Wednesday, July 18, 2018

जाह्नवी कपूर ने फिल्म र‍िलीज से पहले खोला 'धड़क' का क्लाइमैक्स

धड़क पोस्टर धड़क पोस्टर
नई दिल्ली, 19 जुलाई 2018, अपडेटेड 08:45 IST

धड़क फिल्म शुक्रवार को र‍िलीज होने जा रही है. इस फिल्म की कहानी क्या होगी इस बात का अंदाजा ट्रेलर देखकर पहले ही लग चुका है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये बना हुआ था कि इस फिल्म का क्लामेक्स भी क्या सैराट की तरह ट्रेजडी भरा होगा. बेशक ये जवाब फिल्म रिलीज के बाद ही मिलता लेकिन इस बात का खुलासा हाल ही में द‍िए एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने कर द‍िया.
जाह्नवी कपूर ने कहा, इस फिल्म में वह उदयपुर के शाही परिवार की लड़की का किरदार निभा रही हैं. ‘धड़क’ आम बॉलीवुड फिल्म की तरह नहीं है, जिसमें कड़वे सच के छिपा लिया जाता है. उन्होंने कहा, यह कड़वा सच है. ‘धड़क’ बॉलीवुड की मसाला फिल्म नहीं है, जिसमें आखिर में माता-पिता मान जाते हैं या जिस फिल्म का अंत शानदार होता है. फिल्म में असल ज‍िंदगी के सच को दि‍खाया गया है."


बता दें सैराट फिल्म की र‍िमेक धड़क 20 जुलाई को र‍िलीज हो रही है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर बॉलवुड में एंट्री करने जा रही हैं. उनके साथ लीड रोल में ईशान नजर आने वाले हैं. देखना ये होगा कि मराठी फिल्म सैराट की तरह धड़क को भी फैंस पसंद करते हैं यह नहीं.

Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support