Sunday, July 1, 2018

'मुंबई दर्शन' के दौरान इतालवी महिला से टूरिस्ट गाइड ने कैब में किया रेप

इतालवी महिला ने पुलिस को दिए शिकायत में आरोप लगाया कि 'टूर गाइड' होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने 14 जून को जुहू इलाके में उससे कैब में बलात्कार किया.

 Share
ईमेल करें
0टिप्पणियां
'मुंबई दर्शन' के दौरान इतालवी महिला से टूरिस्ट गाइड ने कैब में किया रेप
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई: मुंबई में 37 वर्षीय इतालवी महिला से रेप का मामला सामने आया है. इतालवी महिला ने पुलिस को दिए शिकायत में आरोप लगाया कि 'टूर गाइड' होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने 14 जून को जुहू इलाके में उससे कैब में बलात्कार किया. पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने बीते शुक्रवार को दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि घटना वाले दिन वह मुंबई में दर्शनीय स्थलों की यात्रा करने के लिए एक बस में बैठी थी.
 

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'वह आरोपी व्यक्ति से 14 जून को बस टूर के दौरान मिली. उसने खुद की पहचान एक टूर गाइड के तौर पर दी और पीड़िता ने उसकी सेवाएं ली.' पुलिस ने बताया कि शाम सात बजे बस टूर जुहू में समाप्त होने के बाद आरोपी ने पीड़ित को फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का बंगला दिखाने की पेशकश की जो उसी क्षेत्र में है.' अधिकारी ने कहा, 'आरोपी ने पीड़िता को कोलाबा स्थित उस होटल में छोड़ने का वादा किया जहां वह रूकी हुई थी.


आरोपी ने एक कैब बुक की और शिकायतकर्ता ने हमें बताया है कि उसने पास से शराब खरीदने के लिए वाहन रुकवाया.' अधिकारी ने कहा, 'पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे शराब पीने के लिए बाध्य किया और उसे अनुचित तरीके से छुआ भी. उसने उसके बाद कार में उससे बलात्कार किया.' पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने इतालवी दूतावास से संपर्क किया, जिसने उसे स्थानीय पुलिस में मामला दर्ज कराने के लिए कहा. शिकायत के आधार पर कोलाबा पुलिस थाने में एक 'जीरो एफआईआर' दर्ज की गई. इसके बाद उसे जुहू पुलिस थाने भेज दिया गया जहां घटना कथित रूप से घटित हुई थी.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support