ये हैं दुनिया की 10 सबसे खतरनाक सड़कें, थम जाती हैं सांसें
aajtak.in [Edited By: प्रज्ञा बाजपेयी] 12 जून 2018Watch Video

1
/
14
आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल लगभग 1.3 मिलियन लोग रोड
एक्सीडेंट के कारण अपने जीवन को खो बैठते हैं. दुनिया में बहुत सी सड़कें
बेहद खतरनाक हैं, जहां ड्राइविंग में हुई जरा सी चूक भी आपके लिए खतरनाक
साबित हो सकती है. ऐसे में धैर्य के साथ ड्राइव करना बेहद जरूरी होता है.
लेकिन अगर आप अपनी ड्राइविंग में सावधानी बरतने लगें तो आप इन हादसों का
शिकार होने से बच सकते हैं.

2
/
14
आइए जानते हैं इन खतरनाक रास्तों के बारे में...

3
/
14
जलालाबाद से काबुल, अफगानिस्तान-काबूल से जलालाबाद
जाने वाले हाइवे की लंबाई 143 किलोमीटर है. ये हाइवे काबूल को जलालाबाद से
जोड़ता है. पतला होने के साथ इस रोड पर कई मोड़ है. आने जाने वाले लोगों के
लिए एक ही रोड है. जिस वजह से ओवरटेक करते समय कई एक्सीडेंट हो जाते हैं.

4
/
14
2. काराकोरम हाइवे, पाकिस्तान-काराकोरम हाइवे चीन
और पाकिस्तान को जोड़ता है. पहाड़ों को बीच से काटकर बनाए गए इस हाइवे की
उंचाई लगभग 4,693 मीटर है. तेज बारिश होने पर लैंडस्लाइड और बाढ़ का खतरा
बहुत ज्यादा रहता है. सड़क पर गड्ढे होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर
जमा हो जाता है जिससे ड्राइव करना बेहद मुश्किल होता है. बता दें, इस
हाइवे को 'फ्रेंडशिप हाइवे' का नाम दिया गया था. इस हाइवे को बनाने के
दौरान करीबन 810 पाकिस्तानी और चाइना के 42 व्यापारियों ने अपनी जान खो दी
थी.

5
/
14
3. हाइवे ऑफ डेथ, इराक-यूं तो इराक की ज्यादातर
सड़कें खतरे से भरी हुई हैं. लेकिन इराक में मौजूद कुवैत से बसरा तक जाने
वाले हाइवे के खतरनाक किस्से इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुके हैं.
दरअसल, साल 1991 में फर्स्ट गल्फ वार के दौरान यू.एस एयरक्राफ्ट ने इराकी
टैंक्स और ट्रक्स में आग लगा दी थी जिससे लगभग 2,700 गाड़ियां जलकर राख हो
गईं थी. उस हादसे में मरने वालों की तदाद आज तक पता नहीं लग पाई है.

6
/
14
4. विडो मेकर, यू.के-खूबसूरत सीनरी की तरह दिखने
वाले इस रोड को यू.के की बेहद खतरनाक सड़कों में शुमार किया जाता है. साल
2010 में 'रोड फाउंडेशन' ने इस रोड का नाम विडो मेकर रखा गया था. साल 2006
से 2008 तक के समय के दौरान इस रोड पर लगभग 34 बेहद खौफनाक एक्सीडेंट हो
चुके हैं. इनमें से ज्यादातर एक्सीडेंट्स मोटरसाइल पर सवार लोगों के हुए
हैं.

7
/
14
5. द रोड ऑफ डेथ, बोलीविया-यह रोड कितना खतरनाक
होगा इसके नाम से ही जाहिर होता है. यह रोड हद से ज्यादा स्लिपरी है. जिस
कारण इस रोड पर ड्राइव करना काफी मुश्किल और खतरनाक होता है.

8
/
14
बोलिविया- सालभर में इस रोड पर दुर्घटना के कारण लगभग 200 से 300 मौतें होती है.
हालांकि, इस रोड का लुत्फ सबसे ज्यादा साइक्लिस्ट ही ले पाते हैं. ज्यादा
ऑवर लोड गाड़ियां और ट्रक स्लिप होने के कारण इस रोड से सबसे ज्यादा गिरते
हैं.

