Sunday, July 29, 2018

अनिल कपूर ने कहा- पैसों के लिए किया रेस 3 में काम

एक इंटरव्यू में अनिल कपूर ने रेस 3 में काम करने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं.
अनिल कपूर अनिल कपूर

नई दिल्ली, 29 जुलाई 2018, अपडेटेड 22:17 IST

अनिल कपूर आजकल आनेवाली फिल्म फन्ने खां के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं. कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म रेस 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अनिल ने सलमान के साथ इस फिल्म में काम किया था. एक इंटरव्यू में अनिल ने रेस 3 में काम करने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं.
डेक्कन क्रॉनिकल को दिए गए इंटरव्यू में अनिल कपूर से पूछा गया कि वो रेस 3 का हिस्सा क्यों थे. इसपर अनिल ने हंसते हुए कहा- ''पैसों के लिए. जब भी मैं कोई फिल्म साइन करता हूं तो पैसों के बारे में सोचता हूं. अभिनय मेरा प्रोफेशन है. इसी से मेरे रोज के रोटी-पानी का बंदोबस्त होता है.''
कभी बैकग्राउंड डांसर थे अनिल कपूर, 15 पाउंड थी पहली कमाई
''अगर मैं ज्यादा पैसे कमाने के तरफ ध्यान नहीं दूंगा तो मेरा गुजारा कैसे चलेगा. मेरी बीवी मेरा घर में आना-जाना बंद कर देगी. इसलिए मेरे लिए ये बहुत जरूरी है.'' बता दें कि अनिल कपूर ही एकलौते ऐसे शख्स रहे हैं जिन्होंने रेस सीरीज के तीनों भागों में काम किया है.
शम्मी के गाने 'बदन पे सितारे लपेटे हुए' का रीमेक करेंगे अनिल कपूर
फन्ने खां की बात करें तो इसमें अनिल कपूर ने एक टैक्सी ड्राइवर का रोल प्ले किया है. फिल्म में वो अपनी बेटी के सिंगर बनने का सपना पूरा करते नजर आएंगे. इसके अलावा वो फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का भी हिस्सा होंगे. इस फिल्म में भी उनके साथ राजकुमार राव होंगे. साथ ही पहली बार वो अपनी बेटी सोनम कपूर के साथ भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे
Share:

खतरों के खिलाड़ी से खत्म हुआ इस टीवी एक्ट्रेस का सफर?

अर्जेनटीना में रोहित शेट्टी की देखरेख में खतरों के खिलाड़ी की टीम खतरनाक स्टंट कर रही है.
अविका गोर अविका गोर
aajtak.in [Edited By: पुनीत उपाध्याय]
नई दिल्ली, 29 जुलाई 2018, अपडेटेड 21:25 IST

बालिका वधु फेम अविका गौर खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 का हिस्सा हैं. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वो शो से बाहर हो चुकी हैं. खतरों के खिलाड़ी की टीम इस समय अर्जेंटीना गई हुई है. यहां पर रोहित शेट्टी की देखरेख में टीम खतरनाक स्टंट कर रही है.
हालांकि अविका के बाहर होने के पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं पर क्रिकेटर श्रीसंत की इंस्टाग्राम फोटो से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं. फोटो में वो अविका के साथ हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- अविका को एक इंसान के रूप में जानकर अच्छा लगा. टीम को अभी अर्जेंटीना में एक महीना और बिताना है.
जैन इमाम और विकास गुप्ता ने पहले ही खुद को जख्मीं कर लिया है. लेकिन गनीमत है कि कुछ भी सीरियस नहीं है. शमिता शेट्टी ने बाद में गैंग ज्वाइन की है. उन्होंने बीमार होने के कारण स्टंट नहीं किया. बता दें कि एक खिलाड़ी एक हसीना के बाद श्रीसंत का ये कलर्स के साथ दूसरा रियलटी शो है.
'खतरों के खिलाड़ी' में खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे ये सेलेब्स
वहीं अविका की बात करें तो ये उनका पहला बड़ा रियलटी शो है. इससे पहले वो लाडो-वीरपुर की मर्दानी में भी काम कर चुकी हैं. ये शो 6 महीने के अंदर ही बंद कर दिया गया. अविका टीवी सीरियल बालिका वधु में छोटी आनंदी का किरदार निबा कर पॉपुलर हुई थीं.
Share:

