Sunday, July 1, 2018

अब चेन्नई में भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में 2 लोगों को पीटा

चेन्नई में बच्चा चोरी के अफवाह में भीड़ ने दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर हैं.


अब चेन्नई में भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में 2 लोगों को पीटा
चेन्नई में भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में दो लोगों की बुरी तरह पिटाई कर दी.



चेन्नई: महाराष्ट्र के धुले जिले में बच्चा चोरी के शक में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या के बाद अब चेन्नई में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां बच्चा चोरी के अफवाह में भीड़ ने दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर हैं और चेन्नई मेट्रो के लिए काम करते थे. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक वीडियो फुटेज के आधार पर दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही महाराष्ट के धुले में साकरी तहसील के राइन पाड़ा गांव में 5 अनजान लोगों को संदिग्ध अवस्था में देख गांव वालों को शक हुआ कि ये बच्चा चोर हो सकते हैं. इसके बाद  गांव वालों ने उन्हें पहले ईंट-पत्थर से मारा और फिर कमरे बंद कर बेरहमी से पीटा. कमरे में इतना मारा गया कि इसी जगह पर पांचों ने दम तोड़ दिया. धुले एसपी के मुताबिक मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.

महाराष्ट्र के धुले में बच्चा चोरी की अफवाह के बाद पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या, 15 गिरफ्तार

धुले के एसपी ने बताया कि कहा कि कुछ अन्य लोगों के साथ इन पांच लोगों को रेनपाडा इलाके में राज्य परिवहन की बस से उतरते देखा गया था. उन्होंने कहा कि उनमें से एक ने जब एक बच्ची से बातचीत करने का प्रयास किया तो साप्ताहिक रविवार बाजार के लिए वहां मौजूद लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिस ने कहा, 'भीड़ के हमले में पांच लोग मारे गए.' पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से अफवाह चल रही थी कि इलाके में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है. उन्होंने कहा कि शव को नजदीकी पिम्पलनेर अस्पताल ले जाया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि घटना के सिलसिले में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि पिम्पलनेर के अस्पताल में शवों को रखा गया है और रेनपाड़ा इलाके में आईजी (नासिक रेंज) चेरिंग दोरजे तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की देखरेख में पुलिस की टीम निगरानी रख रही है.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support