Thursday, July 26, 2018

दिल्ली: पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़, ASI को लगी गोली

रात करीब दो बजे प्रीत विहार इलाके में चोरी के इरादे से आए बदमाशों और दिल्ली पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक एएसाआई को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस
नई दिल्ली, 27 जुलाई 2018, अपडेटेड 09:28 IST

राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके प्रीत विहार में चोरी के इरादे से आए बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस वाले को गोली लग गई. घायल पुलिस वाले को अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना देर रात तकरीबन 2 बजे की है. पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके के जी ब्लॉक के मकान नम्बर 316 में कुछ बदमाश चोरी के इरादे से घुसने की फिराक में थे. इलाके में रहने वालों के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने बदमाशों को मकान के अंदर दाखिल होते हुए देखा और फौरन पीसीआर पर फोन लगाकर इस बात की सूचना दी.
पुलिस के मौके पर पहुंचने पर चोरों ने घर से निकलकर भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. इस दौरान चोरों ने पुलिस वालों पर गोली चलाना शुरू किया. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. इस घटना में पुलिस टीम के साथ मौजूद एक ASI लोकेश को गोली लग गई.
इस बीच मौका देखकर बदमाश एएसआई की सर्विस रिवॉल्वर लेकर फरार हो गए. हलांकि, जिस जगह गोली चली वहीं से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वहीं, इलाके के लोगों की माने तो इस पॉश कॉलोनी में ऐसी घटनाएं दिन-दिनों आम होती जा रही हैं. पिछले दिनों भी प्रीत विहार इलाके में एक बुजुर्ग व्यापारी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. जो बयां करता है कि किस तरह से अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support