हिमाचल: नयना देवी मंदिर के बाहर पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, 1 की मौत

मुकेश गौतम [Edited by: दीपक कुमार]
शिमला , 14 जुलाई 2018, अपडेटेड 10:20 IST
हिमाचल प्रदेश के विश्व
विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी मंदिर के बाहर शनिवार को उस समय दहशत का
माहौल बरकरार हो गया जब सुबह-सुबह पंजाब पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग
होने लगी.
जानकारी के अनुसार बदमाश मोहाली से गाड़ी छीनकर नयना
देवी मंदिर की तरफ आ रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस
दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां
भी चलीं.
इस फायरिंग में एक बदमाश की मौत की खबर है. वहीं एक
बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे आनंदपुर साहिब ले जाया गया है,
जबकि दो की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल नयना देवी बस अड्डा मार्ग पूरी तरह से
सील कर गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
बता दें कि नयना देवी
मंदिर प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित है.यह 51 शक्तिपीठों में से
एक है. मान्यता है कि यहीं सती की आंखें गिरी थीं. मंदिर शिवालिक पर्वत
श्रेणी की पहाड़ियों पर स्थित है.
श्रावण अष्टमी,
चैत्र नवरात्र और आश्विन नवरात्र के दौरान यहां श्रद्धालुओं की अपार भीड़
जुटती है. मंदिर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 21 पर स्थित है. यहां से नजदीकी
हवाई अड्डा चंडीगढ़ है. आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब से यहां के लिए
टैक्सियां किराए पर मिल जाती हैं.
0 comments:
Post a Comment