Wednesday, July 4, 2018

रणबीर संग आलिया के अफेयर पर क्या सोचते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा?


  • रणबीर संग आलिया के अफेयर पर क्या सोचते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा?
    1 / 6
    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिलेशन चर्चा में है. दोनों इशारों ही इशारों में अपने रिश्‍ते को स्‍वीकार भी कर चुके हैं. रणबीर ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि ये नया है. लेकिन आलिया के एक्‍स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्‍होत्रा इस बारे में क्‍या सोचते हैं ये जानना दिलचस्‍प है.
  • रणबीर संग आलिया के अफेयर पर क्या सोचते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा?
    2 / 6
    एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सिद्धार्थ आलिया के इस नए रिलेशन को कैसे देखते हैं. सिद्धार्थ के एक करीबी के अनुसार, उन्‍हें आलिया की चॉइस से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. अब उनका रिश्‍ता आलिया से पूरी तरह खत्‍म हो चुका है. वे बस उनकी अच्‍छी दोस्‍त हैं.
  • रणबीर संग आलिया के अफेयर पर क्या सोचते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा?
    3 / 6
    बता दें कि आलिया और सिद्धार्थ का रिश्‍ता दोनों की डेब्‍यू फिल्‍म स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर से परवान चढ़ा था. लंबे समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया. इसके बाद ब्रेकअप हो गया.
  • रणबीर संग आलिया के अफेयर पर क्या सोचते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा?
    4 / 6
    अब आलिया और रणबीर के अफेयर की चर्चाएं जोरों पर हैं. एक इंटरव्‍यू में रणबीर ने कहा, "प्यार में होना सबसे खूबसूरत चीज है. यह सबसे खुशनुमा एहसास है. इश्क में हर चीज अच्छी लगती है. पानी भी प्यार में शरबत लगता है."
  • रणबीर संग आलिया के अफेयर पर क्या सोचते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा?
    5 / 6
    रणबीर कह चुके हैं, "मैं शादी में यकीन रखता हूं. मुझे मेरे बच्चे चाहिए, मेरी पत्नी चाहिए, मुझे मेरा खुद का परिवार चाहिए. उम्मीद है कि मुझे यह खुशकिस्मती जल्द ही मिलेगी." याद हो कि हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी सभी को यह कहकर चौंका दिया था कि वह 30 की उम्र से पहले शादी कर लेना चाहती हैं.
  • रणबीर संग आलिया के अफेयर पर क्या सोचते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा?
    6 / 6
    बता दें कि इससे पहले आलिया भट्ट ने मई में आजतक को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "मेरा पहला क्रश रणबीर कपूर थे और फेवरेट एक्टर भी वहीं हैं." बता दें कि रणबीर और आलिया अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आने वाले हैं.


  • Share:

    0 comments:

    Post a Comment

    Side

    Popunder

    Blog Archive

    ok

    Definition List

    Unordered List

    Support