होती हैं तो उस पर हम संज्ञान लेते हैं और कार्रवाई करते हैं.
उन्होंने कहा कि कई बार बच्चे इस तरह के हथकंडे सिर्फ इसलिए अपनाते हैं, ताकि वह यहां से भाग सकें. कुछ छात्रों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, जिसकी सही तरीके से जांच की जा रही है.
यहां रहने वाले अन्य छात्रों के मुताबिक, इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं और इस मुद्दे पर वह प्रबंधन से बात कर चुके हैं. लेकिन कोई एक्शन नहीं हो पाया है.
वहीं वॉर्डन ने इस मामले पर तरह कि इस तरह की घटनाएं नहीं होती हैं, बस कुछ बच्चे इसलिए ऐसा आरोप लगाते हैं क्योंकि वे यहां से जाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि कई बार छात्रों के साथ मारपीट होती है तो वो उसको छेड़छाड़ का रूप दे देते हैं.
बता दें कि रोहतक में ये गुरुकुल 1991 से चल रहा है. गुरुकुल करीब 6 एकड़ में फैला हुआ है, इस वक्त इसमें 200 बच्चे हैं यहां पर पढ़ाई होती है और बच्चे हॉस्टल में रहते हैं.
बताया जा रहा है कि अभी यहां पर करीब 3 वॉर्डन हैं, तकरीबन 50 बच्चों पर एक वॉर्डन होता है. 36 टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्य हैं, इस जगह सिर्फ प्ले ग्राउंड, हॉस्टल और क्लास रूम है.
Share:

रेगिस्तान में किया गया था पहले परमाणु बम का सफल परीक्षण

जानें- कैसे हुआ था दुनिया में पहली बार परमाणु बम का सफल परीक्षण..
Manhattan Project (US tested its first atomic bomb , 16 July 1945) Manhattan Project (US tested its first atomic bomb , 16 July 1945)

नई दिल्ली, 16 जुलाई 2018, अपडेटेड 16:43 IST

16 जुलाई 1945 में आज ही के रोज दुनिया के पहले परमाणु बम का सफल परीक्षण अमेरिका में किया गया था. इसे मैनहैटन प्रोजेक्ट (Manhattan Project) का नाम दिया गया था. इस परीक्षण को न्यू मेक्सिको में अंजाम दिया गया था.
बता दें, ये यह बम अमेरिकी सेना ने दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान तैयार किया गया था. इस परमाणु बम को बनाने का प्रयास 1939 से ही चल रहा था, यह सफल परीक्षण द्वितीय विश्व युद्ध की निमित्ति था. 1939 में अल्बर्ट आइंस्टीन ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रेंक्लिन रोसवैल्ट को एक पत्र लिखा था.

पृथ्वी-2 मिसाइल का टेस्ट ऐसे रहा सफल, गिरा सकता है ये परमाणु बम
वहीं उन्होंने इस पत्र में उन्होंने राष्ट्रपति को बताया था कि परमाणु बम युद्ध में सबसे खतरनाक हथियार साबित होगा और हम इसे बनाने में सक्षम हैं. अगले साल इस ओर शोध करने के लिए अमेरिकी सरकार ने छह हजार डॉलर का फंड पास कर दिया. बता दें, परमाणु बम के लिए इस परियोजना में उस वक्त 1.3 लाख लोगों ने काम किया और इस पर कुल खर्चा 2 अरब डॉलर आया था. इसे ट्रिनिटी (Trinity Test) का कोडनाम दिया गया था. यह डिवाइस प्लूटोनियम आधारित इम्प्लोजन टाइप बम था.
ट्रकों से आया परमाणु बम, ऐसे सीक्रेट तरीके से हुआ था पोकरण परीक्षण
वहीं यही डिवाइस फैट मैन बम में भी इस्तेमाल हुआ था. जिसे साल 1945 में 9 अगस्त के रोज नागासाकी पर फेंका गया था. बता दें, इस परमाणु बम का परीक्षण 16 जुलाई की सुबह न्यू मेक्सिको के रेगिस्तान में किया गया था, जहां इस पहला परमाणु बम फोड़ा गया और इसकी ताकत का आंकलन किया गया. इस बम में बला की ताकत थी. आगे अमेरिका ने जापान के ही ऊपर दो परमाणु बमों को फोड़ा. इसके बाद द्वितीय विश्व युद्ध का अंत हो गया.
Share:

