Saturday, June 30, 2018

Blue Printed Long Straight Kurta 

Special Price:
 360 
 

PRODUCT INFORMATION
A must have every ethnic wardrobe of women; here we have a selection of different types of kurtis for women which can be worn according to ones figure-line & type.
   ATTRIBUTES
  • Type - Long
  • Material - Cotton
  • Color - Blue



 



Share:

महिला मरीजों को बेहोश कर रेप, डॉक्टर-कंपाउंडर ने सैकड़ों को बनाया शिकार

रेप का वीडियो दिखा करते थे ब्लैकमेल रेप का वीडियो दिखा करते थे ब्लैकमेल
वडोदरा, 16 जून 2018, अपडेटेड 21:20 IST

गुजरात के वडोदरा से एक ऐसे वहशी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है, जो कंपाउंडर के साथ मिलकर इलाज के लिए आने वाली महिला मरीजों से रेप करता था. दवा देने के बहाने कंपाउंडर महिला मरीजों को बेहोशी की दवा दे देता. इसके बाद जब महिला मरीज बेहोश हो जाती तो डॉक्टर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम देता.
इतना ही नहीं रेप के दौरान कंपाउंडर अपने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो भी बना लेता. बाद में दोबारा जब रेप की शिकार हुई महिला कभी इलाज के लिए डॉक्टर के पास आती तो उसका अश्लील वीडियो दिखा ब्लैकमेल कर दोबारा उसके साथ रेप किया जाता.
पुलिस ने बताया कि आरोपी डॉक्टर प्रतीक जोशी वडोदरा के अनगढ़ गांव में अपना निजी क्लिनिक चलाता है. घटना सामने आने के बाद हवसखोर डॉक्टर बीते 10 दिनों से फरार चल रहा था, जिसे शनिवार को गुजरात के ही पंचमहल जिले से गिरफ्तार कर लिया गया.
इस तरह सामने आई डॉक्टर की करतूत
दरअसल आरोपी डॉक्टर प्रतीक जोशी के हवस के इस खेल में शामिल उसके कंपाउंडर ने अपने एक साथी को डॉक्टर का एक रेप वीडियो भेजा था. बाद में यह वीडियो वायरल हो गया और गांव के ही कुछ युवकों तक जा पहुंचा.
गांव में जब रेप की शिकार महिला की पहचान उजागर हुई तो पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. हालांकि वीडियो वायरल होने की खबर खुद डॉक्टर को लग गई थी और वह उसके बाद से ही गांव छोड़कर भागा फिर रहा था.
कंपाउंडर के मोबाइल में रेप के 46 वीडियो
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी कंपाउंडर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि कंपाउंडर के मोबाइल की जांच की गई तो उसमें डॉक्टर द्वारा महिला मरीजों से रेप के 46 वीडियो मिले.
इतना ही नहीं खुद कंपाउंडर ने कबूल किया कि उसने अलग-अलग महिला मरीजों से डॉक्टर द्वारा रेप के 135 वीडियो अपने मोबाइल से बनाए थे. पुलिस अब डॉक्टर और कंपाउंडर को गिरफ्तार आगे जांच में जुट गई है और प्रत्येक पीड़िता की पहचान कर रही है
Share:

यूपीः लेन-देन के विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
शामली, 30 जून 2018, अपडेटेड 19:07 IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पैसों के लेन-देन के विवाद में एक महिला को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया. इस दौरान महिला के परिवार के दो अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक ये सनसनीखेज वारदात शामली के थाना भवन पुलिस थाना क्षेत्र की है. जहां मसावी गांव में पांच लोगों ने महिला के परिवार पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में महिला की मौत हो गई और उसके परिवार के दो सदस्य घायल हो गए.
क्षेत्राधिकारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात की है. थाना भवन पुलिस थाना के मुताबिक घटना मसावी गांव की है. क्षेत्राधिकारी अरविंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पैसों के लेने देने को लेकर विवाद था. इसी को लेकर झगड़ा हुआ. पांच लोगों ने महिला और उसके परिवार पर हमला किया.
घटना में समीना नामक महिला के परिवार के दो लोग घायल हो गए जबकि उसे पीट-पीट कर मार डाला गया. राठौर ने बताया कि इस बाबत एक मामला दर्ज कर लिया गया है. उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.साथ ही सीओ ने बताया कि इस मामले के आरोपियों की तलाश जारी है.
Share:

सुपारी लेकर साध्वियों से गैंगरेप, CM से शिकायत के बाद दर्ज हुआ केस

साध्वियों की हत्या के लिए दी गई थी सुपारी साध्वियों की हत्या के लिए दी गई थी सुपारी

