Monday, July 23, 2018

Boxoffice: तीसरे दिन बढ़ी धड़क की कमाई, क्या हिट होगी फिल्म?

धड़क पाेस्टर धड़क पाेस्टर
नई दिल्ली, 23 जुलाई 2018, अपडेटेड 11:55 IST

जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की फिल्म धड़क ने बॉक्स ऑफ‍िस पर कब्जा जमा रखा है. इस फिल्म ने महज तीन द‍िन में 33 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने धड़क की कमाई के बारे जानकारी देते हुए ट्वीट किया, फिल्म का पहले दिन का कुल कलेक्शन 8 करोड़ 71 लाख रुपये रहा था, दूसरे द‍िन इस फिल्म ने 11.04 करोड़ और तीसरे दिन 13.92 करोड़ कमाए. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 33. 67 करोड़ रुपये पहुंच गया.
पहले द‍िन धड़क ने बनाया र‍िकॉर्ड
रिकॉर्ड्स की बात करें तो जाह्नवी की फिल्म ने आलिया भट्ट की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (8 करोड़) को फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं किसी भी न्यूकमर की पहली फिल्म द्वारा किया गया यह अब तक का शानदार कलेक्शन है. फिल्म की रिलीज से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि धड़क 7-10 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान सही साबित हुआ है और धड़क ने 8 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा कमाई की है. फिल्म को शशांक खेतान के शानदार निर्देशन का भी फायदा मिला है.
धड़क का दीवाने हुए बॉलीवडु सेलेब्स
ये फिल्म बॉलीवुड सेलेब्स को भी काफी पसंद आ रही है. जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क पर उनके भाई अर्जुन कपूर का रिएक्शन सामने आया है. ट्वीट करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा- ''धड़क आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. शशांक खेतान ने एक दिल जीतने वाली लव स्टोरी पेश की है. उन्होंने अपनी फिल्म में दो नए कलाकारों को बेहतरीन ढंग से दिखाया है. ईशान तुमने एक साधारण और एनर्जेटिक नौजवान का रोल बखूबी निभाया है. जाह्नवी तुमने मुझे निशब्द कर दिया है. मुझे तुम पर बहुत ज्यादा गर्व है.''
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support