हैदराबाद बम धमाका में आज आ सकता है फैसला, 42 लोगों की गई थी जान

2007 के हैदराबाद बम धमाकों के मामले में 11 साल लंबी चली सुनवाई के बाद आज कोर्ट का फैसला आ सकता है. जांच के मुताबिक आंतक फैलाने इन दो बम धमाकों को अंजाम दिया गया.
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

हैदराबाद , 27 अगस्त 2018, अपडेटेड 11:10 IST

25 अगस्त 2007 को हैदराबाद में हुए बम धमाकों के मामले में आज फैसला आ सकता है. इन बम धमाकों में 42 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा जख्मी हुए थे. इन दो बम धमाकों में पहला खाने-पीने के लिए मशहूर कोटी इलाके के गोकुल चाट भंडार में हुआ था. वहीं, दूसरा शहर के व्यस्तम टूरिस्ट स्पॉट लुम्ब‍िनी पार्क में था. धमाकों के बाद पुलिस ने दो अलग जगहों से दो जिंदा आईडी बरामद किए थे.  
11 साल बाद इस केस में कोर्ट आखिरी बहस के आधार पर अपना फैसला सुनाएगी. इसके लिए चेरापल्ली सेंट्रल जेल में इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं, जहां इस मामले की ट्रायल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चल रही थी.   
तेलंगाना काउंटर इंटेलीजेंस सेल ने जांच के दौरान मामले में सात लोगों को आतंक फैलाने के लिए आरोपी बनाया था और तीन अलग-अलग चार्जशीट दायर की थी.
सेल ने जांच के दौरान पाया कि आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के फाउंडर रियाज भटकल और इकबाल भटकल इन धमाकों के मास्टरमांइड थे. साथ ही अनिक शफीक सईद, मोहम्मद अकबर इस्माइल चौधरी, फारुख शर्फूद्दीन, मोहम्मद सादिक शेख और आमिर रसूल खान इसमें शामिल थे.
रियाज भटकल इकबाल भटकल, फारुख शर्फूद्दीन और आमिर रसूल अब भी फरार हैं. अनिक शफीक, मोहम्मद अकबर इस्माइल और मोहम्मद सादिक की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मामले में पहली गिरफ्तारी 2008 में की गई थी. आरोपियों की गिरफ्तारी धारा आईपीसी की धारा 302 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत की गई है.
Share:

किडनैप कर 45 हजार में बेच दिया था बच्चा, 72 घंटे में मुक्त कराया गया

सूनी गोद भरने की लालसा और पैसों के लालच के चलते बच्चे का अपहरण किया गया था. बच्चे का अपहरण इलाके में ही घरेलू नौकरानी की काम करने वाली शिवानी नाम की एक महिला ने किया था.
72 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया गया किडनैप बच्चा 72 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया गया किडनैप बच्चा

