Pak vs Zim: शौहर शोएब मलिक ने टी20 में पूरे किए 2000 रन तो सानिया मिर्जा ने इस तरह दी बधाई
Updated: 02 July 2018 09:23 IST
जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में हुए मुकाबले में शोएब ने टी20 में दो हजार रन पूरे किए. वे यह कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं.मैच में मलिक ने 24 गेंदों पर 37 रन बनाए. टी20 में रनों के मामले में वे अब न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और ब्रेंडन मैक्कुलम से ही पीछे हैं.

सानिया मिर्जा की गिनती भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ियों में होती है (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक
ने रविवार को टी20 इंटरनेशनल में खास उपलब्धि हासिल की. जिम्बाब्वे के
खिलाफ हरारे में हुए मुकाबले में शोएब ने टी20 में दो हजार रन पूरे किए.
वे यह कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं.मैच में मलिक ने 24
गेंदों पर 37 रन बनाए. टी20 में रनों के मामले में वे अब न्यूजीलैंड के
मार्टिन गप्टिल और ब्रेंडन मैक्कुलम से ही पीछे हैं. ये दोनों बल्लेबाज
टी20 में रनों के मामले में क्रमश: पहले दो स्थानों पर हैं. जहां गप्टिल
ने 2,271 रन बनाए हैं, वहीं मैक्कुलम ने टी20 इंटरनेशनल में 2,140 रन बनाए
हैं. मैक्कुलम इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें: सानिया ने बताई एक राज की बात, कहा- जब भी बच्चा होगा उसका ये सरनेम होगाशौहर शोएब मलिक के इस बड़ी उपलब्धि तक पहुंचने पर उनकी टेनिस स्टार पत्नी सानिया मिर्जा ने ट्विटर के जरिये उन्हें बधाई दी है. सानिया ने अपने संदेश में लिखा, 'चैम्पियन, गर्व है @realshoaibmalik.'जिम्बाब्वे के खिलाफ इस पारी के बाद शोएब मलिक के खाते में 99 टी20 मैच में 2026 रन हो गए हैं और उनका औसत 31.65 का है. गौरतलब है कि शोएब मलिक ने वर्ल्डकप 2019 के बाद वनडे इंटरनेशनल से संन्यास लेने का इरादा जताया था.
0 comments:
Post a Comment