मुंबई रिसेप्शन में पति संग रोमांटिक हुईं रुबीना दिलैक, किया Kiss

aajtak.in [Edited By: हंसा कोरंगा]
नई दिल्ली, 29 जून 2018, अपडेटेड 08:31 ISTटीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से 21 जून को शिमला में शादी हुई. इसके बाद अभिनव के होमटाउन लुधियाना में कपल की रिसेप्शन पार्टी हुई. गुरुवार को न्यूलीमैरिड कपल ने मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन दिया. जहां टीवी टाउन के कई नामी सितारे पहुंचे.
एक्ट्रेस की रिसेप्शन पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें न्यूलीमैरिड कपल किस करते हुए नजर आया. कपल ने पहले एक-दूसरे से जिंदगी भर साथ रहने के वादे किए. उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को किस किया.
0 comments:
Post a Comment