नई दिल्ली, 26 फरवरी 2018, अपडेटेड 21:34 IST

दिल्ली पुलिस ने तीन दिन पहले घर के बाहर से किडनैप कर लिए गए ढाई साल के बच्चे को मात्र 72 घंटे के अंदर मुक्त कराकर मिसाल पेश की है. किडनैपिंग और बच्चा बेचने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, सूनी गोद भरने की लालसा और पैसों के लालच के चलते बच्चे का अपहरण किया गया था. बच्चे का अपहरण इलाके में ही घरेलू नौकरानी की काम करने वाली शिवानी नाम की एक महिला ने किया था.
पुलिस ने शिवानी की निशानदेही पर सोमवार को ईश्वर कॉलोनी में रहने वाली रश्मि नाम की महिला के घर से अपहृत बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया. दरअसल शिवानी ने रश्मि के कहने पर ही बच्चे का अपहरण किया था.
किडनैपिंग में रश्मि के भतीजे ने शिवानी की मदद की थी. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही बच्चा लाने के लिए रश्मि द्वारा शिवानी को दिए गए 45 हजार रुपयों में से पुलिस ने 42 हजार रुपये भी बरामद कर लिए.
घर के बाहर खेलते समय गायब हुआ था बच्चा
बवाना के इंद्रराज कॉलोनी के किराए के मकान में सपरिवार रहने वाले सुखराम निजी कंपनी में काम करते हैं, जबकि पत्नी घरेलू महिला हैं. 23 फरवरी को अपराह्न करीब 3.0 बजे उनका ढाई वर्षीय बेटा अभिषेक घर के बाहर गली में खेल रहा था.
लेकिन अभिषेक रहस्यमयी ढंग से उसी दिन से अचानक लापता हो गया. परिजनों ने अपने स्तर पर अभिषेक की हरसंभव तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. उसी दिन अभिषेक के पिता ने बवाना थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
जहां से किडनैप हुआ बच्चा, वहीं मिला किडनैपर
CCTV फुटेज से मिला किडनैपर का सुराग
पुलिस ने जब मामले की जांच करते हुए सुखराम के घर से पास लगे CCTV कैमरे के फुटेज खंगाले तो पुलिस टीम के हाथ अहम सुराग लगा. सीसीटीवी फुटेज में लाल रंग की सलवार कमीज पहने एक महिला अभिषेक को गोद में उठाकर ले जाती दिखाई दी.
पुलिस टीम ने फुटेज से महिला की फोटो निकलवाई और उसकी तलाश शुरू कर दी. हालांकि पुलिस को उस महिला की तलाश के लिए ज्यादा दूर नहीं भटकना पड़ा. इलाके के ही एक शख्स ने युवती की पहचान सय्यद कॉलोनी में रहने वाली शिवानी के रूप में कर ली.
मात्र पांच गली दूर थी किडनैपर
बता दें कि बच्चे को किडनैप करने वाली शिवानी जिस सय्यद कॉलोनी में रहती है, वह अभिषेक के घर से मात्र पांच गली छोड़कर है. लेकिन पुलिस टीम जब शिवानी के घर पहुंची, तो वहां ताला लगा मिला. पड़ोसियों से पुछताछ में पता चला कि शिवानी एक दिन पहले ही दिखी थी.
पड़ोसियों ने बताया कि शिवानी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई की रहने वाली है और यहां शिवानी किराये के मकान में रहती है. यह भी पता चला कि शिवानी कोठियों में घरेलू नौकरानी का काम करती है, जबकि उसका पति फैक्ट्री में काम करता है.
अब पुलिस टीम सरगर्मी से शिवानी की तलाश में लग गई. आखिरकार पुलिस टीम ने 25 फरवरी की शाम दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से शिवानी की हिरासत में ले लिया. थाने में लाकर शिवानी से सख्ती से पूछताछ की गई, तो जल्द ही उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
Share:

नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को बनाया बंधक, पुलिस ने बचाया

नौकरी के झांसे में आकर उस कंपनी में जाने वाली लड़कियों को पता नहीं था कि उनके साथ क्या होने वाला है. कंपनी के मालिकों ने पहले उनके सारे दस्तावेज जमा करा लिए और फिर उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए थे.
पुलिस ने कंपनी के दोनों मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने कंपनी के दोनों मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है

