UK
के Bristol में एक लड़की ने ऐसी कहानी सुनाई जिसको सुनकर सभी के कान खड़े
हो गए. एमथिस्ट रील्म (Amethyst Realm) नाम की लड़की भूत के साथ रिलेशनशिप
में है.
यूनाइटेड
किंगडम के ब्रिस्टल में एक लड़की ने ऐसी कहानी सुनाई जिसको सुनकर सभी के
कान खड़े हो गए. एमथिस्ट रील्म (Amethyst Realm) नाम की लड़की भूत के साथ
रिलेशनशिप में है. जी हां, लड़की न सिर्फ भूत के साथ रिलेशनशिप में है
बल्कि बच्चे की भी प्लानिंग कर रही है. dailymail
की खबर के मुताबिक, एमथिस्ट रील्म ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने के बारे में
सोच रही थी. और तो और दोनों ने सगाई तक कर ली थी. लेकिन उसका ब्वॉयफ्रेंड
अपने काम की वजह से अकसर बाहर रहता था. इस दौरान वो एक भूत के संपर्क में
आई. ब्वॉयफ्रेंड के जब एमथिस्ट पर शक हुआ तो उसने ब्रेक-अप कर लिया.
0 comments:
Post a Comment