बिलासपुर, 16 जून 2018, अपडेटेड 19:57 IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो महिला साध्वियों के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. इतना ही नहीं पुलिस ने भी रेप पीड़िता साध्वियों को परेशान किया और कभी थाना क्षेत्र का हवाला देकर तो कभी बिना किसी कारण बताए, FIR दर्ज करने में आनाकानी करते रहे. आखिरकार पीड़िताओं ने चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री रमन सिंह से इंसाफ की गुहार लगाई.
मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद अब रेप की वारदात के साढ़े तीन महीने बाद जाकर पुलिस ने रेप केस दर्ज किया है. पुलिस ने FIR में आठ आरोपियों को नामजद किया है, जिनमें से सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका है. शेष आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
इतना ही नहीं पीड़िताओं ने बताया कि दिलचंद नाम के आरोपी को दरअसल उन्हें जान से मारने के लिए 2 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. लेकिन दिलचंद ने उन्हें जान से मारने की बजाय अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया और उन्हें इलाका छोड़कर जाने की हिदायत दी.
पीड़िता साध्वियों को अब आश्रम में सुरक्षित जगह भेज दिया गया है. पुलिस को शक है कि किसी पुरानी रंजिश में साध्वियों के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया और उन्हें जान से मारने की सुपारी दी गई.
पुलिस ने बताया कि घटना बिलासपुर जिले के पेंड्रा इलाके में स्थित सोननदी के पास की बताई जा रही है. दोनों पीड़ित साध्वी चापा जांजगीर जिले एक आश्रम की बताई जा रही हैं.
पीड़िता साध्वियों ने बताया कि करीब साढ़े तीन महीने पहले दोनों साउथ बिहार एक्सप्रेस से चांपा स्टेशन उतरीं. ट्रेन से उतरने के बाद वे स्टेशन के बाहर आश्रम जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थीं. तभी वहां महुआडीह का रहने वाला एक परिचित युवक दिलचंद पटेल पंहुचा और उसने साध्वियों को आश्रम छोड़ने की बात कही.
पीड़िता साध्वियों ने बताया कि आश्रम जाते हुए बीच में दिलचंद के अनुरोध पर वे किसी की जन्मदिन की पार्टी में भी शरीक हुईं. जन्मदिन की पार्टी खत्म होने के बाद दिलचंद अपने साथियों के साथ साध्वियों को आश्रम छोड़ने निकला.
लेकिन थोड़ी ही दूर जाने के बाद दिलचंद ने गाड़ी आश्रम की ओर ले जाने की बजाय जंगलों की ओर मोड़ दी. साध्वियों ने जब विरोध किया तो दिलचंद ने उनके सिर पर बंदूक रख दी. दिलचंद साध्वियों को लेकर पेंड्रा इलाके में सोन नदी के किनारे पहुंचा.
पीछे-पीछे एक और वाहन से दिलचंद के कुछ और साथी वहां आ पहुंचे. वहां बंदूक की नोक पर एक-एक कर सभी ने दोनों साध्वियों के साथ रेप किया. रेप के बाद दिलचंद और एक अन्य आरोपी कल्पनाथ चौधरी के बीच होने वाली बातचीत से साध्वियों को पता चला कि उन्हें जान से मारने की सुपारी दी गई थी.
दिलचंद ने हालांकि उन्हें जान से नहीं मारा और हिदायत दी कि वे छत्तीसगढ़ छोड़कर चली जाएं. इसके बाद किसी जान बचाकर वहां से भाग गईं और किसी तरह दोनों ने जंगल में रात बिताने के बाद सुबह आश्रम पहुंचीं. उन्होंने आश्रम में मौजूद अपने करीबियों को पूरी आपबीती सुनाई. फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करने का फैसला लिया.
फ़िलहाल मामला दर्ज होने बाद आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस जुट गई है. साध्वियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने महुआडीह निवासी दिलचंद पटेल, उत्तर प्रदेश निवासी कल्पनाथ चौधरी, गिरजाशंकर चौधरी, श्यामानंद चौधरी उर्फ तपस्यानंद समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
Share:

दिल्ली: बुराड़ी में एक ही घर से 11 लाशें बरामद, कुछ शव रस्सी से लटके मिले

एक साथ 11 शव मिलने से इलाके में हड़कंप एक साथ 11 शव मिलने से इलाके में हड़कंप

नई दिल्ली, 01 जुलाई 2018, अपडेटेड 09:48 IST

दिल्ली में बुराड़ी के संत नगर में रविवार सुबह एक घर से संदिग्ध स्थिति में 11 शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सभी शव रस्सी से लटके मिले हैं. मृतकों में सात महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं. इनकी मौत कैसे हुई इसके बारे में अभी साफ-साफ कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की छानबीन की जा रही है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के हाथ पैर बंधे हुए हैं. कुछ लोगों की आंखों पर पट्टी भी बंधी हुई थी.

अभी पता नहीं चल पा रहा है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का. इस तरह से 11 लोगों का शव एक साथ पाया जाना हैरत की बात है. अभी पुलिस भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है ताकि इसके पीछे की वजहों को सामने लाया जा सके.

हालांकि पुलिस शुरुआती तौर पर इसे खुदकुशी का मामला मान रही है. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. एक ही घर से 11 शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. ये सभी शव बुराड़ी के संत नगर में गली नंबर 24 में गुरुद्वारे के पास स्थित एक घर से बरामद किए गए हैं. जिस घर से शव बरामद किए गए हैं, उसे दो मंजिला बताया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि यह परिवार इस इलाके में पिछले 22-23 सालों से रह रहा था. परिवार में दूध और प्लाईवुड की दुकान है. साथ में एक किराने की एक दुकान भी थी. सुबह-सुबह इस तरह की खबर मिलते ही इलाके के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. लोगों में घटना को लेकर तमाम तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं.
पुलिस ने बताया कि 11 लोगो के परिवार में दो भाई और उनकी पत्नियां थीं. दो लड़के करीब 16 से 17 साल के थे। मृतकों में एक बुजुर्ग मां और बहनें शामिल हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
Share:

एक साल का हुआ GST, आज सरकार मनाएगी जश्न, कारोबारी दुकान बंदकर जताएंगे विरोध

अरुण जेटली और नरेंद्र मोदी अरुण जेटली और नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, 01 जुलाई 2018, अपडेटेड 08:39 IST

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून के एक साल पूरा होने के अवसर पर रविवार को पूरे देश में 'जीएसटी दिवस' मनाने का ऐलान किया है. वहीं, यूपी के कानपुर और गुजरात के सूरत समेत देश के की हिस्सों में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी की है. शनिवार को भी व्यपारियों का विरोध देखने को मिला.