अपनी पहली हिंदी फिल्म में इस एक्टर ने प्ले किया था भगत सिंह का रोल

बॉलीवुड में रोमांटिक, कॉमेडी, विलेन कई तरह का किरदार अदा करने वाले सोनू सूद के बारे में बता रहे हैं कुछ खास बातें.
सोनू सूद सोनू सूद
नई दिल्ली, 30 जुलाई 2018, अपडेटेड 07:31 IST

सोनू सूद ऐसे कलाकार हैं जो बॉलीवुड, कॉलीवुड और टॉलीवुड तीनों में काम कर चुके हैं. सोनू ने कई सारे एक्शन रोल किए हैं. अपनी काबिलियत के चलते उन्हें लगातार काम मिलता रहता है. बॉलीवुड में रोमांटिक, कॉमेडी, विलेन कई तरह का किरदार अदा करने वाले सोनू सूद के बारे में बता रहे हैं कुछ खास बातें:
1. सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 में पंजाब के मोंगा जिले में हुआ था. जन्म के बाद उनकी पढ़ाई लिखाई नागपुर में हुई थी. सोनू ने इंजीनियरिंग भी की है.
2. इंजीनियर बनने के बाद सोनू ने मॉडलिंग की शुरुआत की और मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में प्रतियोगी रहे.
3. सोनू ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1999 की तमिल फिल्म 'कल्लाझागर' से की थी.
कौन है सोनू के टीटू...के कार्तिक आर्यन की ये खूबसूरत गर्लफ्रेंड?
4. साउथ में फिल्में करते हुए सोनू ने अपनी पहली हिंदी फिल्म 2002 में 'शहीद ए आजम' की थी, जिसमें वो भगत सिंह के किरदार में नजर आए थे.
5. सोनू ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और पंजाबी भाषाओं में भी फिल्में की हैं.
6. सोनू सूद को 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दबंग' में नेगेटिव रोल के लिए उस साल का आईफा अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में सोनू ने सलमान खान के अपोजिट विलेन का किरदार निभाया था.
7. सोनू ने फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में अहम किरदार निभाए.
8. सोनू ने सुष्मिता सेन के साथ टीवी कॉमेडी शो में जज की भूमिका भी निभाई है. 
'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में इस एक्टर ने खुद किए हैं सारे स्टंट
9- सोनू ने साल 1996 में सोनाली से शादी की थी. सोनाली हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन सोनू के साथ वो कुछ इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं.
10- सोनू और सोनाली के दो बेटे ईशांत और अयान सूद भी हैं.
11- फिल्म 'दबंग' में उन्होंने छेदी सिंह का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.
12- सोनू, युवा, आशिक बनाया आपने, जोधा अकबर, रमैया वस्तावैया, हैप्पी न्यू ईयर, गब्बर इस बैक में नजर आ चुके हैं.
13- सोनू फिल्म मणिकर्णिका में एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
Share:

वहशी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की पुलिस ने अदालत के आदेश पर शनिवार को एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी ही नाबालिग बेटी से बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी पिता ने इस वारदात को 15 जून को अंजाम दिया था.
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की घटना उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की घटना
लखनऊ, 29 जुलाई 2018, अपडेटेड 22:03 IST