दुर्ग, 27 अगस्त 2018, अपडेटेड 11:29 IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नौकरी के नाम पर लड़कियों को बंधक बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक प्राइवेट कंपनी पर छापा मारकर 14 लड़कियों को मुक्त कराया है. कुछ लड़कियां अलग अलग राज्यों की रहने वाली हैं.
मामला दुर्ग शहर का है. जहां रहने वाली एक युवती 8 अगस्त को घर से काम पर जाने के लिए निकली थी. लेकिन लौटकर घर नहीं आई. उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था. घर वालों ने लड़की को तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली. परिजन छावनी थाने पहुंचे और वहां जाकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई.
इसी दौरान रविवार को रक्षाबंधन के दिन घर लापता युवती ने अचानक अपने भाई को किसी के फोन से कॉल करके बताया कि उसे शहर के एक घर में बंधक बनाकर रखा गया है. भाई ने फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला अदालत के पीछे एक घर में छापा मारा.
पुलिस जब उस मकान में दाखिल हुई तो वहां से पीड़ित युवती समेत 14 लड़कियां मौजूद थी. जिन्हें पुलिस ने वहां से मुक्त कराया. साथ ही पुलिस ने दिनेश द्विवेदी और उमेश द्विवेदी नामक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों शख्स अराइस नामक कंपनी के मालिक बताए जा रहे हैं.
दैनिक भास्कर के मुताबिक पीड़ित लड़की के भाई हरीश निषाद ने बताया कि युवतियों से मोबाइल तक छीन लिए गए थे. उन्हें बाहर भी नहीं जाने दिया जा रहा था. इसी बीच किसी तरह से उसकी बहन ने किसी का मोबाइल चुराकर उसे फोन किया. जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस ने लड़कियों को मुक्त कराया.
हरीश निषाद के मुताबिक उसकी बहन इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी की तलाश कर रही थी. तभी उसने अराइस कंपनी का विज्ञापन देखा. फिर उसकी बहन काम करने के लिए छावनी में मौजूद अराइस कंपनी में जा पहुंची. लेकिन उसके बाद वह लौटकर घर नहीं आई. इस बात की शिकायत छावनी थाने दर्ज कराई गई.
दरअसल, कंपनी के मालिकों ने उसकी बहन को आकर्षक सैलरी का लालच देकर नौकरी पर रख लिया. फिर मच्छर भगाने के डिवाइस बेचने के लिए उसे बाहर भेजा. इस काम के लिए उसे कमीशन मिलता था. उसके साथ अन्य लड़कियां भी यही काम कर रही थी.
दुर्ग के एएसपी विजय पांडेय के अनुसार कंपनी संचालकों ने सभी लड़कियों के ओरिजनल दस्तावेज रख लिए थे इसलिए वहां से लड़कियां भाग नहीं पाई. लड़कियों को जहां बंधक बनाकर रखा गया था, वो एक हॉस्टल की तरह दिखती है. इस संबंध में कंपनी के मालिक दो सगे भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब उनसे पूछताछ की जा रही है.
Share:

मेघालय उपचुनाव: NDA के लिए खुशखबरी, CM संगमा 8000 वोटों से जीते

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 21 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, हालांकि वह सरकार बनाने में नाकाम रही थी.
चुनाव जीतने के बाद कोनराड संगमा ने जारी की तस्वीर चुनाव जीतने के बाद कोनराड संगमा ने जारी की तस्वीर

शिलॉन्ग, 27 अगस्त 2018, अपडेटेड 11:18 IST

मेघालय की दो विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी किए जा रहे हैं. यहां की दक्षिण तूरा विधानसभा सीट से NPP उम्मीदवार और राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने इस सीट पर करीब 8 हजार वोटों से जीत हासिल की है.
आपको बता दें कि मेघालय की दो सीटों पर पिछले हफ्ते गुरुवार को ही मतदान हुए थे. दक्षिण तूरा के अलावा रानीकोट पर भी 23 अगस्त को ही मतदान हुआ था. बता दें कि इस साल मार्च में राज्य में चुनाव हुए थे, जिसके बाद संगमा ने बतौर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वह अभी तक लोकसभा सांसद थे.
राज्य में मार्च में विधानसभा चुनाव हुए थे. राज्य की 60 विधानसभा सीटों में NPP ने बीजेपी व अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी. संगमा के पास अभी तक कुल 34 विधायकों का समर्थन है.
60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 19, बीजेपी 2, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) 6, एचएसपीडीपी 2, पीडीएफ 4 और 1 निर्दलीय के साथ आने से कोनराड संगमा के पास 34 विधायकों का समर्थन था.
Share:

रिटेल की जंगः फ्यूचर ग्रुप खरीदने के लिए गूगल, अलीबाबा और अमेजन में होड़

इस डील के बारे में कहा जा रहा है कि इससे भारत में रिटेल कारोबार का भविष्य तय होगा. ये ग्लोबल रिटेल दिग्गज भारत के रिटेल कारोबार में अपनी साख बनाना चाहते हैं ताकि 2025 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल इकोनॉमी का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाया जा सके.
अब बदलेगा भारत का रीटेल मार्केट अब बदलेगा भारत का रीटेल मार्केट

