Sunday, August 5, 2018

दिल्ली में सरेआम दो लोगों को गोली मार कर 40 लाख की लूट

दिल्ली में सरेराह लुटेरों ने कार सवार दो लोगों को गोली मारकर 40 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. बदमाश लूटी गई कार को कुछ दूर छोड़कर फरार हो गए.
दिल्ली में इसी जगह लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. दिल्ली में इसी जगह लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.

नई दिल्ली, 31 जुलाई 2018, अपडेटेड 03:59 IST

राजधानी दिल्ली में बदमाशों ने सरेआम दो लोगों को गोली मारकर 40 लाख रुपए लूट लिए. वारदात उत्तर पश्चिमी दिल्ली के केशव पुराम इलाके की है.
पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर एक मेडिकल कंपनी के दो कर्मचारी जो कलेक्शन का काम करते हैं, हॉस्पिटल से कैश लेकर दूसरी जगह जा रहे थे. उसी दौरान वजीरपुर डिपो के पास के फ्लाईओवर पर इन कर्मचारियों की आई टेन कार को एक दूसरी कार ने ओवरटेक  करके बीच सड़क पर रोक दिया, और बंदूक की नोक पर इस कार में रुपयों से भरा बैग को तलाशऩा शुरू किया. जब  बैग नहीं मिला तो लुटेरों ने दोनों कर्मचारियों को गोली मार दी और उनकी आई टेन कार लेकर फरार हो गए.
लुटेरों ने आगे जाकर कार को छोड़ दिया और उसके अंदर से रुपयों से भरा कैश लेकर फरार हो गए.  बदमाशों ने तेजपाल और राजकुमार नाम के दोनों कर्मचारियों को एक-एक गोली मारी है. राजकुमार के पेट में गोली लगी है, जिसका ऑपरेशन किया गया है. तेजपाल के कंधे में गर्दन के पास गोली फंसी हुई है. दोनों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस फ्लाईओवर के आसपास कोई CCTV कैमरा भी नहीं लगा है, जिसकी वजह से पुलिस को बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.
मौके पर पहुंची केशव पुरम पुलिस मामले की जांच में जुट गई. लेकिन जिस तरह से इस लूट को बीच सड़क पर अंजाम दिया गया उससे साफ जाहिर है कि बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. पुलिस का कहना है कि उन्हें अंदेशा है कि बदमाशों के पास कैश की जानकारी थी. यही वजह है कि बैग ना मिलने पर भी वो कार साथ लूट के ले गए, और बैग मिलने के बाद कार छोड़ गए.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support