गांव के खेत में अचानक सामने आया बोइंग विमान, लोग हुए हैरान

1
/
5
थाईलैंड के चाई नैत के एक गांव में लोग उस वक्त
हैरान हो गए जब उन्हें सुबह-सुबह एक खेत में बोइंग 747 विमान खड़ा मिला.
लोग विमान के साथ फोटो लेने लगे और कई लोगों को तो ऐसा लगा कि इंधन खत्म हो
गया होगा, इसलिए विमान खेतों में उतर गया. (प्रतीकात्मक फोटो: Getty)

2
/
5
बैंगनी और सुनहले रंग के विमान के दरवाजे बंद थे, इसलिए लोग अंदर नहीं जा
सके. बाद में जमीन के मालिक ने विमान का राज खोला. (प्रतीकात्मक फोटो:
Getty)

3
/
5
जमीन के मालिक सोमचई फुकीइव ने बताया कि उन्होंने
एक स्थानीय नीलामी में सर्विस से हटाए जा चुके इस विमान को खरीदा है.
(प्रतीकात्मक फोटो: Getty)

4
/
5
40 साल के ग्रामीण पराय अनन ने कहा कि उन्हें पहली
बार लगा कि इंधन खत्म होने की वजह से विमान को खेत में उतारना पड़ा. मैं
कभी फ्लाइट में नहीं चढ़ा हूं, इसलिए इसे देखना बड़ा सरप्राइज था.
(प्रतीकात्मक फोटो: Getty)

5
/
5
मालिक ने बताया कि प्लेन से इंजन और कंप्यूटर
पार्ट्स पहले ही हटा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वे गांव में एक अट्रैक्शन
सेंटर बनाना चाहते थे, इसलिए प्लेन खरीदा. इसे एक बड़े ट्रक से लाया गया.
0 comments:
Post a Comment