Wednesday, August 15, 2018

कटरीना संग कैट फाइट पर आल‍िया ने तोड़ी चुप्पी, द‍िया कुछ ऐसा जवाब

रणबीर संग शादी के सवाल पर आल‍िया भट्ट ने द‍िया जवाब, बताया कैसे हैं संजू एक्टर संग काम करने का अनुभव.
कटरीना-रणबीर कपूर-आल‍िया भट्ट कटरीना-रणबीर कपूर-आल‍िया भट्ट

नई दिल्ली, 15 अगस्त 2018, अपडेटेड 12:42 IST

अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह अफवाहों पर ध्यान नहीं देतीं और यह तब तक सहती रहती हैं, जब तक कोई उनकी पर्सनल लाइफ में दखल नहीं दे. आलिया का निजी जीवन रणबीर कपूर से संबंधों को लेकर लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है. आलिया ने रणबीर से शादी बारे में कहा, "मैं अफवाहों पर कोई ध्यान नहीं देती. अफवाहें कुछ बोलने या जवाब देने के लिए नहीं होतीं."
आलिया भट्ट ने अपने रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ से मनमुटाव की खबरों को खारिज किया. दरअसल, आलिया और कटरीना को शुरू से ही करीबी दोस्त माना जाता है. वे आमतौर पर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट और दोस्ती की तस्वीरें पोस्ट करती रहती थीं लेकिन जब से आलिया ने रणबीर को डेट करना शुरू किया है, ऐसी खबरें थी कि आलिया और कटरीना के संबंध अब उतने अच्छे नहीं रहे और अचानक ही इंस्टाग्राम पर भी इनकी दोस्ती में आई खटास दिखी.
इंस्टाग्राम पर अब कटरीना द्वारा आलिया की तस्वीरों को लाइक नहीं करने के सवाल पर आलिया ने कहा, "मैं अपने इंस्टाग्राम लाइक्स चेक नहीं करती. इसलिए मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता लेकिन हां हम अभी भी अच्छे दोस्त हैं." आलिया ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे बीच कुछ नहीं बदला तो फिर लोग अलग क्यों सोच रहे हैं. पता नहीं?" आलिया मजाकिया लहजे में कहती हैं, "शायद अब मेरी अच्छी तस्वीरें नहीं हैं लेकिन अब मैं कटरीना को मैसेज कर कहूंगी कि वह मेरी तस्वीरों को दोबारा लाइक करना शुरू कर दें, अगर दोस्ती का पैमाना यही है तो यही सही."
आलिया ने आगे कहा, "अगर लोग मेरे बारे में बातें नहीं कर रहे हैं तो उतनी लोकप्रिय नहीं हूं. इसलिए अगर लोग बाते कर रहे हैं तो मैं लोकप्रिय हूं. सच कहूं तो मैं पेशेवर और निजी स्तर बहुत ही खुश हूं." आलिया रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रही हैं.
यह पूछे जाने पर कि एक ऐसे व्यक्ति से जिससे वह डेट कर रही हैं. उसके साथ सह कलाकार के रूप में काम करने से क्या काम पर असर या प्रदर्शन पर कोई फर्क पड़ता है. आलिया ने कहा, "मेरा मानना है कि जब आप एक अभिनेता हैं, तो आप का काम अभिनय करना है, इसलिए जब आप कैमरे के सामने होते हैं तो यह मायने नहीं रखता कि आप किसके साथ डेट कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं."
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support