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की पुलिस ने अदालत के आदेश पर शनिवार को एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी ही नाबालिग बेटी से बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी पिता ने इस वारदात को 15 जून को अंजाम दिया था. लेकिन थाने में सीधे केस दर्ज नहीं होने पर पीड़िता की मां ने अदालत का दरवाजा खटखटाया.
चित्रकूट जिले के सदर कोतवाली कर्वी के निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि यह घटना 15 जून की है. 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के पिता ने उसके कमरे में ही उसके साथ रेप किया था. चीख-पुकार सुनकर लड़की की मां कमरे में गई तो पिता जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया. इसके बाद मां ने पुलिस को सूचित किया था.
उन्होंने बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) ने सीआरपीसी की धारा-156 (3) के तहत शनिवार को पिता के खिलाफ बेटी से रेप करने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है. इस वारदात के बाद से आरोपी पिता फरार चल रहा है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
नाबालिग से रेप के आरोप में 8 गिरफ्तार
दिल्ली में एक किशोरी को भगाने और उसके बाद उसके साथ रेप करने और उसे कैद कर के रखने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में पीड़िता का ब्वॉयफ्रेंड भी शामिल है. आरोपी ब्वॉयफ्रेंड ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता को अगवा किया था. इसके बाद उससे जिस्मफरोशी कराई थी.
पुलिस ने कहा कि आरोपी अभिषेक (18), रवि (32), रिंकी (30), रोहित (22), मुकेश (25), इंतजार (33), हीना (27) और अशोक गोयल (38) को दिल्ली, गुरुग्राम और गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. इन सभी ने किशोरी के साथ रेप किया, उसे विभिन्न स्थानों पर कैद करके रखा. इसके बाद में उसे एक स्पा मालिक को बेच दिया.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेंद्र सिंह सागर ने कहा कि 16 साल की किशोरी अपने मित्र अभिषेक के साथ 30 जून को पश्चिम दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके से भाग गई थी. अभिषेक उसे लेकर हरिद्वार गया, जहां उसने उसके साथ रेप किया. दोनों चार दिन बाद दिल्ली लौटे और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रुके हुए थे, जहां उनकी मुलाकात रवि से हुई.
रवि ने अभिषेक को नौकरी दिलाने में मदद करने का वादा किया और दोनों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित अपने घर में पनाह दी. रवि अगले दिन अभिषेक को गुरुग्राम छोड़ा और वापस घर आकर किशोरी के साथ रेप किया. उस समय रवि की लिव-इन पार्टनर रिंकी घर पर नहीं थी. इसके उन लोगों ने पीड़िता को बेंच दिया था.
Share:

पत्नी ने लगा ली फांसी, पति बनाता रहा लाइव वीडियो

दहेज की मांग से आजिज आकर मथुरा में एक विवाहिता ने फांसी लगा ली. महिला का पति इस पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो बनाता रहा.
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
नई दिल्ली, 30 जुलाई 2018, अपडेटेड 08:23 IST

ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ना से आजिज आकर मथुरा में एक विवाहिता ने फांसी लगा ली. फांसी लगाने के दौरान विवाहिता का पति उसे रोकने की बजाए वीडियो बनाता रहा.
पुलिस के अनुसार थाना हाईवे क्षेत्र की बुद्ध विहार कॉलोनी में गुरुवार रात विवाहिता ने फांसी लगाई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व युवती के परिजन रात में ही उसके घर पहुंच गए थे. पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एवं गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसके पति राजकपूर व सास विमला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक दो दिन बाद शनिवार की शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुए 12 मिनट 14 सेकेंड के एक वीडियो ने रोंगटे खड़े कर दिए. इस वीडियो में विवाहिता फांसी का फंदा लगाते दिख रही है, जबकि उसका पति उसे रोकने की बजाए उसे उकसा रहा था. पति इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाता रहा जबकि सास व ननद दरवाजे के बाहर खड़ी होकर उसे खुदकुशी न करने की कसम दिला रही थीं.
इस मामले में पुलिस का भी मानना है कि उक्त वीडियो किसी बाहर के व्यक्ति ने नहीं, स्वयं परिजनों ने बनाया है. उसमें सास व ननद की आवाज दर्ज है जो केवल मुंह-जुबानी कोशिशें करतीं लग रही हैं और पति बेपरवाही से वीडियो क्लिप बनाते हुए उसे और उकसा रहा है.
एसपी सिटी श्रवण कुमार ने बताया कि वीडियो आने के बाद पुलिस ने इस मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है क्योंकि वीडियो से प्रथमदृष्टया यह तो सीधे तौर पर सिद्ध हो रहा है कि विवाहिता के ससुराली उसको बचाने में नहीं, बल्कि मर जाने देने में ज्यादा खुश थे.’’
उन्होंने बताया, ‘‘परिजनों के अनुसार प्रेमनगर निवासी गीता की राजकपूर से 22 अप्रैल 2015 को शादी हुई थी. कुछ दिनों के बाद से ही उसके ससुरालीजन कार की मांग को लेकर उसका रोजाना उत्पीड़न करने लगे थे. अक्सर उसे कम दहेज लाने का ताना देते थे और कई बार तो मारते-पीटते भी थे.’’ 

