डिलीवरी बॉय ने काउच पर देखी लड़की, धोखेबाज BF का खुला राज

1
/
14
हर कोई अपने रिश्ते में छोटी-छोटी खुशियां तलाशने
की कोशिश करता है. लेकिन कई बार हम जो सोचते हैं, उसका ठीक उल्टा हो जाता
है. अमेरिका की कायला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

2
/
14
अमेरिका में रहने वाली कायला स्पीयर अमेरिकन
सैंडविच रेस्टोरेंट जिम्मी जॉन की बहुत शुक्रगुजार हैं. रेस्टोरेंट ने
ऑर्डर डिलीवर करने के साथ जो कुछकिया, शायद उससे कायला की जिंदगी बर्बाद
होने से बच गई.

3
/
14
दरअसल, अमेरिका की रहने वाली कायला कुछ महीनों से एक शख्स के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थीं.

4
/
14
कायला अपने बॉयफ्रेंड के लिए कुछ स्पेशल करना चाहती
थी. उसने बॉयफ्रेंड को खुश करने के लिए उसके घर सरप्राइज सैंडविच डिलीवर
करने का तय किया.

5
/
14
ऑर्डर करते समय महिला ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों
को बता दिया था कि वो उस शहर में नहीं हैं, इसलिए अपने बॉयफ्रेंड के लिए
सैंडविच की सरप्राइज डिलीवरी चाहती हैं.

6
/
14
उसी वक्त बॉयफ्रेंड ने कायला को मैसेज कर के बताया
कि वो सोने जा रहा है. जिसके बाद कायला ने अपने बॉयफ्रेंड को फूड की
डिलीवरी के बारे में जानकारी देना ही बेहतर समझा. कायला ने मैसेज में लिखा-
हाय, तुम्हारे लिए खाना रास्ते में है. टिप दे देना. लेकिन उसके बॉयफ्रेंड
का कोई रिप्लाई नहीं आया. कायला को लगा कि शायद वो सो रहा होगा.

7
/
14
कुछ समय बाद कायला को उसके बॉयफ्रेंड से थैंक यू का
मैसेज मिलता है. मैसेज देखकर कायला खुशी से झूम उठती है. उसको लगता है कि
वो अपने बॉयफ्रेंड को खुश करने में कामयाब हो गई है.

8
/
14
लेकिन कायला की खुशी कुछ ही समय में उसके जीवन के सबसे बुरे पलों में बदल गई.

9
/
14
दरअसल, बॉयफ्रेंड के मैसेज के कुछ ही देर बाद ही
कायला को रेस्टोरेंट के डिलीवरी बॉय ने कॉल किया. कॉल देखकर कायला को काफी
आश्चर्य हुआ. उसको लगा कि शायद पेमेंट में कुछ समस्या हो गई होगी.

10
/
14
लेकिन कायला ने जिसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं कर रही थी, उसे वो बात सुनने को मिली.

11
/
14
डिलीवरी बॉय ने कायला से कॉल पर कहा, 'हम ऐसा करते
नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आपको जानना चाहिए. आपके बॉयफ्रेंड को
ऑर्डर डिलीवर करते समय मैंने देखा कि आपका बॉयफ्रेंड दूसरी लड़की के साथ
था.

12
/
14
किसी अनजान शख्स से अपने बॉयफ्रेंड के बारे में ये
सब सुनकर कायला को पहले यकीन ही नहीं हुआ. लेकिन फिर कायला ने डिलीवरी बॉय
से कई सारे सवाल पूछे और डिलीवरी बॉय ने उसके सारे सवालों के जबाव बड़े ही
धैर्य के साथ दिया.

13
/
14
बॉयफ्रेंड को सरप्राइज करने वाली कायला खुद ही
सरप्राइज रह गईं. ट्वीटर पर अपने जीवन के इस कड़वे सच को शेयर करने साथ
कायला ने रेस्टोरेंट का भी शुक्रिया किया.

14
/
14
कायला के इस ट्वीट के बाद लोगों ने डिलीवरी बॉय के प्रति अलग-अलग
प्रतिक्रिया दी. किसी ने सहानुभूति दिखाई तो किसी ने प्यार और गुस्सा
जताया.
0 comments:
Post a Comment