मिथुन के बेटे पर रेप का आरोप, इस एक्ट्रेस की बेटी से होगी शादी

1
/
10
रेप केस में फंसे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय
की शादी 7 जुलाई को मदालसा शर्मा से होने वाली है. मदालसा शर्मा बॉलीवुड की
मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और डायरेक्टर सुभाष शर्मा की बेटी हैं.

2
/
10
शीला शर्मा ने राजीश्री प्रोडक्शन की हिट फिल्म 'नदिया के पार' और 'यस बॉस' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.

3
/
10
मां के नक्शेकदम पर मदालसा भी बॉलीवुड में गणेश आचार्या के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'एंजेल' में काम कर चुकी हैं.

4
/
10
मदालसा ने बॉलीवुड में काम शुरू करने से पहले 2009
में तेलुगू फिल्म ‘फिटिंग’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. पहली फिल्म से
ही उनके काम को सराहा गया है.

5
/
10
मिथुन चक्रवर्ती की होने वाली बहू मदालसा बेहद
ग्लैमरस हैं. उनकी तस्वीरों से साफ है कि वो ग्लैमर वर्ल्ड में काफी एक्टिव
भी रहती हैं.

6
/
10
7 जुलाई को मदालसा और मिमोह ऊटी के होटल द मोनार्क में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लेंगे.

7
/
10
शादी के बारे में मदालसा से पूछे जाने पर उन्होंने
ये कंफर्म किया था कि वो मिमोह संग सात फेरे लेंगी. वहीं मिमोह का
रिएक्शन ऐसा था कि जैसे उन्हें इस बात की खबर नहीं.

8
/
10
मदालसा की शादी में बॉलीवुड समेत साउथ इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां शामिल हो सकती हैं.

9
/
10
मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1979 में योगिता बाली से
शादी की थी. योगिता भी अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री थीं. मिथुन चक्रवर्ती
के तीन बेटे हैं जिनका नाम महाक्षय चक्रवर्ती, उष्मीय चक्रवर्ती और नमासी
चक्रवर्ती है.

10
/
10
महाक्षय चक्रवर्ती का जन्म 1984 को मुंबई
महाराष्ट्र में हुआ था और उन्होंने साल 2008 में बॉलीवुड फिल्म 'जिम्मी' से
अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके निर्देशक राजएन सिप्पी थे. लेकिन यह
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. बॉलीवुड फिल्मों में
सफलता न मिलने के कारण महाक्षय ने बंगाली फिल्मों की ओर रुख कर लिया. साल
2013 में उन्होंने बंगाली फिल्म रॉकी में काम किया जिसके निर्देशक सुजीत
मंडल थे, लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई.
0 comments:
Post a Comment