Sunday, August 5, 2018

चर्चा में रहा बिग बॉस फेम सारा का बाथटब Video, फिर दी ये सफाई



  • चर्चा में रहा बिग बॉस फेम सारा का बाथटब Video, फिर दी ये सफाई
    1 / 7
    सारा खान टीवी की दुनिया का जाना पहचाना नाम हैं. सारा का जन्म 6 अगस्त, 1989 को हुआ था. सारा 2007 में मिस भोपाल रह चुकी हैं. सारा ने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल सपना बाबुल का...विदाई से अपने करियर की शुरुआत की.
  • चर्चा में रहा बिग बॉस फेम सारा का बाथटब Video, फिर दी ये सफाई
    2 / 7
    सारा ससुराल सिमर का, भाग्यलक्ष्मी, संतोषी मां और शक्ति अस्तित्व सिमर का में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो जरा नच के दिखा, नच बलिये, कॉमेडी क्लासेस और 10 का दम में नजर आ चुकी हैं. वो बिग बॉस सीजन 4 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.
  • चर्चा में रहा बिग बॉस फेम सारा का बाथटब Video, फिर दी ये सफाई
    3 / 7
    हाल ही में टीवी एक्ट्रेस सारा खान का इंस्टाग्राम पर गलती से उनकी बहन आयरा ने बाथटब वीडियो शेयर कर दिया था. जिसे बाद में डिलीट कर दिया. सारा ने इसे गलती बताया.
  • चर्चा में रहा बिग बॉस फेम सारा का बाथटब Video, फिर दी ये सफाई
    4 / 7
    सारा का कहना है कि उन्होंने ऐसा पब्ल‍िसिटी के लिए कतई नहीं किया. वे सस्ती लोकप्रियता नहीं चाहतीं. सारा ने इस वीडियो को जस्टिफाई करते हुए इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स से कहा, "मेरी बहन ने जिस समय ये वीडियो बनाया, उस वक्त वे नशे में थी. उसने वीडियो तत्काल डिलीट कर दिया था."
  • चर्चा में रहा बिग बॉस फेम सारा का बाथटब Video, फिर दी ये सफाई
    5 / 7
    सारा ने आगे कहा, "मेरी बहन ने ये वीडियो सिर्फ फन के लिए बनाया था. लेकिन पता नहीं था ये सब हो जाएगा. अब  दुनिया काफी तेज हो चुकी है, कभी-कभी टेक्नोलॉजी का फास्ट होना, नुकसानदेह हो जाता है."
  • चर्चा में रहा बिग बॉस फेम सारा का बाथटब Video, फिर दी ये सफाई
    6 / 7
    यही नहीं इस वीडियो को डिलीट करने के तुरंत बाद सारा की बहन आयरा ने अपनी बाथटब में क्लि‍क की गई एक तस्वीर शेयर कर दी. शायद ऐसा उन्होंने इसलिए भी किया ताकि फैन्स को लगे कि वीडियो में सारा नहीं वह खुद हैं.
  • चर्चा में रहा बिग बॉस फेम सारा का बाथटब Video, फिर दी ये सफाई
    7 / 7
    साल 2010 में सारा बिग बॉस कंटेस्टेंट अली मर्चेंट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रही थीं.
  • Share:

    0 comments:

    Post a Comment

    Side

    Popunder

    Blog Archive

    ok

    Definition List

    Unordered List

    Support