Sunday, August 5, 2018

DRI ने बरामद की स्टार नस्ल के कछुओं की बड़ी खेप, 3 गिरफ्तार

डायरेक्‍ट्रेट ऑफ रेवन्‍यू इंटेलिजेंस (DRI) ने अवैध रूप से कछुए की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों की मानें तो एक कछुए की कीमत 50 डॉलर से लेकर 150 डॉलर तक की है.
स्टार नस्ल के कछुओं की एक बड़ी खेप बरामद की है स्टार नस्ल के कछुओं की एक बड़ी खेप बरामद की है
नई दिल्ली, 06 अगस्त 2018, अपडेटेड 04:00 IST

डायरेक्‍ट्रेट ऑफ रेवन्‍यू इंटेलिजेंस (DRI) ने अवैध रूप से तस्करी कर ले जा रहे 1 हजार से ज्यादा स्टार नस्ल के कछुओं की एक बड़ी खेप बरामद की है. इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
DRI ने 4 अगस्त को आंध्र प्रदेश के विजाग रेलवे स्टेशन पर हावड़ा एक्प्रेस के कोच नंबर S7 से कछुओं की ये खेप बरामद की है. सभी कछुओं को 5 अलग-अलग बैग में छुपा कर रखा गया था. पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि यह कछुए आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली इलाके से लाए गए थे और उसके बाद इसे बांग्लादेश ले जाना था.
बहरहाल, DRI ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और कस्टम एक्ट के तहत इन कछुओं को बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी कछुए वन विभाग की टीम को सौंप दिए गए हैं. वहीं अधिकारियों ने बताया कि चाइना, थाईलैंड, फिलीपींस, कोरिया, जापान, सिंगापुर और वियतनाम में कछुओं को घरों में पाला जाता है. वहीं कुछ देशों में खाया जाता है. इसलिए विदेशों में इनकी डिमांड है.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support