अरविंद
केजरीवाल जंतर-मतर पर मुजफ्फरपुर कांड के विरोध में हुए विरोध प्रदर्शन
में पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलने के लिए कांग्रेस के
नेतृत्व वाले यूपीए के शासनकाल का भी हवाला दिया.

aajtak.in [Edited By: राम कृष्ण]
नई दिल्ली, 04 अगस्त 2018, अपडेटेड 05 अगस्त 2018 07:33 IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल ने मुजफ्फरपुर कांड के दोषियों को तीन महीने के अंदर फांसी
देने और उनको बचाने वाले बड़े-बड़े नेताओं को सजा देने की मांग की है.
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को
मुजफ्फरपुर के बालिका गृह यौन शोषण कांड के खिलाफ प्रदर्शन करने और कैंडल
मार्च निकालने जंतर-मंतर पर पहुंचे थे. तेजस्वी के विरोध प्रदर्शन का
समर्थन करने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे.
इस दौरान तेजस्वी के मंच से केजरीवाल ने जहां एक ओर
नीतीश सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला, तो दूसरी ओर कांग्रेस को भी
लपेटा. उन्होंने कहा कि यही जंतर-मंतर है. एक निर्भया के साथ गलत काम हुआ
था तो यहां पर प्रदर्शन हुआ था और यूपीए का सिंहासन हिल गया था. लेकिन
मुजफ्फरपुर में तो 40 निर्भयाओं के साथ बलात्कार हुआ है. बीजेपी और जेडीयू
को चेताते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर सत्ता में बैठे लोग होश में नहीं आए,
तो जनता उन्हें 40 बार सत्ता से उखाड़ फेंकेगी.
हालांकि जब जंतर-मंतर पर तेजस्वी यादव के मंच से
केजरीवाल बोल रहे थे, तब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वहां मौजूद नहीं थे.
केजरीवाल भाषण देने के बाद वहां से फौरन चले गए और कैंडल मार्च में शामिल
नहीं हुए. हाल ही में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल कर्नाटक में जेडी(एस)
के सीएम एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर एक ही मंच पर
थे.
आपको बताते चलें कि कांग्रेस जहां विपक्षी दलों को लेकर
केंद्र और दूसरे राज्यों में महागठबंधन को शक्ल देने की कोशिश कर रही है,
वहां कांग्रेस की दिल्ली इकाई राज्य में आम आदमी पार्टी से गठजोड़ के पक्ष
में नहीं है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन अक्सर अरविंद केजरीवाल के
खिलाफ जुबानी हमले करते रहते हैं, लेकिन राहुल अक्सर इन मामलों पर बोलने से
बचते हैं. दूसरी ओर, केजरीवाल कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर हमले कर
राजनीति में आए थे, लेकिन अब वह भी केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पर ही
हमलावर दिखते हैं. हालांकि, उन्होंने शनिवार को मुजफ्फरपुर कांड पर बीजेपी
पर हमला करने के बहाने यूपीए के शासनकाल और उसके सत्ता गंवाने का भी जिक्र
कर दिया.
इसके बाद राहुल गांधी जंतर मंतर पहुंचे और तेजस्वी के मंच से मुजफ्फरपुर कांड की कड़ी निंदा
की. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम मुजफ्फपुर कांड की पीड़ित सिर्फ 40
बच्चियों के लिए ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की हर महिला और बच्ची के लिए
यहां आए हैं. हम यहां बताने आए हैं कि हम देश की सभी बच्चियों और महिलाओं
के साथ खड़े हैं. आज देश में अजीब सा माहौल बन गया है. कमजोर लोगों,
महिलाओं, मजदूरों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर खुलेआम हमले हो रहे हैं.
इन्हें धमकाया जा रहा है. इन्हें कुचला जा रहा है.
राहुल गांधी ने कहा कि अगर मुजफ्फपुर कांड पर सीएम नीतीश कुमार
को शर्म आ रही है, तो उनको जल्द से जल्द मामले के दोषियों के खिलाफ
कार्रवाई करनी चाहिए. इस दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर सीधा
वार किया.
उन्होंने कहा कि एक तरफ आरएसएस व बीजेपी की सोच और
दूसरी तरफ पूरे हिंदुस्तान की सोच है. पूरा देश आरएसएस और बीजेपी की सोच के
खिलाफ खड़ा है. हिंदुस्तान कह रहा है कि जो पिछले चार सालों में हुआ, वो
अच्छा नहीं लगा. राहुल गांधी मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ निकाले गए कैंडल
मार्च में भी शामिल रहे.
बता दें कि मुजफ्फरपुर में बालिका गृह यौन शोषण कांड मामले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला.
इस दौरान तेजस्वी के समर्थन में उनकी बहन मीसा भारती,
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, जेडीयू से
अलग हुए शरद यादव, सीपीआई नेता डी राजा, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, आम
आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह समेत अन्य नेता और छात्र नेता भी
जंतर-मंतर पहुंचे.
0 comments:
Post a Comment