Tuesday, July 24, 2018

कभी सलमान की फटी जींस देखकर इस हीरो ने दे दी थी अपनी जींस

सलमान खान ने मॉडलिंग से लेकर एक्टिंग तक काफी स्ट्रगल किया है. दरअसल इसका कारण था कि सलमान काम की तलाश में कभी इस बात का सहारा नहीं लेते थे कि वे फिल्म शोले के राइटर सलीम खान के बेटे हैं.

कभी सलमान की फटी जींस देखकर इस हीरो ने दे दी थी अपनी जींस
सलमान खान ने मॉडलिंग से लेकर एक्टिंग तक काफी स्ट्रगल किया है. दरअसल इसका कारण था कि सलमान काम की तलाश में कभी इस बात का सहारा नहीं लेते थे कि वे फिल्म शोले के राइटर सलीम खान के बेटे हैं.
News18Hindi
Updated: July 25, 2018, 7:42 AM IST
हाल ही में शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में 26 साल पूरे किए थे. वहीं बॉलीवुड के एक और जाने-माने खान, सलमान को बॉलीवुड में 31 साल हो चुके हैं. सलमान ने अपने करियर की शुरुआत एक साइड एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने 1987 में अपनी फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी की' की शूटिंग शुरू कर दी थी. इस फिल्म में लीड रोल में फारुख शेख और रेखा थे. इसके अलावा फिल्म में सलमान के साथ रेनू आर्या भी साइल रोल में थी. इस फिल्म में लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का म्यूजिक था, लेकिन सलमान पर एक गाना भी फिल्माया नहीं गया. सलमान खान ने मॉडलिंग से लेकर एक्टिंग तक काफी स्ट्रगल किया है. दरअसल इसका कारण था कि सलमान काम की तलाश में कभी इस बात का सहारा नहीं लेते थे कि वे फिल्म शोले के राइटर सलीम खान के बेटे हैं.

उस वक्त अभिनेता राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव एक बड़े फिल्मी सितारे के तौर पर शुमार किए जाने लगे थे. उन दिनों सलमान और कुमार गौरव के बीच काफी दोस्ती थी. वह दौर सलमान के स्ट्रगल के थे और उनके पास उतने पैसे भी नहीं थे कि नई-नई जींस खरीद सके. बताया जाता है कि एक दिन कुमार गौरव ने सलमान को फटी जींस में देखा तो उन्हें अपनी जींस दे दी थी. सलमान कभी अपने इस दोस्त की जींस पहन जाया करते, तो कभी अपनी डेट्स को इंप्रेस करने को उनकी कार ले जाया करते. यही वह वक्त था जब कुमार गौरव और सुनील शेट्टी की नर्मदिली ने सलमान के दिल में जगह बना ली. (हालांकि तब सुनील शेट्टी बस एक बिजनेसमैन थे और उन्होंने भी सलमान को जींस का एक सेट दिया था)

सलमान उस वक्त बड़े स्टार में शुमार गोविंदा से भी बहुत प्रभावित थे. एक बार गोविंदा और सलमान खान एक ही स्टूडियो में शूट कर रहे थे. गोविंदा ने एक शॉट के बाद सलमान को देखा और उन्हें एक अनजान मॉडल समझकर पूछा, क्या मेरा शॉट अच्छा था? यह सारे ही वाकये हैं जिन्हें सलमान ने इंडस्ट्री में आने के बाद याद रखा और इन्होंने उन्हें विनम्र बनाए रखने में मदद की.

वैसे जब कुमार गौरव ने एक्टिंग छोड़ी तो सलमान बॉलीवुड के बड़े स्टार बन चुके थे. कुछ ही दिन बाद गोविंदा के करियर में भी ढलान आ गई. लेकिन गोविंदा को सलमान ने याद रखा और 2007 में पार्टनर से कमबैक करने में उनकी मदद की. सलमान इंडस्ट्री के अंदर विनम्र इंसान के रूप में मशहूर हैं. एक-दो वाकये छोड़ इंडस्ट्री के लोगों से उनके संबंध अच्छे ही रहे हैं. करियर के पांचवे दशक में भी सलमान अगर सफलता के रोज नए मुकाम छू रहे हैं तो उनके स्वभाव का योगदान भी इसमें कम नहीं है.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support