Tuesday, July 17, 2018

शाहिद कपूर की इस ऐक्ट्रेस ने किया प्रैंक, वीडियो हुआ था वायरल

  • शाहिद कपूर की इस ऐक्ट्रेस ने किया प्रैंक, वीडियो हुआ था वायरल
    1 / 10
    2003 में 'इश्क विश्क' में शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला आज 37 साल की हो गई हैं. हाल ही में उन्होंने नेटफ्लिक्स के शो ब्राउन नेशन से  हॉलीवुड में एंट्री की थी.  गौरतलब है  कि शहनाज की बॉलीवुड में अगली फिल्म मुन्ना माइकल है. जिसमें टाइगर श्रॉफ और निधि अग्रवाल लीड रोल में हैं.
  • शाहिद कपूर की इस ऐक्ट्रेस ने किया प्रैंक, वीडियो हुआ था वायरल
    2 / 10
    शहनाज का पिछले साल एक प्रैंक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह एक प्रेग्नेंट महीला बनने के साथ साथ नशे में धुत होने का नाटक करती हुई दिख रही थी. यही नहीं  इस वीडियो में वो लड़कों से सेक्स करने का ऑफर देती हुयी भी दिखायी दे रही हैं.
  • शाहिद कपूर की इस ऐक्ट्रेस ने किया प्रैंक, वीडियो हुआ था वायरल
    3 / 10
    पार्टी में हर कोई शहनाज के रवैये को देखकर हैरान रह गया था. इस वीडियो के वायरल होने  के बाद शहनाज को कई निगेटिनव कमेंट्स भी झेलने पड़े थे.
  • शाहिद कपूर की इस ऐक्ट्रेस ने किया प्रैंक, वीडियो हुआ था वायरल
    4 / 10
    इसके बाद शहनाज ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि वह इस प्रैंक के जरिए सिर्फ लोगों कि मानसिकता को जानना चाहती थीं. शहनाज सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं. वह अपनी बोल्ड फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
  • शाहिद कपूर की इस ऐक्ट्रेस ने किया प्रैंक, वीडियो हुआ था वायरल
    5 / 10
    इसके अलावा शहनाज अक्सर अपनी ट्रिप की फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. नेटफ्लिक्स के शो  ब्राउन नेशन के अलावा वह नाइटली शो, वन लाइफ टू लिव, जेंटलमैन और द बिग सिक जैसे हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं.
  • शाहिद कपूर की इस ऐक्ट्रेस ने किया प्रैंक, वीडियो हुआ था वायरल
    6 / 10
    शहनाज  हॉलीवुड में  काम कर चुकी इंडियन ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पर भी कमेंट कर चुकी हैं. शहनाज ट्रेजरीवाला ने  कहा कि "मैं प्रियंका चोपड़ा के भी काफी पहले से अमेरिका में फिल्मों और टीवी शो में काम कर रही हूं."
  • शाहिद कपूर की इस ऐक्ट्रेस ने किया प्रैंक, वीडियो हुआ था वायरल
    7 / 10
    यही नहीं शहनाज ने कहा थी कि मेरे पास कोई पीआर मशीनरी नहीं है. मैं काम करती हूं लेकिन बड़ी बड़ी फिल्मों में छोटे छोटे रोल होते हैं. इसकी पब्लिसिटी मैं नहीं करती हूं.
  • शाहिद कपूर की इस ऐक्ट्रेस ने किया प्रैंक, वीडियो हुआ था वायरल
    8 / 10
    शहनाज मूलतः एक पारसी परिवार से हैं. उनके पिता पेशे से एक मेरिटाइम इंजीनियर हैं. साल 2014 में  शेहनाज ने वुमन सेफ्टी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन समेत  कई बड़ी शख्सियतों को ओपन  लेटर लिखा था.
  • शाहिद कपूर की इस ऐक्ट्रेस ने किया प्रैंक, वीडियो हुआ था वायरल
    9 / 10
    शहनाज जब अपने कॉलेज के फर्स्ट ईयर में थी तब  उन्हें एक फोटोग्राफर ने मॉडलिंग का ऑफर दिया था. फिल्मों में आने से पहले शहनाज एमटीवी चैनल में वीडियो जॉकी थी. उन्होंने 2001 में आई तेलुगु फिल्म एदुरुलिनी  मनिषी से फिल्मों में कदम रखा था.
  • शाहिद कपूर की इस ऐक्ट्रेस ने किया प्रैंक, वीडियो हुआ था वायरल
    10 / 10
     उन्हें अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. शहनाज ने न्यूयॉर्क से एक्टिंग की पढ़ाई  की है. आखिरी बार वह 2014 में आई फिल्म मैं और मिस्टर राइट में नजर आई थी. 
  • Share:

    0 comments:

    Post a Comment

    Side

    Popunder

    Blog Archive

    ok

    Definition List

    Unordered List

    Support