नई दिल्ली, 27 अगस्त 2018, अपडेटेड 11:14 IST

दस दिन पहले ही देश के रिटेल दिग्गज फ्यूचर ग्रुप के प्रमोटर किशोर बियानी ने अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 28,00 से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला लिया. अब दुनिया के रिटेल दिग्गज जैसे गूगल, अमेजन, अलीबाबा और वॉलमार्ट के बीच इस हिस्सेदारी को हासिल करने की होड़ मच गई है.
रिटेल की दुनिया के जानकारों का दावा है कि इस डील से भारत में रिटेल कारोबार का भविष्य तय होगा. दरअसल फ्यूचर ग्रुप के पास देश में 1034 रिटेल स्टोर, कुल 14.5 मिलियन स्क्वॉयर फीट रिटेल स्पेस के साथ 500 मिलियन ग्राहक प्रति वर्ष हैं.
ग्राहकों की इतनी बड़ी संख्या के साथ वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान फ्यूचर ग्रुप का वार्षिक रेवेन्यू 18,200 करोड़ रहा. वहीं कंपनी का मार्केट कैपिटेलाइजेशन 26,090 करोड़ रुपये आंका गया है. कंपनी में प्रमोटर के पास कुल 40.33 फीसदी की हिस्सेदारी है.
दरअसल, बीते कुछ वर्षों से फ्यूचर ग्रुप को ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल में रिलायंस रिटेल, वॉलमार्ट और अमेजन जैसे ग्लोबल दिग्गजों से कड़ी चुनौती मिल रही है. जहां एक तरफ ये ग्लोबल रिटेल दिग्गज भारत के रिटेल कारोबार में अपनी साख बनाने में जुटे हैं वहीं इनकी नजर 2025 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल इकोनॉमी पर भी है.
इसे पढ़ें: भारत में चल गया वॉलमार्ट का जादू तो यूं बनेगा न्यू इंडिया
ऐसी स्थिति में फ्यूचर ग्रुप अपनी साख बचाने और इन ग्लोबल दिग्गजों का मुकाबला करने के लिए 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचते हुए इन कंपनियों के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप करने की तैयारी में है. इस पार्टनरशिप से किशोर बियानी को उम्मीद है कि उनका रिटेल नेटवर्क खुद को मॉर्डन बनाने में सफल होगा और इससे कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन भी बढ़ जाएगा.
फ्यूचर ग्रुप के शेयर्स खरीदने के लिए दो दिग्गज पेटीएम और गूगल रेस में हैं. जहां पेटीएम के जरिए चीन की रिटेल दिग्गज अलीबाबा भारत के ऑफलाइन रिटेल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए आगे आई है वहीं गूगल की नजर ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन पर भी है.
वहीं देश में ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल में एंट्री ले चुके अमेजन और वॉलमार्ट इस भारतीय दिग्गज ऑफलाइन रिटेलर फ्यूचर ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी बनाने की तैयारी की है.
अलीबाबा का दांव
अलीबाबा भारतीय बाजार में पेटीएम में हिस्सेदारी के चलते मौजूद है. इस मोबाइल ट्रांजैक्शन प्लेटफॉर्म में अलीबाबा और सॉफ्टबैंक मौजूद हैं. देश के ई-कॉमर्स मार्केट में पेटीएम तीसरा बड़ा खिलाड़ी है. पेटीएम का मार्केट वैल्यूएशन 2 बिलियन डॉलर का  है.
इसे पढ़ें: नोटबंदी से सरपट भागा अलीबाबा का पेटीएम कारोबार
अलीबाबा की नजर मार्च 2019 तक भारतीय बाजार में अपनी ग्रॉस सेल मौजूदा 3.5 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 10 बिलियन डॉलर करने की है. मौजूदा समय में पेटीएम के जरिए देश में प्रतिदिन 6 लाख से अधिक ऑर्डर मिलते हैं.
गूगल की रणनीति
अंतरराष्ट्रीय दिग्गज गूगल अपने शॉपिंग सर्विस गूगल एक्सप्रेस को भारत में मजबूत करने की कोशिश में है. देश के रिटेल कारोबार में पकड़ बनाने के लिए हाल ही में गूगल ने नेबर्ली लॉन्च करते हुए भारतीय मार्केट में हाइपर लोकल इंटरेस्ट ग्रुप का खाका तैयार किया है. इसके अलावा गूगल ने चीन के ई-कॉमर्स दिग्गज जेडी डॉट कॉम में 550 मिलियन डॉलर का निवेश किया है.
अमेजन का विस्तार
भारतीय रिटेल मार्केट में इस अमेरिकी रिटेल दिग्गज ने अभीतक 4 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. अमेजन ने सितंबर 2017 के दौरान भारतीय रिटेल स्टोर शॉपर्स स्टॉप में 180 करोड़ रुपये में 5 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी.
दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर अमेजन ने गोल्डमैन सैक्स और समारा कैपिटल के साथ मिलकर कॉन्जॉर्टियम बनाने की कवायद की है जिससे वह आदित्य बिरला ग्रुप के फूड और ग्रोसरी स्टोर मोर में हिस्सेदारी खरीद सके.
गौरतलब है कि आदित्य बिरला समूह का रिटेल चेन मोर देश का चौथा सबसे बड़ा सुपर मार्केट चेन है. इस डील के जरिए कंपनी की कोशिश देश के तेजी से बदलते रिटेल मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करना है. कंपनी के लिए यह इसलिए भी जरूरी हो गया है क्योंकि हाल ही में ग्लोबल दिग्गज वॉलमार्ट ने 16 बिलियन डॉलर का निवेश देश के ऑनलाइन दिग्गज फ्लिपकार्ट में किया है.
Share:

