Tuesday, July 10, 2018

छपरा गैंगरेप: प्रिंसिपल के बेटे सहित 7 गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

छपरा में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप छपरा में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप
पटना, 10 जुलाई 2018, अपडेटेड 12:13 IST

छपरा नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक और आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया है. कुल मिलाकर इस मामले में अब तक 7 लोगों की अब गिरफ्तारी हो चुकी है. 6 जुलाई को मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दीपेश्वर बाल निकेतन स्कूल के प्रिंसिपल मुकुंद सिंह और शिक्षक बालाजी समेत दो छात्रों को गिरफ्तार किया था.
दो अन्य आरोपी छात्रों के गिरफ्तारी 7 जुलाई को हुई थी जिसके बाद कल पुलिस ने एक और आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया है. छपरा से इस स्कूल में पढ़ने वाली 13 वर्षीय दसवीं क्लास की छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल, 2 शिक्षक समेत 15 छात्रों पर आरोप लगाया है कि इन सभी ने इसके साथ पिछले 7 महीने से लगातार बलात्कार किया था.
इस पूरे मामले को लेकर एक और खुलासा हुआ है कि आरोपी प्रिंसिपल मुकुंद सिंह का नाबालिग बेटा जो इसी स्कूल में पीड़ित छात्रा के साथ पढ़ता था, उसने भी उसके साथ गैंगरेप किया था. इस नाबालिग आरोपी छात्र मोहित कुमार को पुलिस ने पहले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उसे रिमांड होम भेज दिया गया है.
बताते चलें कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी की लत नाबालिगों के मस्तिष्क को दीमक की तरह खा रही है. यही वजह है कि रेप की घटनाओं में नाबालिगों की संलिप्तता लगातार बढ़ती जा रही है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के ताजे आंकड़ों के मुताबिक, देश में रेप की घटने वाली हर पांचवीं घटना में नाबालिगों की भूमिका सामने आ रही है.
स्कूलों में पढ़ने वाले मात्र दस-पंद्रह साल के नासमझ बच्चे इस जघन्य अपराध को अंजाम दे रहे हैं. बिहार के छपरा सहित मध्य प्रदेश में घटी हाल की दो घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर दिया. छोटे-छोटे बच्चे इतने खूंखार हो सकते हैं जिसकी किसे ने कल्पना तक नहीं की होगी. 10 साल की लड़की के साथ 15 साल के लड़के ने रेप किया.
लड़के ने रेप करने के बाद जो अदम्य क्रूरता दिखाई उसे देख-सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. लड़के ने पहले बच्ची के साथ घिनौना कृत्य किया उसके बाद तीन बार पेट में चाकू घोंपा. फिर बच्ची ने जब चिल्लाना शुरू किया तो उसके सिर, पेट और जांघों में चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार कर बच्ची को अधमरी करके भाग गया था.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support