Sunday, August 5, 2018

मुजफ्फरपुर केस में नया खुलासाः स्वधार से 11 महिलाएं लापता

मुजफ्फरपुर के साहू रोड पर ब्रजेश ठाकुर का एन जी ओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति द्वारा बालिका गृह संचालित किया जा रहा है. इस बालिका गृह में लड़कियों के साथ यौन शोषण की पुष्टि हुई है
मुजफ्फरपुर बालिका गृह मुजफ्फरपुर बालिका गृह
लखनऊ, 06 अगस्त 2018, अपडेटेड 00:13 IST

बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मे रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं. मुख्य आरोपी और बालिका गृह का संरक्षक ब्रजेश ठाकुर के कारनामों की लंबी-चौड़ी सूची है. ताजा मामला स्वधार का सामने आया है, जहां से 11 महिलाएं लापता हैं.
इसे लेकर मुजफ्फरपुर के महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस संस्था का संरक्षक भी ब्रजेश ठाकुर है. यह संस्था संकल्प एवं विकास समिति के तहत चलती थी. इसके अलावा भी ब्रजेश ठाकुर की कई संस्थाओं के बारे में पता चला है जिसमें बालिका गृह जैसी ही गड़बड़ियों की आशंका है.
बालिका गृह के अलावा अल्पावास गृह, वृद्धाश्रम आदर्श महिला केंद्र , स्वधार गृह, लक्षित हस्तक्षेप परियोजना, आदर्श महिला शिल्प कला केंद्र, लिंक वर्कर स्कीम, भिक्षुक गृह और वामा शक्ति वाहिनी जिसकी कर्ताधर्ता ब्रजेश ठाकुर की नजदीकी मधु बतायी गई है.
मधु कुमारी मामला खुलने के बाद से ही फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. हैरान करने वाली बात है कि भिक्षुक गृह ब्रजेश ठाकुर को तब चलाने के लिए मिला जिस दिन बालिका गृह कांड की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. हालांकि बाद में इसे खारिज कर दिया गया था. ये सारी संस्थाएं ब्रजेश ठाकुर और उसकी सहयोगी मधुकुमारी की देखरेख में सेवा संकल्प एवं विकास समिति के तहत चली थी.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support