प्रियंका फैन संग सेल्फी खिंचाती रहीं, निक इंतजार करते रहे

aajtak.in [Edited By:महेन्द्र गुप्ता]
नई दिल्ली, 04 जुलाई 2018, अपडेटेड 07:40 ISTप्रियंका चोपड़ा का स्टारडम यूएस में कम नहीं है. हाल ही में जब प्रियंका अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ डिनर डेट पर गई थीं. इस दौरान प्रियंका को उनकी एक फैन मिल गई.
रेस्तरां के बाहर जब प्रियंका से फैन ने सेल्फी की जिद की तो वे सेल्फी में इस तरह बिजी हो गईं कि पास खड़े निक को भूल ही गईं. निक देर तक प्रियंका का इंतजार करते रहे. ये सब नजारा कैमरे में कैद हो गया. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.
0 comments:
Post a Comment