आज भी अनसुलझे हैं अमरनाथ गुफा के ये रहस्य!
aajak.in [Edited by: नेहा फरहीन] 26 जून 2018
1
/
15
अमरनाथ हिन्दू धर्म के लोगों का एक प्रमुख तीर्थस्थल है. हर साल भारी
मात्रा में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए यहां आते हैं. इस साल
अमरनाथ यात्रा 28 जून 2018 से शुरू होकर 26 अगस्त 2018 तक चलेगी.
अमरनाथ गुफा कश्मीर के बर्फीले पहाड़ों के बीच स्थित है.

2
/
15
अमरनाथ गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग की पूजा होती है. अमरनाथ गुफा को भगवान शिव के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक माना जाता है.

3
/
15
अमरमाथ गुफा से जुड़ी कई रोचक कहानियां हैं. आइए जानते हैं ये रहस्यमयी कहानियां...

4
/
15
मान्यता है कि भगवान शिव ने अमरनाथ गुफा में ही मां
पार्वती को अमरता का मंत्र सुनाया था. इसलिए अमरनाथ गुफा का महत्व बहुत
ज्यादा है.

5
/
15
मान्यता के अनुसार, किसी को भी अमरकथा सुनने की
इजाजत नहीं थी. इसलिए भगवान शिव ने मां पार्वती को कथा सुनाने से पहले सभी
को त्याग दिया था ताकि कोई और अमरकथा ना सुन पाए.

6
/
15
अमरनाथ गुफा से लगभग 96 किलोमीटर पर स्थित पहलगाम पहली ऐसी जगह है जहां
भगवान शिव ने रुक कर आराम किया था. उन्होंने अपने बैल नंदी को भी इसी जगह
छोड़ दिया था. नंदी बैल के बिना शिवलिंग को अधूरा माना जाता है.

7
/
15
इसके बाद शेषनाग झील पर पहुंचकर उन्होंने अपने गले
से सांपों को भी उतार दिया था. गणेश जी को उन्होंने महागुणस पहाड़ पर छोड़
दिया था. इसके बाद पंचतरणी नाम की जगह पर पहुंचकर भगवान शिव ने पांचों
तत्वों को भी त्याग दिया था.

8
/
15
माना जाता है कि जब भगवान शिव ने पार्वती को अमरता का मंत्र सुनाया था उस
समय गुफा में उन दोनों के अलावा सिर्फ कबूतरों का एक जोड़ा मौजूद था. कथा
सुनने के बाद कबूतर का जोड़ा अमर हो गया था. आज भी अमरनाथ गुफा में कबूतर
का वो जोड़ा दिखाई देता है.

9
/
15
अमरनाथ गुफा चारों तरफ से कच्ची बर्फ से ढकी होती
है. लेकिन गुफा के अंदर मौजूद शिवलिंग पक्की बर्फ का होता है. शिवलिंग
पक्की बर्फ का किस तरह बनता है, ये आज भी एक रहस्य बना हुआ है.

10
/
15
माना जाता है कि अमरनाथ गुफा की खोज बूटा मलिक नाम
के एक मुस्लिम शख्स ने की थी. ये शख्स अपनी भेड़, बकरी को चरा रहा था. उसी
समय बूटा की मुलाकात एक साधु से हुई. साधु ने बूटा को कोयले से भरा एक बैग
भेंट में दिया था. बूटा ने घर पहुंचकर जब बैग खोलकर देखा तो कोयले को सोने
के सिक्कों में बदला हुआ पाया.

11
/
15
इसे देखकर बूटा हैरान हो गया और साधु का धन्यवाद करने के लिए वो उस जगह
दोबारा पहुंचा. वहां पहुंचने पर उसने साधु की जगह गुफा को पाया. उसी समय से
ये गुफा एक तीर्थ स्थान बन गई.

12
/
15
अमरनाथ गुफा में शिवलिंग के पास पानी बहता है. लेकिन अब तक इस बात पता नहीं लग पाया है कि पानी आता कहां से है.

13
/
15
मान्यता है कि अमरनाथ गुफा 5000 साल पुरानी है. इस
गुफा में मौजूद शिवलिंग को 'स्वयंभू' कहा जाता है क्योंकि इस शिवलिंग का
निर्माण खुद से होता है.

14
/
15
कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा करीबन 160 फुट लंबी और 100 फुट चौड़ी है.

15
/
15
अमरनाथ यात्रा का सारा प्रबंध अमरनाथ श्राइन बोर्ड
द्वारा किया जाता है. ये यहां दर्शन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं की
सुविधा का खास ख्याल रखते हैं.
0 comments:
Post a Comment