इंस्टाग्राम
पर डेब्यू करने वाली सारा अली खान, अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री
अमृता सिंह की बेटी हैं. प्राकृतिक त्रासदी पर बनी फिल्म 'केदारनाथ' से
सारा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

aajtak.in[edited by: पूजा बजाज]
दिल्ली, 15 अगस्त 2018, अपडेटेड 14:11 ISTबॉलीवुड डेब्यू से पहले ही इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं सारा अली खान ने आखिरकार इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर ही लिया. वैसे इससे पहले सारा के नाम से बहुत सारे फैन पेज थे जिस पर मीडिया और उनके प्रशंसकों की नजरें लगी रहती थी. शायद अपने फैन और फेक अकांउट्स को गंभीरता से लेते हुए सारा ने इंस्टा पर अपना ऑफिशियल अकाउंट बनाने का फैसला लिया.
कहा जा रहा है कि सारा ने हाल ही में अपने 23वें जन्मदिन के दो दिन बाद इंस्टा पर डेब्यू किया. डेब्यू करने के कुछ घंटों में ही उनके फॉलोअर्स की संख्या 40 हजार से पार हो गई. खास बात ये भी कि सारा के इंस्टा पर आते ही जाहन्वी कपूर, आलिया भट्ट और नव्या नवेली का नाम उनके फॉलोअर लिस्ट में आ गया.
लग रहा है सारा बिल्कुल जाह्नवी कपूर के नक़्श-ए-कदम पर हैं. जिस तरह अपने डेब्यू के चंद महीने पहले ही जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर डेब्यू किया था उसी तरह सारा भी अपनी डेब्यू फिल्म से पहले इंस्टा पर एक्टिव हुई हैं.
0 comments:
Post a Comment