Thursday, July 26, 2018

FilmWrap: क्या पढ़कर रोईं जाह्नवी? सैक्रेड गेम्स-2 जल्द लाने की मांग

एक साथ जानिए बॉलीवुड की दिनभर की बड़ी खबरें.
धड़क की सक्सेस पार्टी में ईशान, जाह्नवी और करण. धड़क की सक्सेस पार्टी में ईशान, जाह्नवी और करण.
नई दिल्ली, 26 जुलाई 2018, अपडेटेड 19:16 IST

फिल्म धड़क से डेब्यू करने वालीं जाह्नवी ने जब अपनी फिल्म का रिव्यू पढ़ा तो वे बाथरूम में जाकर खूब रोईं. दूसरी ओर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द लाने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है. जानिए बॉलीवुड की दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरें.
धड़क सक्सेस पार्टी, फिल्म र‍िव्यू पढ़कर बाथरूम में रोती रहीं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की फिल्म धड़क ने बॉक्स ऑफ‍िस पर धमाल मचा रखा है. देश में इस फिल्म ने महज 6 द‍िन में 48 करोड़ रुपये कमा ल‍िए हैं. वहीं व‍िदेशों में इस फिल्म की कमाई 11 करोड़ के पार जा चुकी है. हाल ही में इस फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए गुरुवार को फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ करण जौहर और डायरेक्टर शशांक पहुंचे.
ट्रेंड हुआ सैक्रेड गेम्स, दूसरे सीजन का ऐसे कर रहे दर्शक इंतजार
नेटफ्लिक्स की पहली ओरिजनल भारतीय वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स ने काफी लोकप्रियता पाई है. इसके पहले सीजन के 8 एपिसोड्स ने दूसरे सीजन की उत्सुकता बढ़ा दी है. दर्शकों की बेताबी का आलम यह है कि ट्विटर पर #WeWant- SacredGames2 ट्रेंड हो रहा है. इसके जरिए दूसरे सीजन को जल्द लाने की मांग की जा रही है. हालांकि, यह तय नहीं है कि दूसरा सीजन कब आएगा. निर्माताओं पर जल्द दूसरा सीजन लाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
साहेब बीवी और गैंगस्टर 3: वो बातें जो इसे पार्ट-1,2 से बनाती हैं अलग
तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी संजय दत्त, माही गिल, चित्रांगदा सिंह, सोहा अली खान और जिमी शेरगिल स्टारर फिल्म "साहेब बीवी और गैगस्टर-3" 27 जुलाई को रिलीज हो रही है. इससे पहले आए फिल्म के दोनों पार्ट सक्सेसफुल रहे थे.
TRP: कुल्फी कुमार बाजेवाला की रेटिंग गिरी, ये शो रहा नम्बर 1
टीवी सीरियलों की 29वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कुछ फेरबदल हुए हैं. इस हफ्ते 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' की रेकिंग गिर गई है. जानें इस हफ्ते की सीरियलों की TRP रेटिंग.
खतरों के खिलाड़ी-9 में स्टंट करते वक्त घायल हुए विकास गुप्ता
खतरों के खिलाड़ी सीजन-9 की शूटिंग इन दिनों अर्जेंटीना में जारी है. कई नामी सेलेब्स इस बार शो में स्टंट करते हुए दिखेंगे. टीवी पर शो जनवरी के मिड वीक से शुरू होगा. इस बीच एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, शो में स्टंट करते वक्त बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे विकास गुप्ता और ''नामकरण'' फेम जैन इमाम घायल हो गए हैं.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support