दरअसल, सत्ता में आने के साथ हमेशा से चर्चा में रहने वाली मोदी सरकार एक जुलाई 2017 को पूरे देश में जीएसटी लागू कर चर्चा का केंद्र बन गई थी. एक साल में इसने भारतीय कराधान क्षेत्र में अप्रत्याशित सुधारों के प्रति करदाताओं के उत्साह और भागीदारी का पूरी दुनिया में एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है.
वित्त मंत्रालय ने बताया कि सरकार एक जुलाई 2018 को 'जीएसटी दिवस' मनायेगी. संसद के केन्द्रीय कक्ष में 30 जून और एक जुलाई 2017 की मध्यरात्रि को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की उपस्थिति में जीएसटी को देश में लागू किया गया था.
इस मौके पर दिल्ली के जनपथ स्थित डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सुबह 11 बजे जीएसटी की सफलता का जश्न मनाया जाएगा. वित्त मंत्रालय के अनुसार, 'केन्द्रीय रेल, कोयला, वित्त एवं कारपोरेट कार्य मंत्री पीयूष गोयल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे जबकि वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे.' केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे.
जीएसटी में करीब एक दर्जन करों को समाहित किया गया है. केन्द्र स्तर पर लगने वाले उत्पाद शुल्क, राज्यों में लगने वाले मूल्य वर्धित कर (वैट) और कई स्थानीय शुल्कों को जीएसटी में समाहित किया गया. जिसके बाद देश में 'एक राष्ट्र, एक कर' की यह नई प्रणाली लागू हुई.
मंत्रालय ने इस अवसर पर कहा है, 'जीएसटी का पहला साल भारतीय करदाताओं के इस अप्रत्याशित कर सुधार की व्यवसथा में भागीदार बनने को लेकर तैयार रहने का बेहतर उदाहरण दिखाता है.' इसमें कहा गया है कि इलेक्ट्रानिक वे-बिल इस प्रणाली के तहत पहले के विभागीय नीतिगत मॉडल से आगे बढ़कर एक 'स्व-घोषित मॉडल' की दिशा में अहम बदलाव है. इसमें ई-वे बिल हासिल कर पूरे देश में माल की बिना किसी रोक टोक के बाधामुक्त आवाजाही सुनिश्चित हो सकती है. देश में अंतरराज्यीय ई-वे बिल व्यवस्था एक अप्रैल 2018 से लागू हुई है जबकि राज्यों के भीतर माल परिवहन के लिये ई-वे बिल लेने की व्यवस्था को 15 अप्रैल से चरणों में लागू किया गया.
व्यापारियों ने जताया विरोध
इस बीच व्यापारियों ने देश में अलग-अलग जगह विरोध जताते नजर आए. कानपुर में व्यापारियों ने अनोखे तरीके से जीएसटी का विरोध किया. ये कारोबारी घंटाघर के पास भारत माता की मूर्ति के पास इकट्ठा हुए और घंटियां बजाकर विरोध जताया. हाथ में ली गई तख्तियां बता रही थीं कि वो जीएसटी की खामियों का विरोध कर रहे हैं. लेकिन घंटी और घड़िया के साथ विरोध के पीछे उन्होंने एक दिलचस्प तर्क दिया.
व्यापारियों ने कहा कि साल भर पहले मोदी सरकार ने जीएसटी को लागू करने का ऐलान घंटा बजाकर किया था. अब वो उनके ही तरीके से घंटियां बजाकर कह रहे हैं कि सरकार जीएसटी की मुश्किलों और खामियों को दूर करे. व्यापारियों की शिकायत है कि आज भी व्यापारियों के ऊपर छापेमारी की जा रही है. कहा गया था कि सभी सामानों पर जीएसटी लगाई जाएगी लेकिन पेट्रोल उत्पाद इससे बाहर हैं. एक साल पूरे होने पर सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए.
गुजरात के सूरत में भी जीएसटी की सालगिरह का उत्साह नहीं दिखा. हीरा और कपड़ा दोनों ही व्यापारियों में मायूसी नजर आई. वहीं, कोयंबटूर में भी जीएसटी के पहले जन्मदिन का स्वागत नहीं हुआ. यहां छोटे व्यापारियों के कारोबार पर बुरा असर पड़ा है.
जीएसटी से बढ़ेगा राजस्व: विशेषज्ञ
एक तरफ जहां व्यापारी जीएसटी का विरोध कर रहे हैं वहीं, उद्योग और कर विशेषज्ञों ने इसकी सराहना की है. उनकी राय है कि इस अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से आगे चलकर राजस्व में सुधार होगा और अनुपालन बेहतर होगा. उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष संदीप जाजोदिया ने कहा कि ऐसी आशंकाएं कि जीएसटी से महंगाई बढ़ेगी और उद्योग की आपूर्ति श्रृंखला में बाधा आएगी, अब दूर हो चुकी हैं. कीमतों में जो भी बढ़ोतरी हो रही है वह कच्चे तेल और खाद्य मूल्यों के दबाव की वजह से है.
विशेषज्ञों का कहना है कि नए कर ढांचे से अगले तीन से चार साल में कर से जीडीपी अनुपात सुधरेगा. हेलो टैक्स के सह संस्थापक हिमांशु कुमार ने कहा कि जीएसटी एक राष्ट्र एक कर की दिशा में बड़ा कदम है. उत्पादों की कम कीमत के रूप में इसका लाभ उपभोक्ताओं को स्थानांतरित होगा. बेहतर कर अनुपालन से अगले तीन से चार साल में कर कर जीडीपी अनुपात में सुधार होगा. हालांकि, कुमार ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र पर नए सिरे से ध्यान देने की जरूरत है ताकि अप्रत्यक्ष कर से संबंधित अनुपालन की लागत को कम किया जा सके.
Share:

आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें


  • आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें PHOTOS
    1 / 17
    मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में उनके बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई का सेल‍िब्रेशन बेहद खास रहा. इस समारोह में बॉलीवुड से लेकर बिजनेस, राजनीत‍ि जगत के द‍िग्गजों ने श‍िरकत की. अंबानी पर‍िवार के बेहद करीब बच्चन पर‍िवार की तरफ से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंचे.
  • आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें PHOTOS
    2 / 17
    नीता अंबानी से गले मिलते हुए ऐश्वर्या
  • आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें PHOTOS
    3 / 17
    गोल्डन साड़ी में ऐश्वर्या खूबसूरत नजर आ रही थीं.
  • आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें PHOTOS
    4 / 17
    बच्चन पर‍िवार संग नीता अंबानी.
  • आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें PHOTOS
    5 / 17
    आराध्या भी इस समारोह में प‍िंक लहंगे में नजर आईं.
  • आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें PHOTOS
    6 / 17
    ऐश्वर्या के साथ अभिषेक ब्लू शेरवानी में नजर आए.



  • आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें PHOTOS
    7 / 17
    आराध्या बच्चन अंबानी पर‍िवार के समारोह में खास अट्रैंक्शन रहीं.
  • आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें PHOTOS
    8 / 17
    एकता कपूर अपने पापा ज‍ितेंद्र के साथ पहुंची.
  • आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें PHOTOS
    9 / 17
    शाह‍िद के साथ पहुंची मीरा राजपूत
  • आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें PHOTOS
    10 / 17
    गोल्डन लहंगे में आल‍िया का ट्रेड‍िशनल लुक बेहद खूबसूरत था.
  • आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें PHOTOS
    11 / 17
    रानी मुखर्जी
  • आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें PHOTOS
    12 / 17
    माधुरी दीक्ष‍ित-श्रीराम नेने
  • आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें PHOTOS
    13 / 17
    श्रद्धा कपूर
  • आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें PHOTOS
    14 / 17
    किरण राव-आम‍िर खान
  • आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें PHOTOS
    15 / 17
    कियारा अडवानी
  • आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें PHOTOS
    16 / 17
    शाहरुख-गौरी
  • आकाश-श्लोका की सगाई में द‍िखा ऐश्वर्या का गोल्डन लुक, देखें PHOTOS
    17 / 17
    सोनू न‍िगमPHOTO: सोनू न‍िगम
  • Share:

     

    Watch Video  लंदन के इस वीडियो को देखने के लोग लिए तरस रहे है // LONDON TOURS AND TRAVEL

     

     

    Share:

    Friday, June 29, 2018

    मंदसौर में आठ वर्षीय बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

    Publish Date:Sat, 30 Jun 2018 11:38 AM (IST)
    मंदसौर में आठ वर्षीय बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

     

    भोपाल (नईदुनिया)। मध्यप्रदेश के मंदसौर में आठ वर्षीय बालिका से सामूहिक दुष्कर्म मामले में दूसरा आरोपी भी पकड़ा गया। आसिफ नाम का ये आरोपी 24 साल का है, जबकि आरोपी इरफान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
    आसिफ, इरफान  दोनों ने किया दुष्कर्म
    आसिफ (24) निवासी मदारपुरा बालिका को स्कूल से लेकर आया और उसे इरफान उर्फ भय्यू खां मेव के हवाले किया था। आसिफ ने भी बालिका से दुष्कर्म किया था। दोनों ने हैवानियत की हद पार कर बालिका को मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया था। पूछताछ में इरफान के पर्दाफाश के बाद शुक्रवार को आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
    बदहवास हालत में मिली बच्ची 
    मालूम हो, मंगलवार शाम स्कूल की छुट्टी के बाद जब बालिका घर नहीं पहुंची तो परिजन ने खोजबीन के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे वह बस स्टैंड के पीछे लक्ष्मण दरवाजे के पास झाड़ियों के बीच नाले किनारे बदहवास हालत में मिली थी। शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे।

    बच्ची ने मां से पूछा, यहां क्यों रखा
    बच्ची का इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है। बार-बार लोगों को आते-जाते देख वह सहम जाती है। आंखों ही आंखों में पास में बैठी मां से पूछती है कि उसे यहां क्यों रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। उधर, पुलिसकर्मियों के पहरे के बावजूद सुबह बच्ची को देखने नेता पहुंचते रहे, जबकि उसकी हालत ऐसी नहीं थी कि ऐसी स्थिति का सामना कर सके।
    मुख्यमंत्री बोले, मंदसौर की घटना से व्यथित हूं
    भोपाल में मंत्रालय में हुई कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों की संयुक्त बैठक में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं घटना से बहुत व्यथित हूं। कोशिश करें कि सजा जल्दी से जल्दी हो। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायाधीश जबलपुर आ रहे हैं। मैं वहां जा रहा हूं। यह अनुरोध करूंगा कि ऐसे मामलों का निपटारा जल्द से जल्द हो।'
    Share:

    किसने कहा कि मैं नाखुश हूं?

    सिद्धारमैया ने कुमारस्वामी सरकार के कार्यकाल को लेकर अपनी टिप्पणी वाले वीडियो पर उठे विवाद पर सफाई दी और कहा कि वह नाखुश नहीं हैं. 


    वीडियो वायरल होने के बाद सिद्धारमैया ने दी सफाई, बोले- किसने कहा कि मैं नाखुश हूं?


    नई दिल्ली: हाल ही में एचडी कुमारस्वामी की सरकार के कार्यकाल को लेकर सवाल उठाने केविवादों में घिरे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को सफाई देते हुए यह ऐलान किया कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन मजबूत है और यह बरकरार रहेगा. बता दें कि ऐसी खबरें थी कि सिद्धारमैया कुमारस्वामी की सरकार से खुश नहीं हैं और उन्होंने उनके कार्यकाल पूरा करने पर सवाल उठाया था, जैसा कि वीडियो में बताया जा रहा  है. यही वजह है कि सिद्धारमैया ने कुमारस्वामी सरकार के कार्यकाल को लेकर अपनी टिप्पणी वाले वीडियो पर उठे विवाद पर सफाई दी और कहा कि वह नाखुश नहीं हैं.

    कर्नाटक में जदएस-कांग्रेस गठबंधन को लेकर उप-मुख्यमंत्री परमेश्वरा ने किया यह बड़ा दावा

    शुक्रवार को बेंगलुरु में कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक के बाद सोशल मीडिया पर मौजूद दो वीडियो पर उठे विवाद पर सिद्धारमैया ने अपनी चुप्पी तोड़ी. वीडियो को लेकर पत्रकारों के सवालों के जवाब में पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि 'आपको किसने कहा कि मैं नाखुश हूं. मैंने क्या कहा और किस संदर्भ में कहा,यह आप नहीं जानते हैं. '

    उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी चीज को रिकॉर्ड करना अनैतिक है, जिसे यूं ही कहा गया हो और उसे बिना किसी संदर्भ के शेयर किया जाए. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि आप संदर्भ नहीं जानते हैं. कोई नहीं जानता.

