अनिसिया के घरवाले उसके सास - ससुर को भी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं
लेकिन उनकी गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट से राहत मिली हुई है.

हिमांशु मिश्रा [Edited By: दीपक कुमार]
नई दिल्ली, 06 अगस्त 2018, अपडेटेड 03:16 ISTदिल्ली की एयर होस्टेस अनिसिया बत्रा को इंसाफ दिलाने के लिए उसके करीबियों ने रविवार को जंतर- मंतर पर कैंडल मार्च निकाला. इस कैंडल मार्च में 500 से ज्यादा लोग शामिल हुए. बता दें कि अनिसिया बत्रा की बीते 13 जुलाई को दिल्ली के पंचशील पार्क स्थित अपने अपार्टमेंट की छत से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई थी.
अनिसिया के पिता का कहना है जब तक उनकी बेटी को इंसाफ नही मिलता तब तक लड़ाई जारी रहेगी. वहीं उनकी मां ने दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने शुरुआत से उन्हें गुमराह किया, बाद में जब उन पर दबाव पड़ा तो पुलिस ने कार्रवाई की.
हालांकि अनिसिया के परिवार वालों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से उम्मीद है. उसके पिता ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने शुरुआत से ही उनसे झूठ बोला, जब मामला मीडिया में आया तब पुलिस सक्रिय हुई. क्राइम ब्रांच में केस ट्रांसफर होने से इंसाफ की उम्मीद जगी है.
बीते 13 जुलाई को अनिसिया बत्रा की मौत छत से गिरने से हई थी. पुलिस आत्महत्या मान कर मामले की जांच कर रही थी. लेकिन परिवार ने आरोप लगाया कि अनिसिया के पति मयंक ने उसकी हत्या की है. अनिसिया के पिता के मुताबिक पुलिस जानबूझकर लापरवाही कर रही थी और मयंक को गिरफ्तार तक नहीं किया गया. मीडिया में खबर आने के बाद दबाव में पुलिस ने मयंक को गिरफ्तार किया. फिलहाल मयंक न्यायिक हिरासत में है.
0 comments:
Post a Comment