Saturday, August 25, 2018

Open Demat Account

Open Demat Account and Trade Online within 1 Hour

Zero Brokerage. Flat ` 10 only per order

  • Save more than 90% on brokerage
  • Open totally paperless account based on Aadhaar

What We Offer Mutual Funds Instant & Free

  • Zero Transaction Fee.
  • Paper less Process.
  • Invest in Easy Monthly Installments.

Online Trading

Rs. 10 Flat

  • Paperless & Instant A/c opening.
  • No value based brokerage + 90% savings.
  • Trade from Desktop, Mobile and Web Platforms.
  • Trade in Equity, F & O and Currency Segments.

Insurance

Compare & Buy

  • Buy Online and Save Big in Premium.
  • Compare various available plans and prices.
  • Term & Health Insurance.
  • Best market place to avail insurance.

Robo Advisory

Smart investment Plan

  • A Smart & Fully Automated Advisor.
  • Invest in a Tailor-made Portfolio Just For You.
  • Monitors & Tracks your investments to achieve your financial goals.

Join Now

India's Only Mobile-First Investment Platform

Manage All Your Investments With Just One Power Packed App
  • Equity

  • Currency

  • Mutual Funds

  • IPO

  • Insurance

  • NFO

  • F&O

  • NCD

 Open Your Account Now

 

 

Share:

Wednesday, August 22, 2018

MotanAd App Unlimited free Paytm cash earn 100% genuine App

पूरा प्लान समझिए 50000 रुपये कमाएं
Motanad is refer and Earn + Self Earn mobile app. Install this 
free app become a member and earn up to 2.7 Lakh Rs per 
month. get 3 Rs Bonus

Spin & Win 

10 Level Income 

referral code GFPe723

Download Now

 


loading...
Share:

Tuesday, August 21, 2018

दिल्ली के लाजपत नगर में दिनदहाड़े अज्ञात शख्स की गला रेतकर हत्या

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या मृतक कोई रिक्शा चालक तो नहीं थी. क्या मर्डर करने वाला भी रिक्शा चालक तो ही नहीं था.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

नई दिल्ली, 21 अगस्त 2018, अपडेटेड 20:24 IST

दिल्ली के एक पॉश इलाके में एक अज्ञात शख्स की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतक की लाश पुलिस ने एक फ्लाईओवर के नीचे से बरामद की. पुलिस अब मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के लाजपत नगर थाना क्षेत्र का है. जहां मंगलवार को दिन दहाड़े एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस के परेशानी ये है कि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, पुलिस को किसी ने कॉल कर जानकारी दी थी कि लाजपत नगर फ्लाई ओवर के नीचे एक लाश पड़ी है. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो सड़क पर खून बिखरा था और वहीं एक शख्स की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में छानबीन शुरू की लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई.
पुलिस को मौके से दो रिक्शा जरूर बरामद हुए हैं. जो काफी देर से वहीं पर खड़े थे. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या मृतक कोई रिक्शा चालक तो नहीं थी. क्या मर्डर करने वाला भी रिक्शा चालक तो ही नहीं था. फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.
Share:

