ये हैं मिथुन की बेटी दिशानी, कूड़े से उठाकर दिया था अपना नाम

1
/
7
मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों अपने बेटे महाक्षय की
शादी और उनपर लगे रेप केस की वजह से चर्चा में हैं. 7 जुलाई को ऊंटी में
महाक्षय की शादी होने वाली है. आज संगीत सेरेमनी का फंक्शन है. महाक्षय और
उनकी मां योगिता बाली पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने रेप और गर्भपात कराने का आरोप
लगाया है. मिथुन के चार बच्चे हैं, 3 बेटे और एक बेटी. महाअक्षय, उशमय,
निमाशी और दिशानी चक्रवर्ती. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिशानी को
मिथुन-योगिता ने गोद लिया था. जानते हैं दिशानी के बारे में...

2
/
7
बताया जाता है कि दिशानी को किसी ने कूड़ेदान में फेंक दिया था और मिथुन को दिशानी वहीं मिलीं.

3
/
7
फिर मिथुन, दिशानी को अपने घर ले आए और उन्हें अपने तीनों बेटों के साथ पाला.

4
/
7
इन दिनों खबर है कि पापा और भाई की तरह दिशानी भी
बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. हालांकि मिथुन के बेटे महाक्षय पिता की
तरह फिल्मों में सफल नहीं हो पाए.

5
/
7
दिशानी ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से पढ़ाई की है.

6
/
7
दिशानी को पार्टियां और डांस करना काफी पसंद है.
दिशानी अपने पापा मिथनु की ही तरह एक अच्छी डांसर हैं. दिशानी फैशन का भी
काफी ध्यान रखती हैं.

7
/
7
दिशानी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
0 comments:
Post a Comment