Tuesday, July 17, 2018

पति की हत्या कर घर में दफनाया शव, कब्र पर प्रेमी संग सोने लगी पत्नी

बिहार के गया जिले की घटना बिहार के गया जिले की घटना
पटना, 17 जुलाई 2018, अपडेटेड 15:18 IST

बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में एक महिला पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने और शव को अपने ही कमरे में दफनाने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर दफनाए गए शव को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, जिले के हाहेसाड़ी गांव निवासी बासो तुरी की हत्या का आरोप उसकी पत्नी जमुनी देवी और पत्नी के प्रेमी पर लगा है. बासो तुरी के भतीजे महेंद्र तुरी ने थाने में केस दर्ज कराया है. इसके अनुसार एक सप्ताह पहले उसके चाचा बासो तुरी के घर गांव के ही कुछ लोगों के साथ खाने का इंतजाम था.
उसी दिन के बाद से महेंद्र तुरी के चाचा बासो तुरी गायब हो गए थे. आरोप है कि जमुनी देवी ने अपनी पति की हत्याकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर शव को घर के ही एक कमरे में ही दफना दिया और वहीं सोने लगी. चूंकि शव अधिक गहराई पर नहीं दफन था, इसलिए तीन-चार दिनों के बाद दुर्गंध आने लगी.
राज खुल जाने के डर से जमुनी ने गांव की सरपंच देवंती देवी को रिश्वत का लालच देकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन उसने इसकी सूचना पुलिस को दी दी. थाना प्रभारी अच्युतानंद झा ने बताया कि सोमवार की शाम आरोपी की निशानदेही पर दफनाए गए शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि बासो तुरी भी कुछ ही दिन जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था. इस मामले में मुख्य आरोपी जमुनी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support