    कर्नाटक में अब बजट को लेकर कांग्रेस-JDS में टकराव, राहुल गांधी ने कराई सुलह

    सोशल मीडिया पर वायरल दो वीडियो में से एक में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक नए बजट की आवश्यकता पर सवाल उठाते हुए सुना जा गया है. जिसे अगले हफ्ते जेडीएस के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी प्रस्तुत करने वाले हैं. बता दें कि सिद्धाराय्याह ने फरवरी में एक बजट पेश किया था. वहीं, दूसरे वीडियो में अपने उपचार के दौरान नेचर क्योर हॉस्पिटल में गठबंधन की सरकार के कार्यकाल पूरा होने पर सवाल उठाते देखे जा सकते हैं.

    राहुल गांधी की कर्नाटक के असंतुष्ट विधायकों से मुलाकात बेनतीजा रही

    विवादों को खारिज करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि सांप्रदायिक पार्टी बीजेपी को सत्ता में नहीं आने देने के लिए हमने गठबंधन की सरकार बनाई. सरकार सुरक्षित रहेगा. इसमें कोई संदेह नहीं है. यह सरकार स्थिर रहेगी. हालांकि, कांग्रेस और जेडीएस के नेता भी इस बात को लगातार दोहरा रहे हैं कि सरकार किसी तरह के संकट में नहीं है.


    0टिप्पणियां
    इतना ही नहीं मुख्यमंत्री कुमारस्वामी भी इस बात को खारिज कर चुके हैं कि गठबंधन की सरकार को किसी तरह का खतरा है. कुमारस्वामी का कहना है कि यह सब मीडिया के द्वारा रचा गया है. सरकार पांच साल पूरे करेगी.
    Share:

    'संजू' देखकर आमिर खान ने दिया रिएक्शन, बोले- दिमाग हिल गया

    आमिर खान आमिर खान



    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने संजय दत्त की फिल्म 'संजू' देखने के बाद अपने विचार माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर साझा किए. आमिर ने अपने ट्वीट में लिखा, "संजू बहुत पसंद आई. एक पिता और बेटे की, और दो दोस्तों की बहुत भावुक कर देने वाली कहानी. रणबीर ने शानदार काम किया है और विकी कौशल ने तो दिमाग ही हिला दिया."
    संजू देखकर रणबीर के कजिन ने दिया रिव्यू, जानिए क्या बोलीं आलिया की मां
    आमिर ने राजकुमार हिरानी को इतनी शानदार फिल्म बनाने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "शुक्रिया राजू एक और एंटरटेन और सशक्त करने वाली फिल्म देने के लिए. बहुत सारा प्यार." मालूम हो कि संजू देखने के बाद रणबीर कपूर की अदाकारी और राजकुमार हिरानी के निर्देशन की जमकर तारीफ हुई है.
    संजय के शरीर में था इतना ड्रग्स, मच्छर भी खून पीकर मर जाते थे
    साथ ही संजय दत्त के बारे में भी कुछ ऐसी बातें पता चलीं, जिन्होंने देखने वाले को इमोशनल कर दिया. आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने लिखा है, ''मैं इस लड़के को पसंद करती हूं. ये दुनिया के कुछ दयालु लोगों में से है.संजू की किसी से तुलना नहीं हो सकती.'' दिव्या खोसला कुमार ने लिखा है, ''बहुत रेयर फिल्में ही आपको टच करती हैं. ये फिल्म निशब्द कर देती है.''
    Share:

    शादी से पहले लड़की ने रखी ऐसी शर्त कि सन्न रह गए ससुरालवाले


    प्रियंका भदोरिया (फोटो: हिंदुस्तान टाइम्स) प्रियंका भदोरिया (फोटो: हिंदुस्तान टाइम्स)

    नई दिल्ली, 26 अप्रैल 2016, अपडेटेड 12:46 IST

    मध्य प्रदेश की प्रियंका भदोरिया ने शादी से पहले ससुराल वालों के सामने एक ऐसी डिमांड रख दी जिसे सुनकर सबके कान खड़े हो गए.
    प्रियंका ने अपने ससुराल वालों से साफ कह दिया कि जब तक वे 10 हजार पौधे नहीं लगाएंगे, वो शादी नहीं करेंगी. ससुराल वालों को ये सुनना थोड़ा अजीब जरूर लगा लेकिन उन्होंने प्रियंका की मांग मान ली और बीते शुक्रवार घूमधाम से उन्होंने प्रियंका के साथ अपने बेटे की शादी करवा दी.
    प्रियंका भिंड के किशीपुरा गांव की रहने वाली हैं. जहां शादी से पहले दुल्हन से पूछा जाता है कि उसे क्या चाहिए. आमतौर पर लड़कियां गहने, कपड़े मांगती हैं वहीं प्रियंका ने ये सबकुछ नहीं मांगकर, पेड़ लगाने की शर्त रखी.
    प्रियंका 10 साल की उम्र से पौधे लगा रही है और इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि उनकी शादी भी इंटरनेशनल अर्थ डे के दिन ही हुई.



    प्रियंका के पति रवि चौहान भी अपनी पत्नी की सूझबूझ से काफी खुश है. उन्हें खुशी है कि उनकी पत्नी पर्यावरण के प्रति इतनी सजग हैं. प्रियंका चाहती हैं कि 10 हजार पौधे की शर्त में से पांच हजार पौधे उनके मायके में लगाए जाएं और पांच हजार उनके ससुराल में. आज जहां देश का एक बड़ा हिस्सा सूखे से प्रभावित है ऐसे में प्रियंका की ये पहल वाकई एक जरूरी और बेहतरीन प्रयास है.

