Sunday, August 5, 2018

महाराष्ट्र: पेड़ से लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव, दोनों थे शादीशुदा

महाराष्ट्र के भिवंडी में पुलिस ने दो शवों को बरामद किया है. शव प्रेमी जोड़े का है. दोनों का शव पेड़ से लटकते हुए मिला. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मुंबई, 04 अगस्त 2018, अपडेटेड 09:40 IST

महाराष्ट्र के भिवंडी में पुलिस ने पेड़ से लटकते हुए प्रेमी जोड़े के शव को बरामद किया है. दोनों पहले से विवाहित थे और एक दूसरे से प्यार करते थे. उनका जल्द ही शादी करने का प्लान था. पुलिस के मुताबिक युवक मजदूरी करता था, जबकि प्रेमिका की पहचान अंकिता नाम की युवती के रूप में हुई है.
हत्या और आत्महत्या के बीच लटकती इस घटना के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. भिवंडी तालुका के लाप बुद्रुक गांव के लोगों ने शुक्रवार की सुबह तानसा पाइप लाइन के किनारे एक पेड़ से लटकती हुई दो लाशें देखी. इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी.
पुलिस ने दोनों लोगों की लाश पेड़ से नीचे उतारने के बाद जब उनके बारे में जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक सागर वाघे (24) कुशीवली का और युवती अंकिता (20) शेडगांव की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार सागर और अंकिता दोनों विवाहित थे.
सागर वाघे का जहां 6 महीने का एक लड़का भी है, वहीं अंकिता की शादी शाहपुर तालुका के ठुने गांव में हुई थी. लेकिन वह पिछले चार वर्षों से अपने पिता के साथ शेडगांव में रहती थी. दोनों एक ही जगह काम करते थे. इस दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया.
सागर पिछले कई दिनों से अंकिता के साथ पिलंजे स्थित अपने चाचा के यहां रहता था. सागर के परिवारवालों ने अंकिता से शादी करने की अनुमति भी दे दी थी. दो अगस्त को सागर और अंकिता कुशीवली जाने के लिए घर से निकले थे. लेकिन दोनों घर नहीं पहुंचे.
तीन अगस्त यानी शुक्रवार की सुबह पुलिस ने उनके शव को पेड़ से लटकते हुए बरामद किया. पुलिस आत्महत्या का मामला दर्ज करके इस दृष्टकोण से भी जांच कर रही है कि कहीं दोनों की हत्या करके उनके शव को पेड़ से तो नहीं लटका दिया गया. इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद होगा.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support