Sunday, July 29, 2018

अपनी पहली हिंदी फिल्म में इस एक्टर ने प्ले किया था भगत सिंह का रोल

बॉलीवुड में रोमांटिक, कॉमेडी, विलेन कई तरह का किरदार अदा करने वाले सोनू सूद के बारे में बता रहे हैं कुछ खास बातें.
सोनू सूद सोनू सूद
नई दिल्ली, 30 जुलाई 2018, अपडेटेड 07:31 IST

सोनू सूद ऐसे कलाकार हैं जो बॉलीवुड, कॉलीवुड और टॉलीवुड तीनों में काम कर चुके हैं. सोनू ने कई सारे एक्शन रोल किए हैं. अपनी काबिलियत के चलते उन्हें लगातार काम मिलता रहता है. बॉलीवुड में रोमांटिक, कॉमेडी, विलेन कई तरह का किरदार अदा करने वाले सोनू सूद के बारे में बता रहे हैं कुछ खास बातें:
1. सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 में पंजाब के मोंगा जिले में हुआ था. जन्म के बाद उनकी पढ़ाई लिखाई नागपुर में हुई थी. सोनू ने इंजीनियरिंग भी की है.
2. इंजीनियर बनने के बाद सोनू ने मॉडलिंग की शुरुआत की और मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में प्रतियोगी रहे.
3. सोनू ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1999 की तमिल फिल्म 'कल्लाझागर' से की थी.
कौन है सोनू के टीटू...के कार्तिक आर्यन की ये खूबसूरत गर्लफ्रेंड?
4. साउथ में फिल्में करते हुए सोनू ने अपनी पहली हिंदी फिल्म 2002 में 'शहीद ए आजम' की थी, जिसमें वो भगत सिंह के किरदार में नजर आए थे.
5. सोनू ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और पंजाबी भाषाओं में भी फिल्में की हैं.
6. सोनू सूद को 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दबंग' में नेगेटिव रोल के लिए उस साल का आईफा अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में सोनू ने सलमान खान के अपोजिट विलेन का किरदार निभाया था.
7. सोनू ने फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में अहम किरदार निभाए.
8. सोनू ने सुष्मिता सेन के साथ टीवी कॉमेडी शो में जज की भूमिका भी निभाई है. 
'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में इस एक्टर ने खुद किए हैं सारे स्टंट
9- सोनू ने साल 1996 में सोनाली से शादी की थी. सोनाली हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन सोनू के साथ वो कुछ इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं.
10- सोनू और सोनाली के दो बेटे ईशांत और अयान सूद भी हैं.
11- फिल्म 'दबंग' में उन्होंने छेदी सिंह का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.
12- सोनू, युवा, आशिक बनाया आपने, जोधा अकबर, रमैया वस्तावैया, हैप्पी न्यू ईयर, गब्बर इस बैक में नजर आ चुके हैं.
13- सोनू फिल्म मणिकर्णिका में एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support