Sunday, July 1, 2018

बिजली कड़कने से टूट गई एक शादी, दुल्हन ने किया फेरों से इनकार

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "बिजली कड़कने के बाद दूल्हा ऐसा बर्ताव करने लगा जैसे वह डर रहा है. दुल्हन ने सबके सामने उसके विचित्र व्यवहार के कारण उससे शादी नहीं करने की घोषणा कर दी."


...और बिजली कड़कने से टूट गई एक शादी, दुल्हन ने किया फेरों से इनकार
प्रतीकात्मक फोटो


पटना: फिल्मों में अक्सर पानी बरसने और बिजली कड़कने के साथ रोमांटिक दृश्यों को खूब दिखाया जाता है. लेकिन बिहार में बिजली कड़कने की वजह से एक शादी टूट गई और वर-वधु पक्ष के बीच मारपीट तक हो गई और पुलिस को इस मामले में बीचबचाव करना पड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक सारण जिले के सोनपुर थाना इलाके के गांव चित्रसेनपुर में रेनू कुमारी (बदला हुआ नाम) की शादी का समारोह चल रहा था. विवाह की आधी रस्में पूरी हो चुकी थीं.



तभी अचानक उसने दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. उसने बताया कि जब दो दिन पहले दूल्हे ने कहा कि उसे बिजली कड़कने से डर लगता है और पास के खेत में बिजली कड़कने पर वह अजीब हरकत करने लगा. यह सुनकर दूल्हे के परिजन हैरान रह गए. उन्होंने विरोध किया, लेकिन दुल्हन के परिजनों ने उनपर हमला कर दिया.



एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "बिजली कड़कने के बाद दूल्हा ऐसा बर्ताव करने लगा जैसे वह डर रहा है. दुल्हन ने सबके सामने उसके विचित्र व्यवहार के कारण उससे शादी नहीं करने की घोषणा कर दी." थाना प्रभारी सिद्धेश्वर आजाद ने कहा कि वर पक्ष पर हमला करने के कारण दुल्हन पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है. इससे पहले कई दुल्हनों ने गोरा न होने, नाटे कद और मानसिक रूप से कमजोर दुल्हों से शादी से इंकार किया था.



रसगुल्ले की वजह से पंडाल बना लड़ाई का मैदान 
क शादी सिर्फ इसलिए कैंसिल हो गई क्योंकि रसगुल्लों की वजह से विवाद हो गया. उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक खुंटहा गांव के रहने वाले शिवकुमार की शादी कर्मापुर गांव में सविता ( बदला हुआ नाम) नाम की लड़की से तय हुई थी. बारातियों के खाने की व्यवस्था अलग से पंडाल में की गई थी. शानदार व्यवस्था देख सभी बाराती खुश थे. तभी अचानक दुल्हन और दूल्हे के चचेरे भाई मनोज के बीच बहस शुरू हो गई.  दरअसल खाने की प्लेट पर मनोज ने दो रसगुल्ले रख लिए थे जबकि दुल्हन पक्ष के जिस रिश्तेदार को मिठाई के स्टॉल की जिम्मेदारी दी गई थी उसे शायद बोला गया था कि हर बाराती को एक ही रसगुल्ला देना है...
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support