Wednesday, July 18, 2018

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़, 3 महिला नक्सलियों समेत 7 ढेर

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सुनील नामदेव [Edited by: सना जैदी/अजीत तिवारी]
रायपुर, 19 जुलाई 2018, अपडेटेड 09:13 IST
 
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के साथ गुरुवार की सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ प्रदेश में बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर हुई, जिसमें पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई की और 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया. साथ ही मौके से पुलिस को भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार भी मिले हैं.
मुठभेड़ की यह वारदात दंतेवाड़ा में तिमेनार की पहाड़ियों के पीछे गंगालूर थाना क्षेत्र में हुई है. दंतेवाड़ा एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार की सुबह 6 बजे ये नक्सली मारे गए हैं. दंतेवाड़ा के एएसपी नक्सल ऑपरेशन जी. एन. बघेल ने इसकी पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक मारे गए 7 नक्सलियों में तीन महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. मृतक नक्सलियों के पास से INSAS राइफल, दो थ्री नॉट थ्री राइफल, एक 12 बोर राइफल और कुछ अन्य हथियार बरामद हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को इस इलाके में एक दर्जन नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी की. इससे पहले कि सुरक्षाबल कुछ करते नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. हालांकि, पहले से मुस्तैद जवानों ने इस मुठभेड़ में 3 महिला नकस्ली समते 7 नक्सलियों को मार गिराया.
एक दिन पहले यानी बुधवार को ही छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के सीमावर्ती राजनांदगांव जिले के औंधी क्षेत्र के कुंडाल की पहाड़ियों में आईटीबीपी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक महिला नक्सली को मार गिराया था. मारी गई महिला नक्सली औधी एलओएस की जरीना पर पांच लाख रुपये का इनाम था. घटना स्थल पर काफी मात्रा में टेंट के सामान के अलावा एक 12 बोर की बंदूक भी बरामद हुई.
राजनांदगांव के एएसपी (नक्सल प्रकोष्ठ) वाई.पी. सिंह ने कहा कि बारिश के मौसम में आमतौर पर नक्सली अपने संगठन के विस्तार और प्रशिक्षण के काम के लिए जंगल और जंगल से लगे गांवों में सक्रिय रहते हैं, लेकिन इस मौसम में भी पुलिस के अभियान चलाने की रणनीति के कारण नक्सली बैकफुट पर आ गए हैं और वे इलाके में लगातार कमजोर होते जा रहे हैं.
10 दिन पहले दो नक्सलियों को किया था ढेर
10 जुलाई को छत्तीसगढ़ के ग्राम मिनपा के जंगल के पास पुलिस व नक्सलियों की मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे. वहीं, रिजर्व पुलिस बल का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. दरअसल, भरी बारिश के बीच चिंतागुफा थाना से रिजर्व पुलिस बल के जवान गश्त पर निकले थे. ग्राम मिनपा जंगल के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया. विस्फोट के बाद पुसिल के जवानों ने तुंरत मोर्चा संभाला और दोनों ओर से गोलीबारी हुई. गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए.
 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support