Share:

यूपी: कहासुनी में रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, वारदात CCTV में कैद

सुल्तानपुर में मामूली बात पर तीन युवकों ने रेस्टोरेंट मालिक को गोली मार दी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिससे आरोपियों की पहचान हो गई.
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
सुल्तानपुर, 30 जुलाई 2018, अपडेटेड 07:49 IST

रविवार देर शाम सुल्तानपुर जिले में तीन अपराधियों ने मामूली विवाद में एक रेस्टोरेंट में सरेआम उसके मालिक को गोली मार दी. ये घटना उस वक़्त हुई जब रेस्टोरेंट मालिक अपने काउंटर पर बैठा था और पूरा होटल खचाखच भरा था. तभी एक अपराधी ने अपनी पिस्टल से उसके मालिक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. उसके बाद बेख़ौफ़ होकर ये अपराधी अपनी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में व्यवसायी को गोली मारने की खबर आग की तरह फ़ैल गई और लोग सड़कों पर उतर आए.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इस घटना की जांच शुरू की तो गोली मारने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद मिली, जिससे तीनों अपराधियों की शिनाख्त हो गई. घायल व्यवसायी की नाजुक हालत देख स्थानीय डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफेर कर दिया है. फिलहाल घायल व्यवसायी अब लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं. उनकी हालत खतरे से बाहर है.
सुल्तानपुर जिले का सबसे व्यस्तम इलाका है बस स्टेशन, जहां अवंतिका नाम का एक रेस्टोरेंट है. रविवार शाम चार बजे जब कैश काउंटर पर इसके मालिक आलोक आर्या बैठे थे, तभी वेटर से तीन लोग सामान के लेन-देन को लेकर झगड़ पड़े. बात ज्यादा बढ़ती देख आलोक आर्या ने इन लोगो को समझाने की कोशिश की, लेकिन ये नहीं माने. किसी तरह मामले को शांत किया गया, लेकिन बात उन चार लोगों को इतनी नागवार गुजारी कि उन्होंने रात नौ बजे दोबारा इस रेस्टोरेंट में आकर अपनी पिस्टल से आलोक आर्या के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोली लगते ही आलोक आर्या नीचे गिर पड़े तो उस अपराधी ने फिर से पिस्टल निकाल कर उन पर गोली चला दी. गोली चलने की दहशत में इसे रेस्टोरेंट में दहशत फ़ैल गई. खुद आलोक आर्य गोली लगने के बाद चलकर रेस्टोरेंट के दरवाज़े तक आए, लेकिन वहीं गिर पड़े. उन्हें लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी नाजुक हालत देख उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया.
सुल्तानपुर के डीएम-विवेक कुमार ने कहा कि करीब साढ़े चार बजे दिन में तीन लड़के अवंतिका रेस्टोरेंट में खाना खाने आये थे. यहां के स्टाफ से बहस हुई. उसके बाद आलोक आर्या ने समझाने का प्रयास किया. इस पर तीनों चले गए. फिर नौ बजकर छब्बीस मिनट पर वे वापस आए और उनको गोली मार दी.
इस घटना की सूचना पाते ही इलाके में गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ो लोग सड़कों पर उतर आये. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जाकर देखा तो उन्हें सीसीटीवी में पूरी घटना मिल गई.
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर अमित वर्मा ने कहा कि न तो ये रंगदारी का मामला था, और न ही रंजिश का. सीसीटीवी फुटेज में देखने से लग रहा कि आरोपी नशे में थे.
Share:

पीएम मोदी ने किया देश के पहले मोबाइल ओपन एक्सचेंज का शिलान्यास

योगी सरकार ने इस साल वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के साथ मॉक्स टेक जोन को विकसित करने के लिये करारनामा (एमओयू) किया था. इससे सूबे में मोबाइल फोन तथा उससे सम्बन्धित क्षेत्रों के विकास की राह खुलेगी.
शिलान्यास करते पीएम मोदी (फोटो-PTI) शिलान्यास करते पीएम मोदी (फोटो-PTI)

More Info Click Here
Share:

ट्राई चेयरमैन के आधार में सेंध, हैकर ने खाते में जमा किया 1 रुपया!

ट्राई चेयरमैन के आधार नंबर के जरिए एक हैकर ने उनके बैंक खाते में एक रुपया जमा करने का दावा किया है. हैकर का दावा है कि ट्राई चेयरमैन के आधार में सेंध लगाते हुए जरूरी सूचनाएं जान ली हैं, जिसके जरिए उसके उनके खाते में एक रुपया जमा किया है.
ट्राई चेयरमैन आरएस शर्मा ट्राई चेयरमैन आरएस शर्मा
More Info Click Here
Share:

Race of Mass Shooters Influences How the Media Covers Their Crimes, Study Shows


More Info Click Here
Share:

Local CRPF Jawan Shot Dead at His Home in Pulwama, Srinagar

 
More Info Click Here
Share:

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support