9
/
14
जोजी ला पास, भारत-
भारत की जोजी ला पास सड़क को दुनिया की बेहद खतरनाक सड़कों में शुमार
किया जाता है. ये रोड पहाड़ी पर बना हुआ है जो कश्मीर से लद्दाख के बीच
रास्ते में पड़ता है. इस सड़क पर धूल भरी तेज हवाएं चलती हैं. जिसके कारण
ड्राइव करना बेहद खतरनाक हो जाता है. बर्फबारी
के दौरान रास्ते बंद होने का खतरा भी बना रहता है. बावजूद इसके इस सड़क से
लगातार लोगों का काफिला गुजरता रहता है. क्योंकि यह सड़क ही लद्दाख के
लोगों को बाकी जगहों से जोड़ने का काम करती है. 3,528 ऊंची पहाड़ी पर बनी
इस सड़क की लंबाई लगभग 9 किलोमीटर है.

10
/
14
लॉस कैराकॉल्स पास, चिली-ये रोड दुनिया के 10 सबसे खतरनार
रोड में शुमार किया जाता है. ये रोड अर्जेटिना के Uspallata और चील के
Andes के बीच में है. ज्यादातर ये रोड बर्फ की चादर से ढका रहता है. इस रोड
की ऊंचाई लगभग 10,500 फीट की है. इस रोड का रास्ता एकदम खड़ा और संकरा है
जो इसको बेहद खतरनाक बना देता है. सुरक्षा के लिए किसी तरह की कोई रेलिंग
नहीं है. इस रोड पर ड्राइव करने के लिए बेहद धैर्य की जरूरत पड़ती है.
लेकिन ये रोड जितना खतरनाक है इसके नजारे उतने ही खूबसूरत और दिलकश हैं.

11
/
14
स्टेलवियोपास, इटली-इटली का स्टेलवियो पास रोड
यूरोप के सबसे ऊंचे पहाड़ी रोड में से एक है. ये रोड समुद्र से लगभग 9,045
फीट की उंचाई पर बनी हुई है. ये रोड दिखने में जितनी खतरनाक है, असल में इस
रोड पर ड्राइव करना इससे भी ज्यादा खतरनाक है. हर दो मीटर के बाद इस रोड
की ऊंचाई बढ़ती चली जाती है. इस रोड पर तेज रफ्तार में ड्राइव करना बेहद
जोखिम भरा हो सकता है. क्योंकि थोड़ी-थोड़ी दूरी पर काफी पतला है. इस रोड
का रास्ता जिक-जैक जैसा है. जिसके कारण इस पर कई गंभीर एक्सीडेंट होते हैं.

12
/
14
गुओलियांग सुरंग, चीन ये रोड चाइना के ताइहंग
पहाड़ों पर स्थित है. चाइना का ये रोड खतरनाक होने के साथ बेहद डरावना भी
है. गुलिंग चाइना के ताइहंग पहाड़ों पर स्थित एक गांव है. ये गांव पहाड़ की
सबसे ऊंची चोटी पर बना हुआ है. इस गांव में जाने का केवल एक ही रास्ता है.

13
/
14
ये रोड खड़ी चट्टानों के बीच पहाड़ों में गुफाओं से होकर गुजरता है. बता
दें, साल 1972 में चाइना की सरकार ने वहां रहने वाले कुछ चुनिंदा 300
लोगों के लिए रोड बनाने से इंकार कर दिया था. उस समय गांव के लोगों ने खुद
से पहाड़ों के बीच सुरंग बनाकर बाहर जाने का ये रास्ता बनाया था. क्योंकि
गांव में बसे लोगों के लिए बाहरी दुनिया से जुड़ने का वो ही एक रास्ता हो
सकता था.

14
/
14
द कॉस्ट रोड, क्रोशिया-इस देश में सालभर में करीबन
11,650 रोड एक्सीडेंट होते हैं. एक्सीडेंट की मुख्य वजह यहां का ट्रैफिक
है. इस रोड पर काफी भीड़-भाड़ रहती है और गाड़ियों की रफ्तार की वजह से
सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं. ये रोड ब्लाइंड कोर्नर के नाम से भी जाना
जाता है क्योंकि इसके मोड़ नुकीले हैं और दूर से दिखाई नहीं देते हैं. साथ
ही यहां सेफ्टी बैरियर्स की बहुत कमी है.
0 comments:
Post a Comment