'खूनी झील' लील गई एक और जिंदगी, सेल्फी खींचने के चक्कर में हुआ हादसा

तनसीम हैदर [Edited by: रोहित]
फरीदाबाद, 01 जुलाई 2018, अपडेटेड 23:56 ISTफरीदाबाद की 'खूनी झील' ने एक और युवक की जिंदगी को लील लिया है. रविवार को 4 युवक झील में नहाने के इरादे से गए लेकिन लेकिन सेल्फी खींचने के चक्कर में एक का पैर फिसल गया और झील में डूबने से युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
इस हादसे से मृतक की मां को गहरा सदमा लगा है. 2 दिन पहले ही दिल्ली निवासी 2 युवकों की इसी झील में डूबने से मौत हो गई थी और आज फिर से 1 युवक की जिंदगी इसी झील ने छीन ली है. ठंडे पानी और प्राकृतिक सौंदर्य के चलते दिल्ली और आसपास के इलाके के युवाओं को ये खूनी झीले हमेशा से आकर्षित करती रही है.
फरीदाबाद की अरावली की पहाड़ियों में अवैध खनन से बनी ये खूनी झील अब तक सैंकड़ों जानें ले चुकी है. जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी निवासी 4 युवक रविवार को 'खूनी झील' में नहाने गए थे.
वे नहाने से पहले झील के किनारे खड़े होकर सेल्फी खींचने लगे तभी एक युवक का पैर फिसला, उसने गिरते वक्त उसने दूसरे युवक का पैर पकड़ लिया जिससे दूसरा युवक भी झील में जा गिरा.
0 comments:
Post a Comment