वोडाफोन-आइडिया मर्जर को सरकार की मंजूरी, बनेगी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी
वोडाफोन
आइडिया मर्जर के बाद नई कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड कहलाएगी. यह देश की
सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को पीछे छोड़ देगी. इस मर्जर के बाद
एक बार फिर टेलीकॉम सेक्टर में डेटा वॉर शुरू होने की संभावना जताई जा रही
है.

aajtak.in [Edited by: विकास जोशी]
नई दिल्ली, 26 जुलाई 2018, अपडेटेड 18:00 IST
वोडाफोन और आइडिया
सेल्युलर के मर्जर को गुरुवार को केंद्र सरकार ने भी मंजूरी दे दी है. इस
मंजूरी के साथ ही देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनने का रास्ता साफ हो
गया है. नई कंपनी के पास मार्केट में 35 फीसदी हिस्सेदारी होगी. वहीं, इसके
सब्सक्राइबर्स 43 करोड़ से ज्यादा हो जाएंगे.
सरकार की मंजूरी
के बाद जो नई कंपनी बनेगी. उसे वोडाफोन आइडिया लिमिटेड नाम दिया जाएगा. यह
कंपनी भारती एयरटेल को नंबर वन पॉजीशन से बाहर कर देगी. एयरटेल के फिलहाल
34.4 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.
टेलीकॉम विभाग के एक अधिकारी ने इस मर्जर को मंजूरी
मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को सरकार की तरफ से इसे
मंजूरी मिल गई है.
अब दोनों कंपनियां रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज
के पास जाएंगी और कारोबार शुरू करने की खातिर अन्य अप्रूवल हासिल करेंगी.
इस तरह यह मर्जर कानूनी मंजूरी की आखिरी सीढ़ी पर पहुंच गया है.
केंद्र सरकार ने इस मर्जर को मंजूरी भले ही दे दी है.
हालांकि एक शर्त भी इनके सामने रखी गई है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि
नई कंपनी को टेलीकॉम ट्रिब्यूनल और अन्य कोर्ट के फैसलों के अनुरूप काम
करना होगा. इससे पहले टेलीकॉम विभाग इस मर्जर को मंजूरी दे चुका है.
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड
नाम की नई कंपनी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन जाएगी. इसकी वैल्यू
1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की होगी. कुमार मंगलम बिड़ला कंपनी के
नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनेंगे. बालेश शर्मा इस कंपनी के सीईओ होंगे.
इस मर्जर से दोनों कंपनियों को उम्मीद है कि इन्हें कर्ज से उबरने
में मदद मिलेगी. हालांकि इस कंपनी की सीधी टक्कर रिलायंस जियो से होने की
संभावना जताई जा रही है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस मर्जर के
बाद एक बार फिर डेटा वॉर शुरू हो सकता है.
0 comments:
Post a Comment