Thursday, July 26, 2018

BMW की दमदार रेसिंग बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 85 लाख रुपये

BMW HP4 Race BMW HP4 Race
नई दिल्ली, 23 जुलाई 2018, अपडेटेड 17:34 IST

BMW Motorrad ने भारत में अपने HP4 Race बाइक को लॉन्च कर दिया है. इस नॉन-रोड लीगल बाइक की कीमत भारत में 85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
BMW के इस ट्रैक-फोकस्ड मोटरसाइकल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले साल पेश किया गया था. BMW HP4 Race एक लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकल है. दुनियाभर में केवल इसके 750 यूनिट्स ही उपलब्ध कराए जाएंगे.
BMW HP4 Race दुनिया की पहली बाइक है जिसमें कार्बन-फाइबर मेनफ्रेम दिया गया है. इसका वजन महज 7.8 किलोग्राम है. स्टैंडर्ड मोटरसाइकल की तुलना में इस बाइक का कुल वजन 171 किलोग्राम है.

BMW HP4 Race में 999cc, इन-लाइन फोर सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 13,900rpm पर 215bhp का पावर और 10,000rpm पर 120Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
BMW HP4 Race को कुछ इक्विपमेंट और फीचर्स के साथ पेश किया गया है. HP4 Race में दिए गए कुछ इक्विपमेंट्स की बात करें तो इसमें कार्बन-फाइबर फेयरिंग, एलुमिनियम WSBK स्विनग्राम, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, पिट लेन लिमिटर, एंटी-हॉपिंग कल्च और लॉन्च कंट्रोल दिए गए हैं.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support