पसंद नहीं था लड़का, मंगेतर ने जहरीली चॉकलेट खिलाकर मार डाला

लड़की ने अपनी शादी रोकने के लिए खौफनाक साजिश रची. उसने अपने मंगेतर को मिलने बुलााय. जब वो आ गया तो उसे एक चॉकलेट गिफ्ट करते हुए खाने के लिए कहा. लेकिन युवक को ज़रा भी अंदाजा नहीं था कि उसे चॉकलेट के नाम पर जहर दिया जा रहा है.
पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है

ठाणे, 21 अगस्त 2018, अपडेटेड 18:24 IST

महाराष्ट्र के ठाणे में एक युवती ने अपने मंगेतर को जहरीली चॉकलेट खिलाकर मार डाला. आरोपी युवती को लड़का पसंद नहीं था, लेकिन उसके घर वाले उस पर उसी लड़के से शादी करने का दबाव बना रहे थे. इसी के चलते लड़की ने ये खौफनाक कदम उठाया.
ठाणे में एक युवती ने अपने होने वाले दुल्हे को मिलने के लिए बुलाया. जब युवक उस लड़की के पास पहुंच गया तो युवती ने उसे खाने के लिए एक चॉकलेट दी. जिसे युवक ने खुशी-खुशी खा लिया.
कुछ देर में ही युवक की हालत बिगड़ने लगी. लड़के को फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान 4 दिन बाद लड़के की मौत हो गई. डॉक्टरों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि लड़के को चॉकलेट में जहर दिया गया था.
उसके बाद पुलिस ने पता लगाया कि जब लड़के की तबीयत खराब हुई थी, तो वह कहां था. किसके साथ था. और उसने क्या खाया था. और इसी तरह पुलिस युवती तक जा पहुंची. जब पुलिस ने सख्ती से उससे पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया.
युवती ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार ने उस लड़के को उसके लिए पसंद किया था, लेकिन उसे वो लड़का पसंद नहीं था. इसी के चलते उसने लड़के को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली. और लड़के को बहाने से बुलाकर जहरीली चॉकलेट खिला दी.
पुलिस ने हत्या के आरोप में शातिर युवती को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस संबंधित धाराओं में आरोपी युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Share:

A New Wife, a Secret Past and a Trail of Loss and Blood


Jerry Needleman and Sylvia Anderson on Sept. 8, 2015, their wedding day. The honeymoon would prove to be a short one.CreditJerry Needleman

  • FORT LEE, N.J. — A young man wearing a baseball cap sat alone in his convertible at the drive-through lane of a Dunkin’ Donuts here, the top down on a warm October afternoon, waiting to order Munchkins and coffee. He did not notice, from behind, the approach of a man carrying a baseball bat.
    The stranger smashed the bat into the back of the driver’s head and ran away. The driver, dazed and bleeding, lurched his car out of the line and crashed into another vehicle on Bergen Boulevard.
    The attack was as brief as it was brutal, but it was long in the making. A couple of years, at least, perhaps longer. The yearnings of the heart don’t come with time stamps, and long-game acts of deceit and betrayal don’t lend themselves to simple when-and-where entries on police reports. The chain of events that led to and followed that attack would not be a straight one, but a twisting series of seemingly random and bizarre actions and reactions no one could have seen coming.
    The path to that drive-through begins in familiar territory: a lonely older man with some money in the bank and a younger woman who would come to separate the two. The old man was Jerry Needleman, a retired builder and a widower, who was 84 when he walked out of his apartment on Manhattan’s Upper East Side on Aug. 5, 2013, and was approached by a distraught woman he did not know.
    Share:

    Side

    Popunder

    Blog Archive

    ok

    Definition List

    Unordered List

    Support