     

    Share:

    शाह के दौरे पर TMC का वार- आदिवासियों को जबरन BJP में लाने की कोशिश

    बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो) बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
    aajtak.in [Edited By: जावेद अख़्तर]
    कोलकाता, 30 जून 2018, अपडेटेड 09:05 IST

    पश्चिम बंगाल की यात्रा पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने वाले पुरुलिया के चारों ग्रामीण तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.  
    तृणमूल कांग्रेस के नेता तृणमूल नेता मदन मित्रा ने आरोप लगाया था कि बीजेपी इन आदिवासियों पर पार्टी ज्वाइन करने का दबाव बना रही है. इस मुद्दा को लेकर विवाद हो गया है. तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि पुरुलिया जिले के चार आदिवासियों पर बीजेपी में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा था.
    शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन चारों ग्रामीणों के हाथों में तृणमूल कांग्रेस का झंडा थमाया गया था. हालांकि इन चारों में से जब एक से यह पूछा गया कि क्या अमित शाह ने उन पर बीजेपी में शामिल होने का दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया. वहीं मित्रा ने कहा कि ये स्वतंत्र हैं, इनकी मर्जी, जिस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं, शामिल हो सकते हैं.
    दरअसल, देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया गए थे. यहां वह इन आदिवासियों के घर भी गए थे. तृणमूल नेता मदन मित्रा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी इन आदिवासियों पर पार्टी ज्वाइन करने का दबाव बना रही है.
    उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से दबाव के बाद अदिवासी अपनी असुरक्षा की भावना से मुख्यमंत्री को अवगत कराने के लिए कालीघाट स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे.
    मित्रा ने ग्रामीणों को मीडिया के समक्ष पेश किया और दावा किया कि वे शाह और उनके अंगरक्षकों की मौजूदगी से भयभीत हो गए और इसलिए वे सुरक्षा मांगने के लिए बनर्जी के कालीघाट आवास पहुंचे. मित्रा ने ये भी आरोप लगाया कि आदिवासियों के परिवार को बीजेपी मानसिक यातनांए दे रही है.
    वहीं, तृणमूल के राज्य सभा सदस्य शांतनु सेन ने कहा कि चारों ग्रामीण कभी राजनीति में शामिल नहीं रहे और शाह की यात्रा से मानसिक रूप से परेशान और दबाव में हैं. इसबीच, चारों आदिवासियों में एक पुचू राजवर ने कहा है, 'हम अपने आप शहर आए हैं और हम जानते हैं कि दीदी हमें धमकियों से बचाने आएंगी. हालांकि, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने इन आरोपों को खारिज किया है.'

     

    Share:

    अमरनाथ यात्रा पर खराब मौसम का ब्रेक, आज पूरी तरह रोकी गई

    आज पूरी तरह से बंद रहेगी यात्रा आज पूरी तरह से बंद रहेगी यात्रा

    जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके बाद एहतियातन आज अमरनाथ यात्रा पूरी तरह से रोक दी गई है. खराब मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं को जम्मू कैंप पर ही रोका गया है.
    अधिकारियों ने बताया कि कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से काली माता ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी वजह से बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा को रोकना पड़ा है.
    28 जून को यात्रा के पहले दिन से ही बारिश हो रही है. जिससे लगातार तीसरे दिन अमरनाथ यात्रा पर खराब मौसम ने ब्रेक लगा दिया है. सड़कों की हालत इतनी खराब है कि बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से यात्रा रोक दी गई है.
    पवित्र गुफा के रास्ते में करीब 100 मीटर का ट्रैक बारिश में बह गया है. इसके अलावा छोटे-छोटे पुल भी तेज धार में बह गए हैं. इससे पहले खराब मौसम ने अमरनाथ यात्रा के पहले दिन ही भारी व्यवधान पैदा किया, जिसकेचलते केवल 1,007 श्रद्धालु ही गुफा मंदिर में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर पाए.
    वहीं, मौसम विभाग ने अभी मौसम खुलने का अनुमान नहीं जताया है. खराब मौसम और आतंकी खतरे के बावजूद श्रद्धालुओं का हौसला डिगा नहीं है. 60 दिन की इस यात्रा के लिए अभी तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. इस यात्रा का समापन 26 अगस्त को होगा. 'रक्षाबंधन' का त्योहार भी इसी दिन पड़ रहा है.
    Share:

    किस सामान पर देना है कितना टैक्स, सरकार का ये ऐप बताएगा आपको


  • किस सामान पर देना है कितना टैक्स, सरकार का ये ऐप बताएगा आपको
    1 / 7
    माल एवं सेवा कर (जीएसटी)  को लागू हुए एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान जीएसटी परिषद ने कई उत्पादों के टैक्स रेट में बदलाव किया है. जहां कुछ उत्पादों व सेवाओं को ऊपरी टैक्स स्लैब से नीचे लाया गया है, वहीं, कुछ का रेट बढ़ा भी है.
  • किस सामान पर देना है कितना टैक्स, सरकार का ये ऐप बताएगा आपको
    2 / 7
    उत्पादों व सेवाओं पर लगने वाले जीएसटी की सही जानकारी न होने की स्थ‍िति में कोई भी दुकानदार अथवा कारोबारी आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है. ऐसे में आपको इन रेट्स की सही जानकारी रखना फायदेमंद होगा.
  • किस सामान पर देना है कितना टैक्स, सरकार का ये ऐप बताएगा आपको
    3 / 7
    किस सामान पर कितना जीएसटी लग रहा है, इसकी जानकारी आप किसी भी पल हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर सिर्फ एक ऐप डाउनलोड करना है. यह ऐप आपको हर उत्पाद पर लगने वाले जीएसटी रेट की जानकारी देगा.
  • किस सामान पर देना है कितना टैक्स, सरकार का ये ऐप बताएगा आपको
    4 / 7
    मोदी सरकार ने 'जीएसटी रेट फाइंडर' ऐप जारी किया है. इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है. इसे आप एक बार डाउनलोड कर अपने स्मार्टफोन में रख सकते हैं और जब चाहें तब जानकारी हासिल कर सकते हैं.
  • किस सामान पर देना है कितना टैक्स, सरकार का ये ऐप बताएगा आपको
    5 / 7
    ऐप में रेट्स के हिसाब से श्रेण‍ियां बनाई गई हैं. आप जिस श्रेणी के रेट्स चेक करना चाहते हैं या फिर किसी संबंध‍ित श्रेणी के उत्पादों का पता लगाना चाहते हैं, तो आप  इसे देख सकते हैं.



