महाराष्ट्र में सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की मांग को लेकर मराठा क्रांति मोर्चा ने आंदोलन तेज़ हुए आज मुंबई बंद का आह्वान किया है. आरक्षण की मांग को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन यहां हिंसक हो चुका है. बुधवार सुबह भी कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां कई जगहों पर प्रदर्शनकारी दुकानें और दफ्तर बंद कराते हुए, वहीं नवी मुंबई के घंसोली में सुबह प्रदर्शनकारियों ने बेस्ट की दो बसों पर पथराव कर दिया. महाराष्ट्र बंध को देखते हुए यहां ऐरोली और वाशी के बीच बेस्ट बसों की सर्विस रोक दी गई हैं.
इससे पहले मंगलवार को प्रदर्शनकारियों के पथराव में एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, जबकि नौ लोग जख्मी हो गए. प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को भी फूंक दिया और दो प्रदर्शनकारियों ने खुदकुशी करने की कोशिश की. मंगलवार को बुलाए महाराष्ट्र बंद का ज्यादा असर औरंगाबाद और आसपास के जिलों में देखने को मिला, जहां मार्च के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी.
0 comments:
Post a Comment