Thursday, July 26, 2018

बाहुबली के राइटर ने लिखीं 10 स्टोरी, ऐसे आएंगी परदे पर

ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली लिखने वाले वी विजयेंद्र प्रसाद अब दूसरी एक्शन फिल्मों में जुटे हैं.
वी विजयेंद्र प्रसाद वी विजयेंद्र प्रसाद
नई दिल्ली, 26 जुलाई 2018, अपडेटेड 20:19 IST

ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली लिखने वाले वी विजयेंद्र प्रसाद अब दूसरी एक्शन फिल्मों में जुटे हैं. उन्होंने 10 स्टोरी लिखी हुई हैं, जिन्हें कंटेंट प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी इरॉस इंटरनेशनल परदे पर लाएगी.
प्रसाद और कंपनी ने मिलकर इन फिल्मों की स्क्रिप्ट को तैयार किया है. प्रसाद पहले इरॉस के साथ बजरंगी भाईजान के लिए काम कर चुके हैं. अब उन्होंने इरॉस के लिए 10 स्क्रिप्ट लिखी हैं. इनके निर्देशकों की घोषणा जल्द इरॉस करेगा. ये कहानी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज भी होंगी.
ब्लॉकबस्टर होगी प्रभास की साहो, क्या काम आएगा बाहुबली-2 का ये टोटका?
इन कहानियों में से एक तेलुगु डायरेक्टर सुकुमार डायरेक्ट करेंगे, जो कि फैमिली एक्शन थ्रिलर होगी. एक फिल्म से साउथ इंडियन एक्टर श्रीमन अपना हिन्दी डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे.
इरॉस ने पहले अपने स्टेटमेंट में कहा है कि ये बॉक्स ऑफिस की तुलना में डिजिटल कंटेंट पर ज्यादा ध्यान दे रहा है. उसने 2015 में आई बाजीराव मस्तानी के बाद कोई बड़ी फिल्म प्रोड्यूस नहीं की है.
बता दें, बाहुबली-2 की सक्सेस के बाद प्रभास की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. वे साहो में नजर आएंगे. मूवी में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर हैं. साहो में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी समेत कई बड़े कलाकार नजर आएंगे.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support