Saturday, August 18, 2018

नोएडा: बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिग की हत्या

कपिल की गली में रहने वाले प्रकाश नाम के एक युवक ने उसकी बहन से छेड़छाड़ की थी, जिसका कपिल ने विरोध किया तो दोनों में कहासुनी हो गई और बात ज्यादा बढ़ गई.
17 वर्षीय कपिल के पेट में चाकू मारकर की गई हत्या 17 वर्षीय कपिल के पेट में चाकू मारकर की गई हत्या

19 अगस्त 2018, अपडेटेड 05:02 IST

नोएडा  थाना फेस-3 क्षेत्र के मामूरा गांव में उस समय भगदड़ मच गई जब एक युवक ने 17 वर्षीय युवक के पेट में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. मारे गए शख्स का नाम कपिल बताया जा रहा है. दरअसल बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर गली का ही दबंग अपने साथियों को लेकर आया और कपिल के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी. आनन-फानन में कपिल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल कपिल की गली में रहने वाले प्रकाश नाम के एक युवक ने उसकी बहन से छेड़छाड़ की थी, जिसका कपिल ने विरोध किया तो दोनों में कहासुनी हो गई और बात ज्यादा बढ़ गई. प्रकाश कुछ लड़कों को लेकर कपिल के घर पंहुच गया और घर पर मौजूद उसके भाई बहन की गर्दन पर चाकू रखकर कपिल के बारे में पूछा कि तभा बाहर शोर सुनकर दूसरे कमरे में मौजूद कपिल जब बाहर तो आरोपी उसे चाकू मारकर फरार हो गए.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले की शुरुआती जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support