
1
/
7
असम में एनआरसी ड्राफ्ट आने के बाद पूरे देशभर में
जमकर राजनीति हो रही है. कुछ नेता तो इसे पूरे देश में लागू करने की तक बात
कह रहे हैं. इस बीच त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव के बारे में विकिपीडिया
का हवाला देकर यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि, "बिप्लब देब
बांग्लादेश में पैदा हुए थे और उनका परिवार 1971 के बाद भारत आया था. वो
शरणार्थी हैं. इसलिए त्रिपुरा में एनआरसी लागू होने के बाद सबसे पहले यहां
के सीएम को देश से बाहर किया जाएगा."

2
/
7
लेकिन त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने इन सभी बातों
को गलत बताया है. उनका कहना है कि वो बांग्लादेश में नहीं बल्कि भारत में
पैदा हुए थे. विकिपीडिया पर उनके बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है.

3
/
7
मालूम हो कि बिप्लब देब के विकिपीडिया पेज पर अब तक 39 एडिट हो चुके हैं और उनके बारे में गलत जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है.

4
/
7
इस बारे में बिप्लब देब के मीडिया एडवाइजर संजोय
मिश्रा ने बताया कि, " सीएम बिप्लब देब के विकिपीडिया पेज से छेड़छाड़ हो रही
है. उन्हें बांग्लादेशी बताया जा रहा है. लेकिन सच तो यह है कि बिप्लब देब
का जन्म भारत में ही हुआ है."

5
/
7
मिश्रा ने आगे बताया कि देब का जन्म त्रिपुरा के
उदयपुर (अब गोमती जिला) में 25 नवंबर 1971 को हुआ था. उनके पिता हरधन ने 27
जून, 1967 को सिटिजन एक्ट ऑफ़ 1955 में खुद को रजिस्टर भी करवाया था.
विकिपीडिया जैसी साइट्स को अपने कंटेंट पर ठीक करना चाहिए.

6
/
7
आपको बता दें, असम में एनआरसी का दूसरा ड्राफ्ट जारी होने के बाद ड्राफ्ट में 40 लाख लोगों को जगह नहीं मिली है.

7
/
7
अब तक 3.29 करोड़ में से 2.89 करोड़ लोगों को इस
लिस्ट में शामिल किया गया है. जिन्हें उन्हें भारतीय नागरिक माना गया है.
हालांकि, एनआरसी में कई खामियां भी पाई गई हैं जिन्हें सुधारने का काम किया
जा रहा है.
0 comments:
Post a Comment