  • किस सामान पर देना है कितना टैक्स, सरकार का ये ऐप बताएगा आपको
    6 / 7
    यही नहीं, आप सर्च विकल्प का इस्तेमाल कर सीधे किसी एक उत्पाद अथवा सेवा पर लगने वाले जीएसटी रेट का पता लगा सकते हैं. इस ऐप को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • किस सामान पर देना है कितना टैक्स, सरकार का ये ऐप बताएगा आपको
    7 / 7
    यह ऐप अगर हमेशा आपके मोबाइल में रहेगा, तो कोई भी व्यक्ति आप से फर्जी टैक्स नहीं वसूल सकेगा. इस तरह आप धोखाधड़ी से बच जाएंगे. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
  • Share:

    गर्लफ्रेंड गिन्नी संग ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं कपिल शर्म



  • गर्लफ्रेंड गिन्नी संग ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं कपिल शर्मा
    1 / 7
    कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा जो हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए थे, वो आजकल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं.
  • गर्लफ्रेंड गिन्नी संग ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं कपिल शर्मा
    2 / 7
    कुछ दिनों पहले जब वो मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे थे, तब उनका वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा था. उनसे जुड़े एक सूत्र ने डीएनए को बताया कि कपिल ने हेल्दी खाना शुरू कर दिया है और फिलहाल वो अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ ग्रीस में हॉलीडे मना रहे हैं.
  • गर्लफ्रेंड गिन्नी संग ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं कपिल शर्मा
    3 / 7
    सूत्र ने यह भी बताया कि वो कुछ हफ्ते वहीं रहेंगे.
  • गर्लफ्रेंड गिन्नी संग ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं कपिल शर्मा
    4 / 7
    दो महीने के ब्रेक के बाद कपिल सोशल मीडिया पर वापस आ गए हैं.  पिछले एक साल से कपिल विवादों में फंसे हैं.
  • गर्लफ्रेंड गिन्नी संग ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं कपिल शर्मा
    5 / 7
    पिछले साल ही उन्होंने गिन्नी को सबसे सामने अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में इंट्रोड्यूस किया था.
  • गर्लफ्रेंड गिन्नी संग ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं कपिल शर्मा
    6 / 7
    इस साल कपिल का नया शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' शुरू हुआ था, लेकिन कुछ एपिसोड के बाद वो भी बंद हो गया.
  • गर्लफ्रेंड गिन्नी संग ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं कपिल शर्मा
    7 / 7
    खबरों की मानें तो कपिल डिप्रेशन से गुजर रहे हैं.

  • Share:

    Thursday, June 28, 2018

    शेयर बाजारों में लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में लौटी तेजी

    सेंसेक्स सुबह 9.30 पर 165 अंक ऊफर 35,203 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 57 अंक ऊपर 10,646 पर कारोबार कर रहा था.


    शेयर बाजारों में लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में लौटी तेजी
    शेयर बाजार.
    मुंबई: देश के शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन रौनक लौट आई और लगातार चल रहे गिरावट के दौर से सेंसेक्स और निफ्टी उबर आए. बाजार में रिकवरी का मूड है. सेंसेक्स सुबह 9.30 पर 165 अंक ऊफर 35,203 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 57 अंक ऊपर 10,646 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में टाटा स्टील, बीपीसीएल, एसबीआई, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एचसीएल टेक के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है जबकि डॉ रेड्डी, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा के शेयर नीचे कारोबार कर रहे हैं.
    बता दें कि देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 179.47 अंकों की गिरावट के साथ 35,037.64 पर और निफ्टी 82.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,589.10 पर बंद हुआ था.
    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.92 अंकों की गिरावट के साथ 35,207.19 पर खुला और 179.47 अंकों या 0.51 फीसदी गिरावट के साथ 35,037.64 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,282.40 के ऊपरी और 34,937.15 के निचले स्तर को छुआ था.
    सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही. एनटीपीसी (1.79 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.78 फीसदी), भारती एयरटेल (1.64 फीसदी), कोटक बैंक (1.01 फीसदी) और इंफोसिस (1.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
    सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -आईसीआईसीआई बैंक (2.78 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.69 फीसदी), कोल इंडिया (2.23 फीसदी), रिलायंस (2.13 फीसदी) और एसबीआईएन (1.83 फीसदी).
    बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. मिडकैप सूचकांक 250.14 अंकों की गिरावट के साथ 15175.81 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 239.82 अंकों की गिरावट के साथ 15,730.39 पर बंद हुए था.
    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 10.6 अंकों की गिरावट के साथ 10,660.80 पर खुला और 82.30 अंकों या 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 10,589.10 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,674.20 के ऊपरी और 10,557.70 के निचले स्तर को छुआ था.
    बीएसई के केवल दो सेक्टरों -दूरसंचार (0.19 फीसदी) और धातु (0.18) में तेजी रही थी.
    बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेल और गैस (2.57 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.40 फीसदी), ऊर्जा (2.22 फीसदी), रियल्टी (2.07 फीसदी) और उद्योग (1.23 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे थी.


    बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 798 शेयरों में तेजी और 1,821 में गिरावट रही, जबकि 144 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था.
    Share:

    मुंबई रिसेप्शन में पति संग रोमांटिक हुईं रुबीना दिलैक, किया Kiss

    अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक

    नई दिल्ली, 29 जून 2018, अपडेटेड 08:31 IST

    टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से 21 जून को शिमला में शादी हुई. इसके बाद अभिनव के होमटाउन लुधियाना में कपल की रिसेप्शन पार्टी हुई. गुरुवार को न्यूलीमैरिड कपल ने मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन दिया. जहां टीवी टाउन के कई नामी सितारे पहुंचे.
    एक्ट्रेस की रिसेप्शन पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें न्यूलीमैरिड कपल किस करते हुए नजर आया. कपल ने पहले एक-दूसरे से जिंदगी भर साथ रहने के वादे किए. उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को किस किया.
    Share:

    चांद पर जमीन खरीदने वाले सुशांत पहले बॉलीवुड स्टार, SRK को मिल चुका है गिफ्ट

    सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

    एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर जमीन खरीदी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुशांत ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने चांद पर Mare Muscoviense या Sea of Muscovy कहे जाने वाले इलाके में जमीन का एक टुकड़ा खरीदा है. इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि सुशांत Meade 14” LX600 नाम के टेलीस्कोप के मालिक बन गए हैं.

    यह टेलिस्कोप सुशांत को चांद पर स्थित उनकी इस प्रॉपर्टी पर नजर रखने में मदद करेगा. एक समाचार एजेंसी से बातचीत में सुशांत ने कहा कि मैं ऐसा यकीन करना चाहता हूं कि अलग अंदाज में सवालों का जवाब देना ही उन सवालों का जवाब है. मेरी मां मुझसे कहा करती थीं कि मेरी जिंदगी वो कहानी होगी जिसे मैं खुद को सुनाउंगा.



    सुशांत ने इंटरनेशनल लुनार लैंड्स रजिस्ट्री से यह जमीन खरीदी है. इसी के साथ सुशांत चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले बॉलीवुड अभिनेता बन गए हैं. इससे पहले शाहरुख के पास चांद पर जमीन थी लेकिन उन्होंने इसे खरीदा नहीं था बल्कि उनके एक फैन ने उन्हें इसे गिफ्ट किया था. बता दें कि सुशांत जल्द ही फिल्म "चंदा मामा दूर के" में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे.
    Share:

    बॉलीवुड में हिट होने के लिए दीपिका को मिली थी ब्रेस्ट सर्जरी की सलाह

    दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण

    नई दिल्ली, 28 जून 2018, अपडेटेड 20:01 IST

    दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं, लेकिन एक समय था जब उन्हें इस इंडस्ट्री में बने रहने के लिए तरह-तरह की सलाह दी जाती थी. दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि किसी ने उन्हें ब्रेस्ट सर्जरी करने की सलाह भी दी थी.
    एक मैग्जीन को उन्होंने बताया- मुझे बहुत सलाह दिए जाते थे. स्तन सर्जरी कराने की, ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने की. उन्हें लगता कि इससे मुझे प्रोड्यूसर्स नोटिस करेंगे और फिल्मों में लेंगे. हालांकि मैं ऐसी नहीं थी.






    अपने डेब्यू के बारे में उन्होंने कहा- वो ड्रीम डेब्यू था. बेहतरीन कास्ट, अच्छा म्यूजिक... और सबसे बड़ी बात थी कि उसमें शाहरुख खान थे.
    'ओम शांति ओम' में डेब्यू के बाद दीपिका का करियर चल निकला. कुछ फ्लॉप फिल्मों को छोड़ दें तो उनका अभी तक का करियर हिट ही माना जाएगा. पिछले साल उन्होंने हॉलीवुड में विन डीजल के साथ  'xXx: Return of Xander Cage' से डेब्यू किया था.


    खबरों की मानें तो उन्होंने संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपये लिए थे. हालांकि दीपिका ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया था. उन्होंने बस इतना कहा था कि उन्हें अपने को-स्टार्स रणवीर सिंह और शाहिद कपूर से ज्यादा फीस मिली है.
    Share:

    पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब का नया वीडियो वायरल, देखें कैसे की रिपोर्टिंग

    पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब

    कराची, 29 जून 2018, अपडेटेड 07:37 IST

    बजरंगी भाईजान फिल्म में अपनी किरदार से सुर्खियां बटोरने वाले पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब एक बार फिर अपनी रिपोर्टिंग को लेकर चर्चा में हैं. उनकी रिपोर्टिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो रिपोर्टिंग करते वक्त कई बार लाइनें भूल जाते हैं. जिसके बाद उन्हें एक के बाद एक कई टेक लेने पड़ते हैं.
    1.46 मिनट के इस वीडियो में भी वो अपनी रिपोर्टिंग पूरी नहीं कर पाते. इसमें वो करांची के पान से संबंधित रिपोर्टिंग करते नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. जिसमें कुछ लोग उनकी काम के प्रति लगन की सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उनकी रिपोर्टिंग के इस अंदाज का लुत्फ लेते हुए उन्हें कॉमेडियन जर्नलिस्ट बता रहे हैं.



    दरअसल, चांद नवाब एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के रिपोर्टर हैं और अपनी रिपोर्टिंग के कारण पहले भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. इससे पहले रेलवे स्टेशन पर उनके द्वारा की गई रिपोर्टिंग को लोगों ने बड़े चाव से देखा था. उनका यह वीडियो वायरल हो गया था. वो एक रेलवे स्टेशन के पास रिपोर्टिंग कर रहे थे और इस दौरान उन्हें वहां से गुजर रहे लोगों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. वो इतना परेशान हुए कि उन्हें कई बार रीटेक भी लेना पड़ा

     ये वही चांद नवाब हैं जिनका किरदार भारतीय फिल्म बजरंगी भाईजान में फिलमाया गया था. इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रेलवे स्टेशन पर इनके किरदार में एक्टिंग की थी और लोगों को उनका यह अंदाज खूब पसंद आया था. यह सीन फिल्म के मुख्य आकर्षणों में से एक रहा था.
    Share:

    Side

    Popunder

    Blog Archive

    ok

    Definition List

    Unordered List

    Support