Sunday, August 5, 2018

दिल्ली : सिरफिरे आशिक ने लड़की को घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर

दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक  सिरफिरे आशिक ने चार्टर्ड एकाउंटेंट लड़की को गोली मार  दिया है. घायल लड़की की हालत गंभीर है.
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली, 05 अगस्त 2018, अपडेटेड 04:39 IST

दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक सिरफिरे आशिक ने शनिवार को लड़की के घर में घुस कर गोली मार दी. लड़की का नाम अंशुल है और वह चार्टर्ड एकाउंटेंट है. वहीं गोली मारने वाले शख्स का नाम हरीश बताया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी हरीश लड़की को पहले से ही जानता था. हरीश और अंशुल दोनों करीब 5 साल तक रिलेशनशिप में रह चुके हैं. लेकिन  हाल ही अंशुल की सगाई किसी दूसरे के साथ हो गई है.
सगाई के बाद अंशुल ने हरीश से ब्रेक अप कर लिया. लेकिन हरीश इससे खफा था. वह बार-बार अंशुल को धमकियां दे रहा था. इसके बाद शनिवार रात को आरोपी अंशुल के घर पहुंच गया और उसे देखते ही गोली मार दी. लड़की की हालत गंभीर है और वह शालिमार बाग के फोर्टिज अस्पताल के आईसीयू में एडमिट है. इन सबके बीच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि 25 साल की अंशुल पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट है.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support