रेड बिकिनी पहन योग करने पहुंचीं राखी, वायरल हुईं PHOTOS
रेड बिकिनी पहनकर योग करने पहुंचीं राखी सबसे अलग नजर आ रही हैं. केवल तस्वीरें ही नहीं राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियोज भी शेयर की हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत सुर्खियों में रहना बखूबी जानती हैं. उन्हें जब भी कोई मौका दिखता है तो वह उसे भुनाए बिना नहीं जाने देतीं. अमूमन अपने अजब-गजब बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली राखी फिलहाल योग दिवस पर शेयर की गई अपनी इन तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं.
रेड बिकिनी पहनकर योग करने पहुंचीं राखी सबसे अलग नजर आ रही हैं. केवल तस्वीरें ही नहीं राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियोज भी शेयर की हैं. अब एक तरफ जहां राखी फैन्स तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम
पर एक यूजर ने शर्म करने को कहा तो एक यूजर ने पॉर्न स्टार बनने की सलाह
दे डाली. वहीं यूजर ने उनके स्टाइल का मजाक ही बना दिया. उन्होंने लिखा,
स्विम सूट में योग? ये क्या मजाक है..
अब
ट्रोलर्स जो भी कहें राखी अपना काम बखूबी जानती हैं. वैसे भी इन दिनों
सेलेब्स का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है. बॉलीवुड सितारे
अक्सर ही इस समस्या से दो-चार होते रहते हैं.
ट्रोलर्स को छोड़िए राखी की बात करें तो आखिरी बार साल 2016 में फिल्म 'एक कहानी जूली की' में नजर आई थीं. इसके बाद अब उनकी फिल्म 'उपेक्षा' पर काम चल रहा है. इसे लेकर ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की गई हैं.
loading...
0 comments:
Post a Comment