Thursday, July 26, 2018

सोनी ने स्मार्टफोंस के लिए दुनिया का पहला 48MP सेंसर पेश किया

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली, 23 जुलाई 2018, अपडेटेड 21:06 IST

स्मार्टफोन कैमरे की क्षमता को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाते हुए, सोनी ने दुनिया का पहला 48 मेगापिक्सल का सेंसर लॉन्च किया है जो इस साल सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा. उम्मीद है कि सबसे पहले इस सेंसर का इस्तेमाल सोनी के डिवाइसेस में किया जाएगा.
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि स्टैक्ड CMOS इमेज सेंसर 'IMX586' में 48 मेगापिक्सल है और इन पिक्सल का आकार 0.8 माइक्रोन पिक्सल है.
कंपनी ने कहा, 'इन दिनों हाई-एंड स्मार्टफोन मॉडल्स में कैमरों में अत्यधिक गुणवत्ता की आवश्यकता होती है. सोनी का नया सेंसर 48 प्रभावी मेगापिक्सल्स के साथ है. इससे स्मार्टफोन से भी सुंदर, हाई एंड रेजोल्यूशन की तस्वीरें खींची जा सकेगी.'
वर्तमान में सबसे ज्यादा रेजोल्यूशन वाला कैमरा सेंसर 40 मेगापिक्सल का है, जो हुआवे P20 Pro और Nokia Lumia 1020 में उपलब्ध है. आपक जानकारी के लिए बता दें ऐपल के फोन में भी लंबे समय तक सोनी के सेंसर्स ही इस्तेमाल किए जाते थे. नए इमेज सेंसर में सोनी की बिल्ट-इन ओरिजनल एक्सपोजर कंट्रोल टेक्नोलॉजी और सिग्नल प्रोसेसिंग फंक्शन दिया गया है. 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support