अक्षय की 'गोल्ड' को टक्कर देगी जॉन की 'सत्यमेव जयते', पोस्टर हुआ लॉन्च
'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त को रिलीज होगी और इसकी अक्षय कुमार की 'गोल्ड' से मुकाबले की संभावना है.
मारधाड़ से भरपूर फिल्म 'सत्यमेव जयते' का पहला पोस्टर
जारी हो गया है. इसमें जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी जैसे सितारे प्रमुख
भूमिकाओं में हैं. यह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को रिलीज होगी.
स्वतंत्रता दिवस आने में कुछ दिन ही बाकी है. नई फिल्म 'परमाणु' की सफलता
का मजा ले रहे जॉन ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया.
इसके साथ ही जॉन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, "स्वतंत्रता दिवस है, न्याय गर्जन होगी. सत्यमेव जयते'
loading...
फिल्म की पहली झलकी में जॉन बड़े बाइसेप्स के साथ नजर आ रहे हैं. अगर उनके
पीछे आतिश पर गौर किया जाए तो राष्ट्रीय चिह्न् का आकार नजर आएगा, जिसमें
चार शेर और अशोक चक्र बना हुआ है.
0 comments:
Post a Comment