Monday, July 23, 2018

लेना है घटे GST रेट का फायदा तो 27 से पहले ये सामान न खरीदें


  • लेना है घटे GST रेट का फायदा तो 27 से पहले ये सामान न खरीदें
    1 / 6
    वॉश‍िंग मशीन, फ्रिज और सैनेटरी नैपकीन समेत कई उत्पादों पर जीएटी रेट घटा दिया गया है. बिहार के वित्त मंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि आपको ये सामान 27 जुलाई से पहले नहीं खरीदने चाहिए.
  • लेना है घटे GST रेट का फायदा तो 27 से पहले ये सामान न खरीदें
    2 / 6
    दरअसल जिन भी उत्पादों का जीएसटी रेट कम किया गया है, उन पर नई दरें 27 जुलाई से लागू होंगी. इसको देखते हुए मोदी ने कहा कि अगर जरूरी न हो, तो 27 के बाद इन सामान को खरीदें क्योंकि फिर आपको घटे जीएसटी रेट का फायदा मिलेगा.
  • लेना है घटे GST रेट का फायदा तो 27 से पहले ये सामान न खरीदें
    3 / 6
    बता दें कि शन‍िवार को जीएसटी परिषद की बैठक में घरेलू उपयोग के 17 सामान को 28 फीसदी जीएसटी स्‍लैब से नीचे ला दिया गया है. जिन सामानों पर टैक्स कम किया गया है, उसमें वॉशिंग मशीन, फ्रिज, टीवी (सिर्फ 25 इंच तक), वीडियो गेम, वैक्‍यूम क्‍लीनर, ग्राइंडर, शावर एंड हेयर ड्रायर, वॉटर कूलर समेत अन्य सामान शामिल हैं. इन्हें 18 फीसदी टैक्स स्लैब में रखा गया है.
  • लेना है घटे GST रेट का फायदा तो 27 से पहले ये सामान न खरीदें
    4 / 6
    विशेषज्ञों का मानना है कि जीएसटी रेट कम होने के बाद वॉशिंग मशीन और टीवी-फ्रिज ग्राहकों को 10 फीसदी तक सस्ता मिल सकता है. हालांकि इसका फायदा 27 जुलाई से ही मिलेगा. क्योंकि इसी दिन से बदली हुई दरें लागू होंगी.
  • लेना है घटे GST रेट का फायदा तो 27 से पहले ये सामान न खरीदें
    5 / 6
    वृद्धाश्रम से दी जाने वाली सेवाओं पर भी जीएसटी नहीं लगाए जाने का फैसला लिया गया है. सुशील मोदी ने कहा कि घटे हुए रेट का सीधा फायदा आम आदमी को मिलेगा.
  • लेना है घटे GST रेट का फायदा तो 27 से पहले ये सामान न खरीदें
    6 / 6
    शन‍िवार को हुई जीएसटी परिषद की बैठक में सैनेटरी नैपकीन पर 0 फीसदी जीएसटी कर दिया गया है. पहले इस पर 12 फीसदी जीएसटी लगता था.
  • Share:

    0 comments:

    Post a Comment

    Side

    Popunder

    Blog Archive

    ok

    Definition List

    Unordered List

    Support