हिमाचल में 9 दिन से लापता 6 साल की बच्ची, 15 गांव के लोग जंगलों में कर रहे तलाश

शैलेंद्र कालरा [Edited By: जावेद अख़्तर]
शिमला, 09 जुलाई 2018, अपडेटेड 23:15 IST
हिमाचल प्रदेश में एक
बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है. सिरमौर जिले की रहने वाली 6
साल की मासूम को गुम हुए एक हफ्ते से ज्यादा बीत गया है, लेकिन उसका अब तक
कोई सुराग नहीं मिला है.
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग पिछले
साल शिमला के गुड़िया रेप और मर्डर केस को याद कर चिंतित हैं. आलम ये है कि
आसपास के दर्जनभर से ज्यादा गांव के लोग खुद बच्ची की पड़ताल करने जंगलों
में निकल पड़े हैं.
यह घटना सिरमौर जिले के चूड़धार चोटी की है. जहां से 6
साल की बच्ची बीते 1 जुलाई को लापता हो गई थी. बच्ची की गुमशुदगी के बाद
पुलिस में शिकायत की गई, लेकिन लंबे सर्च ऑपरेशन के बावजूद बच्ची का कोई
सुराग नहीं मिल पाया.
ग्रामीणों का सर्च ऑपरेशन
पुलिस के सर्च ऑपरेशन को फेल पाकर इलाके के लोग मदद के
लिए सामने आए हैं. करीब 15 गांवों के लोग बड़ी तादाद में घरों से निकलकर
जंगल में बच्ची को तलाश रहे हैं. रविवार को चूड़धारी चोटी के करीब 50 लंबे
जंगल में बच्ची की तलाश की गई. हालांकि, अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं
मिल पाया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोगों का
ग्रुप इस सर्च ऑपरेशन में हिस्सा ले रहा है. रविवार को दिन में जंगलों में
छानबीन के बाद 50 से ज्यादा लोगों का ग्रुप रात को जंगल में ही रुका.
जिसके बाद दिन में फिर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
गुफा में गिरने का शक!
बताया ये भी जा रहा है जिस जगह बच्ची लापता हुई है,
वहां आसपास जंगलों में सैकड़ों की संख्या में गुफाएं हैं. ये गुफाएं न
सिर्फ बड़ी हैं, बल्कि काफी गहरी भी हैं. ऐसे में कुछ लोग ये भी अंदेशा जता
रहे हैं कि कहीं किसी जानवर बच्ची ने बच्ची को गुफा में न गिरा दिया हो.
जंगली जानवरों के खतरे के अलावा लोग दबी जुबान से पिछले
साल शिमला के कोटखाई में 16 साल की गुड़िया को अगवा कर की गई क्रूरता को
याद कर भी चिंतित हैं. इस घटना में नाबालिग की रेप के बाद हत्या कर दी गई
थी.
बहरहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. बच्ची को तलाशने के हर मुमकिन
प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि, सरकार की तरफ से बच्ची को तलाशने में कोई
विशेष मदद अब तक नहीं मिली है. जिसके चलते इलाके के लोगों ने ही संगठित
होकर जंगल-जंगल घूमकर बच्ची को तलाशने का बीड़ा उठाया है.
0 comments:
Post a Comment